साइबर सुरक्षा पर उच्चाधिकारियों से मिलेंगे ओबामा

Webdunia
बुधवार, 13 मार्च 2013 (19:02 IST)
FILE
वॉशिंगटन। बुधवार को राष्ट्रपति बराक ओबामा कॉरपोरेट नेताओं के साथ बैठक करेंगे और निजी उद्योगों में साइबर सुरक्षा को सुधारने पर विचार करेंगे। इस बीच यह खबर है कि चीन के हैकिंग हमले बहुत बढ़ गए हैं।

व्हाइट हाउस के अनुसार सिचुएशन रूम में ओबामा साइबर खतरों पर विचार करेंगे और कंपनियों के सीईओ'ज से सुझाव मांगेंगे कि इस खतरे से निपटने के लिए क्या किया जाए और इसमें सरकार तथा निजी क्षेत्र की क्या भूमिका हो। उल्लेखनीय है कि चीन और अमेरिका के आर्थिक संबंधों के बीच साइबर सुरक्षा एक बड़ी चुनौती बन गई है।

इस मामले पर सोमवार को व्हाइट हाउस के नेशनल सिक्यूरिटी एडवाइजर टॉम डॉनिलॉन ने कहा कि बीजिंग को यह समझने की जरूरत है कि इस समस्या का दायरा कितना बड़ा हो सकता है।

‍ एशिया सोसायटी में दिए अपने भाषण में टॉम ने कहा था कि अमेरिकी कारोबारी इस बात को ले‍कर बहुत चिंतित हैं कि चीन से होने वाले साइबर घुसपैठ के चलते उनकी कारोबारी सूचना और प्रोप्राइटरी टेक्नोलॉजी सुरक्षित नहीं रह गई हैं। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय किसी देश की ओर से ऐसी गतिविधि को सहन नहीं करेगा।

एक महीने पहले राष्ट्रपति ओबामा ने देश के महत्वपूर्ण बुनियादी सुविधाओं की साइबर हमलों से बेहतर सुरक्षा को लेकर कार्यकारी आदेश दिए थे। हालांकि इस आदेश का असर इतना नहीं होता है, जितना कि किसी कानून का लेकिन इसमें संघीय अधिकारियों को कहा गया है कि वे साइबर खतरों को देखते हुए अहम सूचनाओं का आदान-प्रदान करते रहें। इस साइबर हमले से राष्ट्रपति का परिवार और अन्य प्रसिद्ध व्यक्ति भी नहीं बच सके हैं।

Show comments

चेहरे को हफ्ते में कितनी बार स्क्रब करना होता है सेफ? जानें स्क्रब करने का सही तरीका

डेट पर जमाना है अपना इम्प्रेशन तो ये 5 Casual Trouser करें ट्राई

महेंद्र सिंह धोनी का ये 1 घंटे वाला फिटनेस मंत्र दे सकता है आपको Workout Motivation

जज्बे को सलाम! बीमारी के बाद काटने पड़े हाथ-पांव, फिर भी संसद पहुंचे, लड़ना चाहते हैं चुनाव

पुरुष गर्मी में चेहरे को तरोताज़ा रखने के लिए ट्राई करें ये 4 आसान फेस पैक

आखिर क्या है मीठा खाने का सही समय? जानें क्या सावधानियां रखना है ज़रूरी

रोज करें गोमुखासन का अभ्यास, शरीर को मिलेंगे ये 10 गजब के फायदे

जमीन पर बैठने का ये है सही तरीका, न करें ये 3 गलतियां वरना फायदे की जगह होगा नुकसान

अपने हाथ पर बनवाना चाहते हैं Infinity Tattoo तो ट्राई करें ये 4 बेहतरीन डिजाइन

वेक-अप स्ट्रोक क्या है? जानें किन लोगों में रहता है इसका खतरा और बचाव के उपाय