सट्टा बाजार में कांग्रेस पर दाँव

Webdunia
जयपुर। सटोरियों की मानें तो राजस्थान में अगली सरकार कांग्रेस की बनने जा रही है। देश भर में सट्टे के लिए मशहूर राजस्थान के शेखावटी अंचल के सट्टा बाजार में कांग्रेस की सौ सीटों पर एक रुपए तथा भाजपा की सौ सीटों पर आठ रुपए का भाव चल रहा है। सट्टा बाजार के नियमों के मुताबिक जिस पर सट्टा लगाने पर भाव कम मिलते हैं उसकी स्थिति मजबूत होती है। इस समय अगर आप इस बात पर सट्टा लगाते हैं कि चुनावों में कांग्रेस को दो सौ में से सौ सीटें मिलेंगी तो आपको चुनावों में ऐसा ही परिणाम आने पर एक रुपए के बदले एक रुपया ही मिलेगा।

सटोरियो का आकलन है कि चुनावों में कांग्रेस को बहुमत मिल रहा है लिहाजा वे कोई रिस्क नहीं ले रहे और बराबरी का दांव खेल रहे हैं। लेकिन अगर आपने इस बात पर दांव लगाया कि चुनावों में भाजपा को सौ सीटें मिलेंगी तो आपको सटोरए एक रुपए के बदले आठ रुपए दे रहे हैं।

कांग्रेस के मुकाबले भाजपा की सरकार बनने पर सटोरियों के आठ गुना ज्यादा जोखिम लेने का सबब यह है कि वे मानकर चल रहे हैं कि भाजपा की सरकार बनने के अवसर बहुत ही कम हैं। अब इससे आगे चलें तो हर दांव पर कांग्रेस की मजबूती सट्टा बाजार बता रहा है। कांग्रेस की 70 सीटों पर भाव दस पैसे, 80 सीटों पर 20 से 25 पैसे तथा 90 सीटों पर भाव 55 पैसे चल रहे हैं। जबकि भाजपा की 80 सीटों पर भाव एक रुपए तीस पैसे और 90 सीटों पर भाव तीन रुपए का है।

राजस्थान के तीन जिलों सीकर,चुरु और झुंझुनुं को मिलाकर शेखावाटी का अंचल बनता है। यह इलाका प्रसिद्ध मारवाड़ी सेठों की पैतृक भूमि होने के साथ ही सट्टा बाजार के लिए भी मशहूर है। वैसे तो यहां साल भर सट्टे का बाजार गर्म रहता है लेकिन चुनावों के समय इस बाजार में करोड़ों के दांव लगते हैं। यह धारणा आम है कि इस सट्टा बाजार का आकलन सच्चाई के करीब होता है। यहां के सटोरियों का पूरे प्रदेश के साथ ही राजनीतिक दलों में भी खासा नेटवर्क है।

Show comments

जरूर पढ़ें

बांग्लादेश में कई हिंदू मंदिरों पर हुआ हमला, भारत ने जताई चिंता, सरकार से की यह मांग

क्या महाराष्ट्र में सरप्राइज देगी BJP, एकनाथ शिंदे डिप्टी CM बनने को तैयार

अडाणी की 11 कंपनियों में से 5 के शेयरों में तूफानी तेजी, 8 दिन में बदल गए हालात, 15 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी

हेमंत सोरेन ने झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, INDIA की 10 पार्टियों के नेता मौजूद रहे

Honda Activa e की इंट्री, Ola, Ather, TVS और Bajaj की उड़ी नींद, फीचर्स से मचा देगी धमाल

सभी देखें

नवीनतम

कौन होगा महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री, शाह के साथ महायुति के नेताओं का देर रात तक मंथन

Krishna Janmabhoomi : श्रीकृष्ण जन्मभूमि केस की सुनवाई 4 दिसंबर तक टली, हिंदू पक्ष ने दाखिल किए हैं 18 मुकदमे

Waqf Issue : केरल में मुनंबम जमीन विवाद की जांच करेगा न्यायिक आयोग

LIVE: एकनाथ शिंदे संग अमित शाह और जेपी नड्डा की मीटिंग जारी, देवेंद्र फडणवीस-अजित पवार भी पहुंचे

कांग्रेस कार्य समिति की बैठक 29 नवंबर को, महाराष्‍ट्र और हरियाणा की हार पर होगा मंथन