कालेधन मुद्दे पर मोदी, रामदेव पर निशाना

Webdunia
शुक्रवार, 18 अप्रैल 2014 (19:02 IST)
FILE
नई दिल्ली। नरेन्द्र मोदी पर हमला करते हुए उमा भारती की तीन साल पुरानी एक सीडी जारी करने के बाद कांग्रेस ने शुक्रवार को कालाधन के खिलाफ भाजपा के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अभियान पर सवाल खड़े करने के लिए बाबा रामदेव से जुड़ी एक वीडियो क्लीप का सहारा लिया।

कांग्रेस नेता और केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने यहां कहा कि कालाधन पैदा होने के तीन प्रमुख स्रोत हैं- भूमि, खनिज और शराब। गुजरात में खनिज नहीं है लेकिन वहां शराब का कमाल का धंधा चल रहा है।

राज्य में अवैध शराब की वजह से हर साल 3 हजार करोड़ रुपए के उत्पाद शुल्क का नुकसान हो रहा है। अगर आप 10 प्रतिशत की दर से उत्पाद कर को जोड़ें तो गुजरात में अवैध शराब का व्यापार 30 हजार करोड़ रुपए का है।

उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री से सवाल किया कि क्या वह गुजरात में कालेधन के पैदा होने की जांच के लिए फास्टट्रैक कोर्ट गठित करेंगे? उन्होंने नरेन्द्र मोदी के उस भाषण का भी हवाला दिया कि धन काला नहीं होता, सोच काली होती है।

उन्होंने कहा कि मैं नरेन्द्र मोदी से पूछना चाहता हूं किसकी काली सोच है। सिब्बल ने गुजरात में अदानी समूह को कौड़ियों के दाम भूमि आवंटित किए जाने का भी मुद्दा उठाया।

उन्होंने एक पत्रिका का हवाला देते हुए कहा कि अदानी समूह को गुजरात के कच्छ जिले में मुंद्रा बंदरगाह और विशेष आर्थिक जोन में एक रुपए से लेकर 32 रुपए प्रति गज की मामूली कीमत पर 41,62,36,924 वर्ग गज भूमि आवंटित की गई।

उन्होंने आरोप लगाया कि अदानी ने भूमि के बड़े हिस्से को बाद में 663 रुपए प्रति गज की दर पर किराए पर दे दिया। सिब्बल ने कहा‍ कि क्या यह भ्रष्टाचार नहीं है। (भाषा)

Show comments

Reels पर तकरार, क्यों लोगों में बढ़ रहा है हर जगह वीडियो बनाने का बुखार?

क्या है 3F का संकट, ऐसा कहकर किस पर निशाना साधा विदेश मंत्री जयशंकर ने

कौन हैं स्‍वाति मालीवाल, कैसे आप पार्टी के लिए बनी मुसीबत, पिता पर लगाए थे यौन शौषण के आरोप?

रायबरेली में सोनिया गांधी की भावुक अपील, आपको अपना बेटा सौंप रही हूं

कांग्रेस, सपा सत्ता में आई तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएंगी

Lok Sabha Elections : मतदान के आंकड़े 48 घंटे के भीतर जारी करने की मांग, Supreme Court ने चुनाव आयोग से मांगा जवाब

प्रधानमंत्री मोदी लोकतंत्र खत्म करना चाहते हैं : अरविंद केजरीवाल

कांग्रेस का माओवादी घोषणा पत्र लागू हुआ तो भारत दिवालिया हो जाएगा : प्रधानमंत्री मोदी

बिभव ने स्वाति मालीवाल के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, लगाया यह आरोप...

वैवाहिक बलात्कार : नए कानून को लेकर याचिका पर SC ने केंद्र से मांगा जवाब