ओलिम्पिक में सेक्स की भी बिक्री

Webdunia
- वेबदुनिया न्यूज

ऐसा लगता है कि इन दिनों ओलिम्पिक खेल आयोजन भी सेक्सी हो गए हैं। पोल वॉल्ट में अपने ही रिकॉर्ड बनाकर उन्हें तोड़ने वाली रूस की पोल वॉल्टर येलेना इसिनबायेवा ने अपने रिकॉर्ड के साथ-साथ भीड़ के साथ फ्लर्ट करने की कला भी सीख ली है। उनसे आगे जाते हुए तैराक माइकल फेल्प्स की प्रेमिका और खुद भी एक तैराक अमांदा बेयर्ड ने तो अपने कपड़े ही उतार दिए।

उल्लेखनीय है कि जर्मनी की प्ले-बॉय पत्रिका देश की चार एथलीटों के नग्न तस्वीरें अपने अगले अंक में प्रकाशित करेगी। जिन महिला खिलाड़ियों ने अपने कपड़े उतार दिए हैं उनमें नौकायन की खिलाड़ी-निकोल रेनहार्ट, हॉकी खिलाड़ी कैथरीना स्कोल्ज, सेलर पेत्रा नीमैन और जूडोका रोमी तैरंगुल-शामिल हैं।

बीजिंग में तलवारबाजी का स्वर्ण पदक जीतने वाली जर्मन खिलाड़ी ब्रिटा हाइडमैन ने चार वर्ष प्ले-बॉय को अपनी नग्न तस्वीरें बेची थीं। इसलिए बीजिंग में इस बार जो साढ़े दस हजार से अधिक एथलीट जमा हुए हैं, वे अपने शरीर को लेकर बहुत सतर्क हैं और उन्हें लगता है कि सेक्सी तस्वीरें उनके खेल को भी आगे बढ़ाने में मददगार साबित हो सकती हैं।

अगर आपको इस कथन की सच्चाई पर यकीन न हो तो बीच वॉलीबॉल में बिकनी पहने लड़कियों को देखने वालों की भीड़ से इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। इतना ही नहीं इन्डोर वॉलीबॉल में तो यह नियम भी होते हैं कि महिला खिलाड़ियों को सेक्सी दिखने के लिए कोर्ट में कैसे कपड़े पहनाए जाएँ?

क्या कपड़े उतारना वास्तव में लाभदायक है? क्या सेक्स बिकता है? इन सवालों के जवाब में अमेरिकी प्रोफेसर मैरी जो कैन का कहना है कि खिलाड़ियों और विशेष रूप से महिला खिलाड़ियों का कपड़े उतारना पत्रिकाओं और उत्पादों को बेचने में मदद करता है। हालाँकि इन तस्वीरों से महिलाओं के खेलों में अधिक रुचि पैदा नहीं होती है, लेकिन खेलों की सेक्स अपील बढ़ती है।

मैरी का मानना है कि महिला खेलों का आकर्षण बढ़ाने के लिए पुरुष प्रशंसकों का आकर्षित होना जरूरी है। उन्हें इस बात से आकर्षित किया जा सकता है कि महिला खिलाड़ी कितनी सुंदर और आकर्षक दिखती हैं?

इस मामले में एथलीट बेहतर ढंग से अपना काम कर पाती हैं क्यों‍कि उन्हें अपना शरीर दिखाने का भी पूरा मौका मिलता है। बीजिंग में दर्शकों ने पर्ल जेम अथवा ग्रीन डे को देखा तो इससे पहले दर्शकों ने फ्लोरेंस ग्रिफिथ जॉयनर और गेल डेवर्स को भी देखा। पर अब जमाना इसिनबायेवा का है।

छब्बीस वर्षीय इसिनबायेवा को भीड़ को चिड़ाने और लोगों को फ्लाइंग किस देने में मजा आता है। उन्होंने प्लेबॉय को तो कोई पोज नहीं दिया है, लेकिन वे कॉस्मोपॉलिटन के कवर पर जरूर आ चुकी हैं।

पैरागुवे की ‍लेरिन फ्रांको जेवलिन थ्रोअर के साथ-साथ एक मॉडल भी हैं। उन्होंने कई कंपनियों के लिए मॉडलिंग की और इससे मिलने वाले पैसों से वे अपने खेल को जारी रखती हैं। मार्केट के लिए दोनों ही आदर्श हैं, क्योंकि उन्हें सेक्सी और सफल मॉडलों की जरूरत है।

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

पाकिस्तान ने Under19 एशिया कप में भारत को हराया, सूर्यवंशी ने किया निराश

IND vs AUS : पूर्व तेज गेंदबाज की टीम को सलाह कहा, लाबुशेन को दूसरे टेस्ट करो बाहर

IND vs AUS : जडेजा-अश्विन ऐसे खिलाड़ी हैं जो टीम की जरुरत के साथ खुद को ढालना जानते हैं

ENG vs NZ : क्राइस्टचर्च टेस्ट इंग्लैंड की गिरफ्त में, जीत के लिए 4 विकेट की दरकार

अकेले ही पाक को भारत के खिलाफ 281 तक ले गया 150 रन जड़ने वाला यह बल्लेबाज