श्रीरामुलु को मिला भाजपा का पार्टी टिकट

Webdunia
गुरुवार, 13 मार्च 2014 (17:55 IST)
FILE
नई दिल्ली। लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज द्वारा बीएसआर कांग्रेस के भाजपा में विलय के खुले विरोध के बाद पार्टी के संसदीय बोर्ड ने इसे पार्टी में नहीं मिलाने का निर्णय किया। लेकिन इसके अध्यक्ष बी. श्रीरामुलु को कर्नाटक की बेल्लारी लोकसभा सीट के लिए भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने की अनुमति दी।

सूत्रों ने बताया कि भाजपा संसदीय बोर्ड की गुरुवार को हुई बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा हुई और बीएसआर कांग्रेस का पार्टी में विलय नहीं करने का निर्णय किया गया।

बीएसआर कांग्रेस भाजपा में विलय चाहती थी लेकिन सुषमा ने इसका खुला विरोध किया। विपक्ष की नेता ने पिछले सप्ताह पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह को लिखे पत्र में कहा था कि ऐसे दागी नेताओं को भाजपा से जुड़ने की अनुमति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने श्रीरामुलु और रेड्डी बंधुओं की भाजपा में वापसी की कवायद का कड़ा विरोध किया।

सुषमा ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता विनोद शर्मा के भाजपा के सहयोगी दल हरियाणा जनहित पार्टी में प्रवेश के प्रयासों पर भी विरोध जताया था।

कर्नाटक भाजपा के अध्यक्ष प्रहलाद जोशी ने बताया कि संसदीय बोर्ड ने श्रीरामुलु को भाजपा के टिकट पर बेल्लारी से चुनाव लड़ाने का निर्णय किया है। श्रीरामुलु ने बताया कि भाजपा नेतृत्व ने उन्हें टिकट दिए जाने के बारे में बता दिया है और उनकी पार्टी विलय के लिए तैयार है।

भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि पार्टी के संसदीय बोर्ड ने बीएसआर कांग्रेस के भाजपा में विलय के प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया। लेकिन उसके कुछ नेताओं को भाजपा में शामिल होने की अनुमति दी है।

हालांकि उसके हर नेता की साख पर विचार होगा और केवल ऐसे लोगों को ही पार्टी में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी, जो दागी नहीं हैं और जनता में जिनकी अच्छी छवि है। बताया जाता है कि भाजपा बीएसआर कांग्रेस के कुछ और नेताओं को टिकट दे सकती है।

भ्रष्टाचार के आरोप के चलते कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद से हटने वाले बीएस येदियुरप्पा ने भी हाल में भाजपा में वापसी की है। समझा जाता है कि उनके विश्वासपात्र जीएस बसवराज को तुमकूर से भाजपा का टिकट मिल सकता है। वे अभी इसी सीट से सांसद हैं। (भाषा)

Show comments

UP : आगरा में जूता कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, 30 करोड़ बरामद

Swati Maliwal Case : स्वाति मालीवाल बोली- एक गुंडे के दबाव में झुकी AAP, अब मेरे चरित्र पर सवाल उठा रही है

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्‍या, फांसी पर लटका मिला एक अन्‍य शव

कोर्ट ने क्यों खारिज की विभव कुमार की जमानत याचिका, बताया कारण

अमेठी में इस बार आसान नहीं है केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की राह

PM मोदी बोले- सामाजिक और धार्मिक संगठनों को धमका रहीं ममता बनर्जी, TMC लांघ रही शालीनता की हदें

प्रधानमंत्री मोदी बोले- माओवादियों की भाषा बोल रहे हैं राहुल गांधी

टूरिस्टों पर हमले से चिंता में कश्मीरी, पाकिस्तान को रास नहीं आ रही पर्यटकों की बाढ़

प्रयागराज में राहुल और अखिलेश की जनसभा में बेकाबू हुई भीड़, बैरिकेडिंग तोड़ मंच पर चढ़ने लगे लोग

आराध्‍य चतुर्वेदी ने 12वीं CBSE परीक्षा में हासिल किए 94.8% अंक