गुजरात : कांग्रेस का अपने गढ़ों पर ध्यान

Webdunia
सोमवार, 24 मार्च 2014 (12:06 IST)
FILE
अहमदाबाद। कांग्रेस ने भाजपा को गुजरात में सभी लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करने से रोकने के लिए राज्य के मध्य एवं जनजातीय क्षेत्र में अपने गढ़ों पर ध्यान केंद्रित करने का निर्णय लिया है।

गुजरात भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी का गृहराज्य है, ऐसे में भाजपा ने राज्य की सभी 26 सीटों पर जीत दर्ज का लक्ष्य तय किया है। हालांकि भाजपा ने विधानसभा चुनावों में यहां अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन 2004 और 2009 लोकसभा चुनावों में उसका प्रदर्शन औसत रहा था।

कांग्रेस प्रवक्ता मनीष दोशी ने कहा कि हालांकि ऐसा माहौल बनाया गया है कि देश में मोदी की लहर है, लेकिन हमने यह सुनिश्चित करने के लिए काम किया है कि गुजरात में लोकसभा चुनाव परिणाम वैसे नहीं हों जैसी कि उनके बारे में भविष्यवाणी की जा रही है।

उन्होंने कहा कि हम लगभग पिछली बार जितनी ही सीटें जीतेंगे या 1 या 2 सीटें और जीत सकते हैं। कांग्रेस ने 2009 लोकसभा चुनावों में 26 में से 11 सीटों पर जीत दर्ज की थी जबकि 2014 में इसने 12 सीटों पर कब्जा किया था।

कांग्रेस सौराष्ट्र में कुछ सीटों के अलावा मध्य गुजरात में ध्यान केंद्रित करेगी, जहां पार्टी को जीत का पूरा विश्वास है।

दोशी ने कहा कि कांग्रेस ने अपनी मजबूत एवं कमजोर सीटों पर उम्मीदवारों का चयन करने से पहले सावधानीपूर्वक अपनी योजना बनाई है। उन्होंने कहा कि हमने लोकसभा सीटों को क, ख, ग और घ श्रेणियों में बांटा है, इसी के अनुसार हमने भाजपा से पहले हमारी मजबूत सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की जिसने भाजपा को पीछे कर दिया है।

दोशी ने कहा कि भाजपा के लिए हमारी मजबूत सीटों पर उम्मीदवारों का चयन करना मुश्किल होगा और उनके पास कांग्रेस के कुछ दलबदलुओं को उम्मीदवार घोषित करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है, जैसे कि उसने विधानसभा चुनाव में हमारे उम्मीदवार देवजी फतेहपुरा को सौराष्ट्र की सुरेंद्रनगर सीट से टिकट देकर किया है।

उन्होंने कहा कि पार्टी आलाकमान ने हमारी 'क' श्रेणी की सीटों और अन्य सीटों पर भी उम्मीदवारों का चयन सोच-समझकर किया है। पार्टी ने अपने गढ़ों पर जीत दर्ज करने के लिए वहां प्रचार मुहिम पर भी विशेष ध्यान दिया है। (भाषा)

Show comments

Rajkot Gaming Zone Fire: HC की फटकार के बाद सरकार का एक्शन, राजकोट के कमिश्नर सहित 6 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर

क्यों INDIA गठबंधन बैठक में शामिल नहीं होंगी ममता बनर्जी, बताया कारण

Maruti Alto EV सस्ता और धमाकेदार मॉडल होने जा रहा है लॉन्च, जानिए क्या हो सकती है कीमत

Prajwal Revanna : सेक्स स्कैंडल में फंसे प्रज्वल रेवन्ना का पहला बयान, 31 मई को SIT के सामने आऊंगा

चक्रवाती तूफान रेमल का कहर, बंगाल में 15000 घर तबाह, 2 लोगों की मौत

इंडिगो के विमान में बम की खबर से हड़कंप, टेक ऑफ से पहले विमान खाली कराया

Rajkot Gaming Zone Fire : 3 आरोपियों को 14 दिन की हिरासत, जांच में नहीं कर रहे सहयोग

Weather Updates : देश में 17 स्थानों पर पारा 48 के पार, 3 दिन बाद इन इलाकों में मिल सकती है राहत

AAP सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी विभव कुमार को कोर्ट से झटका, जमानत याचिका खारिज

अखिलेश यादव के करीबी मेरठ के एसपी MLA रफीक अंसारी गिरफ्तार