अभिनेत्री नगमा से कांग्रेसी विधायक ने कान में क्या कहा?

Webdunia
FILE
मेरठ। कांग्रेस के टिकट पर मेरठ से चुनाव लड़ रही अभिनेत्री से राजनेता बनीं नगमा के साथ एक कांग्रेसी विधायक ने प्रचार के दौरान बदसलूकी की, जिसके चलते नगमा ने खुद को असहज और शर्मिदाभरा महसूस किया।

शनिवार को नगमा अपने समर्थकों के साथ पर्चा दाखिल करने आई थी। नगमा को मेरठ से कांग्रेस ने पहली बार प्रत्याशी बनाया है।

टीवी चैनलो ं की खबर अनुसार हापुड़ में रविवार को चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस के स्‍थानीय विधायक गजराज सिंह ने नगमा के साथ बदसलूकी कर दी।

बताया जाता है कि नगमा पुलिस और समर्थकों से घिरी भीड़ के बीच से आगे बढ़ रही थीं, उसी दौरान कांग्रेस विधायक गजराज सिंह नगमा की ओर हाथ बढ़ाते हुए देखे गए। नगमा ने तुरंत गजराज सिंह के हाथ को झटक दिया। चुनाव प्रचार के दौरान चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा स्थल के पास स्‍थानीय विधायक की ओर से नगमा के कान में कुछ कहना और फिर नगमा द्वारा विधायक का हाथ झटक देने के मामले की पूरे शहर में चर्चा होने लगी।

नगमा जब गाड़ी से उतरकर चौधरी चरण की सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के लिए बढ़ी तो उसी दौरान विधायक गजराज सिंह ने नगमा के मुंह पर हाथ लगाकर कान में कुछ कहा। तभी अचानक नगमा ने गजराज सिंह का हाथ झटक दिया।

बाद में क्या कहा नगम और विधायक ने, अगले पन्ने पर..


हालांकि बाद में नगमा से इस मामले को ज्यादा तूल न देते हुए छेड़छाड़ की घटना से इनकार कर दिया।

लेकिन जब नगमा से कांग्रेस विधायक की इस हरकत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने छेड़छाड़ की बात से इनकार कर दिया। वहीं इस बारे में जब कांग्रेस विधायक गजराज सिंह से पूछा गया तो उन्होंने आरोपों को निराधार बताया।

इस बारे में विधायक गजराज सिंह का कहना है कि नगमा उनकी बेटी जैसी हैं। उनका कहना है कि वह नगमा को कान में यह बता रहे थे कि चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर उन्हें किसी और से माल्यार्पण न करा कर खुद करना चाहिए। उनका कहना है कि लोगों ने पता नहीं इसका कैसे गलत अर्थ निकाल लिया। वह इस बात से आहत भी नजर आए और कहा कि आज तक उनके चरित्र पर कभी किसी ने कोई उंगली नहीं उठाई है। वहीं, कांग्रेस की प्रत्याशी नगमा का कहना है कि गजराज सिंह उनकी पार्टी के सम्मानित विधायक हैं। जिस दौरान वे मेरे कान में बात कर रहे थे, उस समय मैंने उनका हाथ दूसरे कान के पास से हटाया था। हो सकता है कि इससे कुछ लोगों को कोई गलतफहमी हो गई हो और उन्होंने मामलों को तूल देने की कोशिश की हो। (एजेंसी)
Show comments

UP : आगरा में जूता कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, 30 करोड़ बरामद

Swati Maliwal Case : स्वाति मालीवाल बोली- एक गुंडे के दबाव में झुकी AAP, अब मेरे चरित्र पर सवाल उठा रही है

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्‍या, फांसी पर लटका मिला एक अन्‍य शव

कोर्ट ने क्यों खारिज की विभव कुमार की जमानत याचिका, बताया कारण

अमेठी में इस बार आसान नहीं है केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की राह

UP : आगरा में जूता कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, 30 करोड़ बरामद

Swati Maliwal Case : स्वाति मालीवाल बोली- एक गुंडे के दबाव में झुकी AAP, अब मेरे चरित्र पर सवाल उठा रही है

जर्मन मीडिया को भारतीय मुसलमान प्रिय हैं, जर्मन मुसलमान अप्रिय

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्‍या, फांसी पर लटका मिला एक अन्‍य शव

Lok Sabha Elections 2024 : दिल्ली की जनसभा में क्यों भावुक हो गए PM मोदी, देश की 140 करोड़ जनता को बताया अपना वारिस