एक प्रथा यह भी...!

वसंत में सालाना अनुबंध में बंधते लोग

Webdunia
- राघवेन्द्र मिश्र साथ में मिथिलेश कुमा र
ND

वसंत में महमह करती आम्रमंजरियों और किसलय-कलिका से जब प्रकृति अभिनव श्रृंगार करती है और जनमानस उत्सवमय हो जाता है तब सीमांचल के हजारों मजदूर बंधन के नए अनुबंध से बंध जाते हैं। दरअसल, सीमांचल से लेकर नेपाल तक में वसंत में ही मजदूरों के सालाना अनुबंध की परंपरा रही है।

इस माह भूस्वामी और ठेकेदार मजदूरों को एकमुश्त राशि देकर साल भर के लिए बुक कर लेते हैं। फिर साल भर मजदूर अपने अनुबंधकर्ता के प्रतिष्ठान या खेतों में मजदूरी के लिए बंध जाता है। युवा मजदूरों के लिए वसंत का वेलेंटाइन पखवारा भी छलावे का उत्सव है।

सीमांचल के पूर्णिया, किशनगंज, अररिया से लेकर नेपाल तक में वसंत में ही मजदूरों की साल भर के लिए खरीद-फरोख्त होती है। नेपाल में इसे 'कमैया प्रथा' कहते हैं। पश्चिमी नेपाल के दाँग, बाँकि बदिया, कैलाली तथा कंचनपुर जिले में आज भी कमैया प्रथा विद्यमान है। यह बंधुआ मजदूरी का ही बदला हुआ रूप है। अनौपचारिक क्षेत्र सेवा केंद्र ने अपनी अध्ययन रिपोर्ट में कहा है कि इन इलाकों में 14 हजार परिवार के 40 हजार कमैया हैं जिनमें 95 फीसदी थारू जाति के ही हैं।

SUNDAY MAGAZINE
बिहार में ऐसे मजदूरों की संख्या लगभग 5 लाख है। पुराने समय में जमींदारों ने जिन लोगों को खेतों की देखभाल के लिए रखा वे नेपाल और आसपास के इलाकों में कोठारी नाम से जाने गए। जब जमींदारी का पतन हुआ तो कोठारी ही नए जमींदार बन गए। इन्होंने हजारों एकड़ जंगल को खेती योग्य बनाने के लिए थारू जाति की गरीबी का फायदा उठाया। ये लोग कमैया कहलाए।

धीरे-धीरे अन्य जातियों के गरीब भी कमैया प्रथा से जुड़ने लगे। ठेकेदारों और भूस्वामियों ने भी इस प्रथा को अपने फायदे के लिए बढ़ाया। कमैया से सोलह घंटे तक भी काम लिया जाता है और सरकार द्वारा तय न्यूनतम मजदूरी के भुगतान नियम का तो यहाँ पालन ही नहीं होता है। इन्हें छुट्टी नहीं मिलती और बीमारी या अन्य कारणों से काम नहीं करने की स्थिति में हर्जाना राशि इनकी मजदूरी से काट ली जाती है।

SUNDAY MAGAZINE
कमैया को मिलने वाली एकमुश्त राशि एक हजार से बीस हजार रुपए तक होती है। प्रत्येक वर्ष माघ महीने की संक्रांति के दिन कमैया लोगों की खरीद-बिक्री होती है। इस दिन कोई कमैया एक मालिक का ऋण चुकाकर दूसरे मालिक की शरण में जा सकता है। पर मालिक तो बदलते रहते हैं, कमैया की किस्मत नहीं बदलती।

कमैया को साल में आठ बोरी अनाज और एक जोड़ा कपड़ा बतौर पारिश्रमिक दिया जाता है। कमैया को कई श्रेणियों में विभक्त किया गया है। 8 से 12 वर्ष तक के बच्चों को भेड़-बकरी चराने के लिए रखा जाता है और उसे छेग्रहवा के नाम से जाना जाता है। इन सब कमैया को केवल खाना तथा वर्ष में एक जोड़ा कपड़ा दिया जाता है। महिलाओं में कमैया की तीन श्रेणियाँ हैं- कम्लरिया, ओरगनिया तथा बुकराही। इनमें से कम्लरिया को अपने मालिक के घर काम करने के एवज में चार बोरिया अन्न तथा एक जोड़ा कपड़ा वार्षिक रूप से मेहनताना मिलता है।

ओरगनिया तथा बुकराही को मात्र दो-दो कपड़े ही मिलते हैं। कमैया तिलक चौधरी (55 वर्ष) ने कभी पाँच रुपए का कर्ज लिया था और वह अपने मालिक के घर 16 वर्षों से काम कर रहा है। 47 वर्षीय भोलुबा थारू कहता है कि जब कर्ज लिया है तो उसे उतारना ही पड़ेगा। जमींदार के घर बुकराही रूप में काम करनेवाली फूलमती थारू कहती है कि जिस घर में पति काम करेगा वहाँ हमें तो खटना ही पड़ेगा।

हालाँकि पहले की तुलना में अब कमैया प्रथा का जोर घटा है लेकिन समस्या अब भी कायम है। मनरेगा और विभिन्न विकास योजनाओं ने इस प्रथा पर कुठाराघात किया है। फिर भी पूर्णिया, अररिया, सुपौल, कटिहार, सहरसा और किशनगंज जिले में हजारों परिवार आज भी एक मालिक के पास रहकर मजदूरी कर रहे हैं। मनरेगा का इन इलाकों में प्रचार-प्रसार नहीं हो पाया है और ये कमैया अब भी जॉब कार्ड बनवाने में दिलचस्पी नहीं रखते।

Show comments

Jagannath rath yatra date 2024 : जगन्नाथ रथ यात्रा 2024 की तारीख व मुहूर्त

ज्येष्ठ माह की अमावस्या कब है, कर लें इस दिन 5 उपाय, होगा कल्याण

Lok sabha election results 2024 : न्यूमरोलॉजी के अनुसार 4 जून 2024 को किसकी बनेगी सरकार

Vastu Tips : यदि घर की दक्षिण दिशा में ये एक कार्य किया तो लक्ष्मी रूठ जाएगी, यमराज होंगे प्रसन्न

बच्चे का नाम रखने की है तैयारी तो जानें क्या है बच्चे के नामकरण संस्कार की सही विधि

कन्याकुमारी का दर्शनीय स्थल, जानें क्या है विवेकानंद रॉक मेमोरियल

गुरु अर्जन देव जी का शहीदी दिवस, जानें उनकी कहानी

Apara ekadashi : अपरा एकादशी व्रत रखने का क्या है महत्व?

Travel Tips: उत्तराखंड के इस पहाड़ से कर सकते हैं चारों धाम के दर्शन, जानिए कैसे पहुँच सकते हैं यहां

Ganga dussehra 2024: गंगा दशहरा पर गंगा स्नान और पूजा से 10 तरह के पापों से मिलती है मुक्ति