नगमा से फिर छेड़छाड़, युवक को मारा थप्पड़

Webdunia
शनिवार, 29 मार्च 2014 (10:22 IST)
FILE
मेरठ। फिल्मों से राजनीति में कदम रखने वाली नगमा ने उत्तर प्रदेश के मेरठ में शुक्रवार को अपनी जनसभा के दौरान कथित रूप से उनसे छेड़खानी की कोशिश कर रहे एक युवक को थपप्ड़ जड़ दिया, जिसे लेकर सभा में हंगामा होने लगा। नगमा ने पहले हंगामा कर रहे लोगों को शांत करने की कोशिश की, लेकिन जब हंगामा नहीं रुका तो वह बीच में ही जनसभा छोड़ कर चली गईं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के थाना देहली गेट के जलीकोठी इलाके में शनिवार देर शाम नगमा की चुनावी जनसभा थी। नगमा को देखने और सुनने के लिए लोगों की भारी भीड़ जमा थी। इसी दौरान वहां हंगामा हो गया।

शहर कांग्रेस अध्यक्ष सलीम भारती ने हंगामे की तो पुष्टि की है, लेकिन नगमा के साथ छेड़छाड़ की घटना और उनके द्वारा किसी को थप्पड़ मारने की घटना से इनकार किया है।

उन्होंने कहा कि भारी भीड़ के चलते हंगामा होना सामान्य बात है। सलीम भारती ने कहा कि कांग्रेस उम्मीदवार नगमा को अपार जनसमर्थन मिल रहा है। इसका ही प्रमाण है कि उनकी जनसभाओं में भीड़ उमड़ रही है।

इस संबंध में संपर्क किए जाने पर नगमा ने कहा, अगर ऐसा दोबारा हुआ तो मैं शायद दोबारा मेरठ न लौटूं। उन्होंने कहा कि अपने प्रचार के दौरान उन्हें इस तरह की छेड़छाड़ का रोजाना सामना करना पड़ रहा है। 39 साल की नगमा ने अपनी सुरक्षा के लिए कथित रूप से निजी सुरक्षाकर्मी और बाउंसर भी नियुक्त कर रखा है।

इससे पहले पिछले सप्ताह कांग्रेस विधायक गजराज सिंह ने भी उनके साथ बदसुलूकी की थी। उनकी यह हरकत कैमरे में भी कैद हुई थी। (भाषा)

Show comments

UP : आगरा में जूता कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, 30 करोड़ बरामद

Swati Maliwal Case : स्वाति मालीवाल बोली- एक गुंडे के दबाव में झुकी AAP, अब मेरे चरित्र पर सवाल उठा रही है

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्‍या, फांसी पर लटका मिला एक अन्‍य शव

कोर्ट ने क्यों खारिज की विभव कुमार की जमानत याचिका, बताया कारण

अमेठी में इस बार आसान नहीं है केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की राह

होटल में आग लगने से महिला फिजियोथेरेपिस्ट की मौत, इंजीनियर की हालत नाजुक

AI के बेहतर इस्तेमाल से मूल्य सृजन होगा, रोजगार बढ़ेगा : Red Hat सीईओ

Live : भाजपा मुख्‍यालय की ओर केजरीवाल का मार्च

operation jhaadu : केजरीवाल ने बताया क्या है PM Modi का AAP को खत्म करने का प्लान?

जमशेदपुर में PM मोदी बोले, कांग्रेस को विकास का क, ख, ग भी नहीं मालूम