अमेरिकियों के खातों पर खुफिया नजर

Webdunia
शुक्रवार, 15 मार्च 2013 (19:02 IST)
FILE
न्यूयॉर्क। ट्रेजरी विभाग के एक दस्तावेज के मुताबिक ओबामा प्रशासन ने ऐसी योजनाएं बना रखी हैं जिनके तहत अमेरिकी खुफिया एजेंसियों को अमेरिकी नागरिकों के वित्तीय आंकड़ों और ऐसे अन्य लोगों के डाटाबेस तक अबाधित पहुँच होगी जो कि अमेरिका में अपने पैसे जमा करते हैं।

प्रस्तावित योजना के तहत अमेरिकी खुफिया एजेंसियां एक बड़ा कदम उठाना चाहती हैं जिसके चलते आतंकी नेटवर्क और क्राइम सिंडीकेट्‍स के वित्तीय स्रोतों की जानकारी जुटा सकें। इसके लिए वित्तीय डाटा बैंक्स, आपराधिक रिकॉर्ड्‍स और सैन्य खुफिया विभाग की सेवाएं ली जाएंगी। कानूनी जानकारों का कहना है कि भले ही इसकी कितनी आलोचना की जाए लेकिन इस योजना को अमेरिकी कानून के अनुसार अनुमति हासिल है।

अमेरिका में काम करने वाले वित्तीय संस्थानों से कहा जाएगा कि वे अपने संदिग्ध ग्राहकों की गतिविधियों की जानकारी दें। ऐसे कामों में बहुत बड़ी राशि के मनी ट्रांसफर्स और असामान्य रूप से बनाए बैंक खातों की जानकारी भी शामिल होगी। यह जानकारी ट्रेजरी की फाइनेंशियल क्राइम्स एन्फोर्समेंट नेटवर्क (फिनसेन) को देनी होगी।

उल्लेखनीय है कि संघीय अन्वेषण ब्यूरो (एफबीआई) को पहले से ही इस बात की छूट है कि वह डाटाबेस में अपनी पहुंच बनाए रखे लेकिन अन्य खुफिया एजेंसियों जैसे सीआईए और नेशनल सिक्यूरिटी एजेंसी को फिनसेन से सूचना पाने के लिए केस दर केस जानकारी देने का आग्रह करना होता है।

इस मामले में अमित कुमार (जो कि डेमोक्रेटिक थिंक टैंक सेंटर फॉर नेशनल पॉलिसी के एक फेलो हैं और जिन्होंने संयुक्त राष्ट्र से तालिबान पर प्रतिबंध लगाने का सुझाव दिया था) का कहना है कि यह पैसे, भ्रष्टाचार, राजनीतिक रूप से बेनकाब लोगों, एंटी मनी लाउंडरिंग और संगठित अपराध के खिलाफ युद्ध है।

Show comments

क्या दूध वाली चाय-कॉफी सेहत को पहुंचा सकती है नुकसान?

गर्मी में वैक्सिंग के बाद दाने और खुजली की समस्या से राहत दिलाते हैं ये नुस्खे

ऑयली स्किन को मॉइश्चराइज और हाइड्रेट रखने के लिए अपनाएं ये 5 टिप्स

गर्मियों में चेहरे को हाइड्रेट रखने के लिए लगाएं गुलाब जल और खीरे से बना फेस मिस्ट

क्या पीरियड्स के दौरान स्तन और बगल में दर्द है चिंता का विषय ?

30 की उम्र के बाद महिलाओं में दिखें ये 7 लक्षण तो हो सकती है कैल्शियम की कमी

क्या लैपटॉप गोद में रखने से महिलाओं को होती है फर्टिलिटी की समस्या? जानें कारण

गर्मियों में खुजली और रैशेज से बचाएगा नारियल से बना प्राकृतिक साबुन

टैनिंग हटाने में असरदार हैं चुकंदर से बने ये 5 फेस मास्क

वीगन डाइट लेने से शरीर में हो सकती है पोषक तत्वों की कमी