सत्ता परिवर्तन के अलावा दूसरा रास्ता नहीं : सोनिया

Webdunia
- कपिल भट्ट
बहरोड (अलवर)। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने राजस्थान की जनता का आह्वान किया है कि अगर प्रदेश को प्रगति और विकास के रास्ते पर ले जाना है तो सत्ता परिवर्तन के अलावा दूसरा कोई रास्ता नही बचा है। आगामी चार दिसंबर को राजस्थान में राज बदलना ही होगा। सोनिया गाँधी बुधवार को अलवर जिले के बहरोड विधानसभा क्षेत्र के भीटेडा गांव में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रही थीं। इस सभा से उन्होंने राजस्थान विधानसभा चुनावों में अपने अभियान की शुरुआत भी की।

सोनिया गाँधी ने राजस्थान की वसुंधरा राजे सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पिछले पांच सालों से राजस्थान में ऐसे तत्वों की हुकुमत रही है जिन्होंने सारे कायदे कानून ताक पर रखकर भ्रष्टाचार के कीर्तिमान बनाए, जनता पर गोलियां चलाईं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने इन पांच सालों में समाज को आपस में लड़ाया है। प्रदेश पूरे पांच सालों तक इस आग में जलता रहा। सरकार ने फूट डालो और राज करो की नीति अपनाई। सोनिया ने कहा कि जब समाज कमजोर होता है तो देश कमजोर होता है।

वसुंधरा राजे सरकार की वजह से प्रदेश की जनता को केंद्र की योजनाओं का पूरा लाभ नहीं मिल सका। केंद्र सरकार ने राजस्थान को करोड़ों रुपए दिए लेकिन सरकार ने उस राशि का सही इस्तेमाल नहीं किया।

सोनिया ने भरोसा दिलाया कि अगर राजस्थान के चुनावों में कांग्रेस को बहुमत मिला तो प्रदेश में विकास का नया दौर शुरु होगा। भाजपा के आतंकवाद के मुद्दे का जवाब देते हुए सोनिया गाँधी ने कहा कि आज इनके पास कोई नीति, कोई मुद्दा नहीं है तो यह लोग आतंकवाद और नक्सली हिंसा की बात करने लगे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने संप्रग सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि कांग्रेस और दूसरे दलों में बुनियादी अंतर यह है कि कांग्रेस नारों और इश्तिहारों में नहीं काम में भरोसा करती है।

इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी ने कहा कि कांग्रेस सुशासन और नया राजस्थान बनाने के लिए चुनाव मैदान में उतर रही है। सोनिया गाँधी ने आज झुंझुंनु में दूसरी चुनावी सभा को संबोधित किया। गुरुवार से राहुल गाँधी राजस्थान में अपने प्रचार अभियान की शुरुआत कर रहे हैं।

Show comments

जरूर पढ़ें

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

दैत्यों के साथ जो होता है, वही हुआ, महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर बोलीं कंगना रनौत

मराठवाड़ा में महायुति की 46 में से 40 सीटें, क्या फेल हो गया मनोज जरांगे फैक्टर

संभल मामले में अखिलेश यादव का बड़ा बयान, हिंसा के लिए इन्‍हें ठहराया जिम्मेदार

बावनकुले ने बताया, कौन होगा महाराष्‍ट्र का अगला मुख्‍यमंत्री?

सभी देखें

नवीनतम

महाराष्ट्र में कौन बनेगा मुख्यमंत्री, सस्पेंस बरकरार, क्या BJP फिर लेगी कोई चौंकाने वाला फैसला

संभल हिंसा पर कांग्रेस का बयान, बताया BJP-RSS और योगी आदित्यनाथ की साजिश

Delhi Pollution : दिल्ली में प्रदूषण घटा, 412 से 318 पर पहुंचा AQI

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

Maharashtra Assembly Election Results 2024 : महाराष्ट्र में हार शरद पवार ने तोड़ी चुप्पी, EVM को लेकर दिया बयान