शाकाहारी पहलवानों को हो सकती है परेशानी

Webdunia
नई दिल्ल ी। बीजिंग ओलिम्पिक में भारत की पदक उम्मीद माने जा रहे पहलवानों की तैयारी भले ही कितनी भी पुख्ता ह ो, लेकिन शाकाहारी होने के कारण उचित ख ुरा क नहीं मिल पाने का असर उनके प्रदर्शन पर पड़ सकता है।

बीजिंग जा रहे भारतीय पहलवान योगेश्वर दत्त (60 किलो फ्रीस्टाइल), सुशील यादव) 66 किलो फ्रीस्टाइल) और राजीव तोमर (120 किलो फ्रीस्टाइल) में से योगेश्वर और सुशील शाकाहारी हैं जो इससे पहले अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में खानपान को लेकर शिकायत कर चुके हैं।

बीजिंग ओलिम्पिक खेलगाँव में खिलाड़ियों के ल िए तैयार किये गए मेनू में माँसाहारी व्यंजनों की भरमार है और वहाँ चिकन, मछली, सीफूड से लेकर गौमाँस तक परोसा जाएगा। शाकाहारी वर्ग में सब्जियों मूँगफली, दूध और फलों की व्यवस्था ह ै, लेकिन पावर गेम होने के कारण पहलवानों को प्रोटीन से भरपूर खुराक की जरूरत होगी।

भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष जीएस मंडेर ने परेशानी को स्वीकार किय ा, लेकिन यह भी कहा कि बीजिंग में भारत के चेफ दे मिशन वी के मुरूगन और भारतीय दूतावास की मदद से कोई वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी क्योंकि खेलगाँव में बाहरी खाना या खानसामा साथ ले जाने की अनुमति नहीं होती।

मंडेर ने कहा इसी वजह से हम पहलवानों को उनकी स्पर्धा से ठीक पहले 14 अगस्त को भेज रहे हैं ताकि खुराक को लेकर दिक्कत कम हो। हम वहाँ भारतीय दूतावास की मदद से कोई स्थानीय व्यवस्था करेंगे। खेलगाँव में अपना रसोइया हम नहीं ले जा सकते।

उन्होंने कहा हमारे पहलवानों को भी अब दुनिया भर के खाने की आदत डालनी होगी क्योंकि हर जगह भारतीय किचन तो उन्हें नहीं मिल सकता। महाबली सतपाल ने कहा कि अधिकांश पहलवान शाकाहारी होते हैं और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी क्षमता के अनुकूल प्रदर्शन नहीं कर पाने का कारण खुराक ना मिल पाना भी है।

उन्होंने कहा कि शाकाहारी पहलवानों को विदेशों में उचित खुराक नहीं मिल पाती जिससे कमजोरी आती है और प्रदर्शन खराब हो जाता है। यही वजह है कि सीनियर स्तर पर वे अधिक पदक नहीं जीत पाते।

खुराक के बारे में उन्होंने कहा कि दू ध, बादा म, घर का बना मक्खन, फलों का रस, पनीर, मुरब्बे और मुनक्का जैसी प्रोटीन से भरपूर चीजें रोजाना खाने में होनी चाहिए। प्रोटीन सप्लीमेंट इसलिए नहीं ले सकते कि डोपिंग में फँसने का खतरा रहता है। इतनी खुराक विदेश में मिल पाना मुश्किल होता है।

मंडेर ने कहा कि वह भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) से अपने केंद्रों पर पावर खेलों के खिलाड़ियों के लिए अलग मेनू तैयार करने की अपील कर चुके हैं। उन्होंने कहा हर खेल के खिलाड़ी के लिए अलग किस्म की खुराक जरूरी होती है। पावर गेम वालों को वह खाना नहीं दिया जा सकत ा, जो टेनिस खिलाड़ियों को दिया जाता है। पहलवानों को ऐसा खाना चाहिए, जिसमें प्रोटीन भरपूर हो लेकिन वजन नही ं बढ़े। (भाषा)

Show comments

मैच के बाद ऑफिस का काम, लोगों ने कहा नारायण मूर्ति कहीं सौरभ नेत्रवलकर को भारत न बुला लें

कुर्बानी के जानवर हाजिर हों, पाकिस्तान टीम को उनके ही मुल्क के पूर्व दिग्गजों ने खूब लताड़ा

फारुकी ने लाइव इंटरव्यू में राशिद खान को बोला You Shut Up, कॉलेज के दिनों की दिलाई याद

सबसे ज्यादा चर्चा में रहा अमेरिका का Nassau Stadium ध्वस्त करने की तैयारी शुरू

पाकिस्तानी क्रिकेटर ने Vaishno Devi Attack को लेकर किया पोस्ट, भारतीय है खिलाड़ी की पत्नी, जानें क्या बोले

किसी पिता को Shikhar Dhawan को मिले दर्द से न गुजरना पड़े, फादर्स डे पर बेटे की याद में हुए भावुक

छलांग लगाकर रोका छक्का और कहा नीदरलैंड्स के इस क्रिकेटर ने अलविदा (Video)

भजन कौर ने स्वर्ण पदक जीतकर व्यक्तिगत ओलंपिक कोटा हासिल किया

39 वर्षीय नामीबिया का सबसे विश्वसनीय खिलाड़ी लेगा संन्यास, खेल चुका है दक्षिण अफ्रीका के लिए

Paris Olympics के लिए व्यक्तिगत कोटा हासिल किया अंकिता ने, इन देशों को हराया