EC ने तोगड़िया के भाषण का टेप तलब किया

Webdunia
सोमवार, 21 अप्रैल 2014 (20:22 IST)
FILE
राजकोट। चुनाव आयोग ने भावनगर में विश्व हिंदू परिषद नेता प्रवीण तोगड़िया के भाषण की वह रिकार्डिंग तलब की है जिसमें उन्होंने कथित रूप से अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को हिंदू बहुल इलाकों में संपत्तियों की खरीदारी रोकने को कहा है।

भावनगर जिला कलेक्टर एवं चुनाव अधिकारी पीके सोलंकी ने कहा, वे (चुनाव आयोग अधिकारी) तोगड़िया के बयान हासिल करने की प्रक्रिया में हैं और उसके सुनने के बाद आगे की कार्रवाई निर्धारित करेंगे।

तोगड़िया ने शनिवार को कथित रूप से अपने समर्थकों से कहा था कि वे भावनगर के मेघानी सर्किल क्षेत्र के निकट एक हिंदू बहुल इलाके में मकान खाली कराएं, जिसे एक मुस्लिम ने खरीदा है।

वरिष्ठ विहिप नेता वहां जमा लोगों से कथित रूप में कहा है कि उन्हें मकान में रहने वाले लोगों को 48 घंटे के अंदर खाली करने का अल्टीमेटम देना चाहिए वरना वे जबरदस्ती उसमें घुस जाएंगे और उस पर कब्जा कर वहां बजरंग दल का बोर्ड लगा देंगे। वहां जमा लोगों में स्थानीय निवासी एवं बजरंग दल के कार्यकर्ता थे।

तोगड़िया ने कथित रूप से स्थानीय निवासियों एवं बजरंग दल कार्यकर्ताओं को भावनगर में अशांत क्षेत्र अधिनियम लागू करने की मांग करने को कहा। इस अधिनियम के तहत अचल संपत्तियों की अंतर-सामुदायिक बिक्री पर रोक लग जाती है। विहिप नेता ने उनसे कहा कि अहमदाबाद और वडोदरा में यह अधिनियम प्रभाव में है।

तोगड़िया ने कहा कि चुनाव हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए राजनीतिक पार्टियों पर दबाव डालने का अच्छा वक्त है और लोगों को भाजपा या कांग्रेस पर दबाव डालने से नहीं डरना चाहिए। मकान खरीदने वाला मुस्लिम परिवार उस इलाके में अभी रहने नहीं गया है।

उधर, आरएसएस ने इनकार किया है कि तोगड़िया ने इस तरह का कोई बयान नहीं दिया है। आरएसएस प्रवक्ता राम माधव ने ट्वीट किया, प्रवीणभाई ने इस तरह की कोई बात नहीं कही है, जिसे उनसे जोड़ा जा रहा है। यह फर्जी खबर है। कोई स्वयं सेवक इस तरह की नहीं सोच सकता। (भाषा)

Show comments

Reels पर तकरार, क्यों लोगों में बढ़ रहा है हर जगह वीडियो बनाने का बुखार?

क्या है 3F का संकट, ऐसा कहकर किस पर निशाना साधा विदेश मंत्री जयशंकर ने

कौन हैं स्‍वाति मालीवाल, कैसे आप पार्टी के लिए बनी मुसीबत, पिता पर लगाए थे यौन शौषण के आरोप?

रायबरेली में सोनिया गांधी की भावुक अपील, आपको अपना बेटा सौंप रही हूं

कांग्रेस, सपा सत्ता में आई तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएंगी

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्‍या, फांसी पर लटका मिला एक अन्‍य शव

Lok Sabha Elections 2024 : दिल्ली की जनसभा में क्यों भावुक हो गए PM मोदी, देश की 140 करोड़ जनता को बताया अपना वारिस

पूर्व सांसद अवतार सिंह भड़ाना ने कांग्रेस में की वापसी

कोर्ट ने क्यों खारिज की विभव कुमार की जमानत याचिका, बताया कारण

दिग्विजय ने 400 पार के नारे पर उठाए सवाल, भाजपा पर लगाया संविधान बदलने का आरोप