राजा भैया ने दी हत्या की धमकी

मारे गए ग्राम प्रधान के परिजनों के आरोप

Webdunia
मंगलवार, 26 मार्च 2013 (18:02 IST)
FILE
प्रतापगढ़। उत्तरप्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में हाल में हुए तिहरे हत्याकांड में मारे गए ग्राम प्रधान के परिजनों ने सूबे के पूर्व खाद्य एवं रसद मंत्री रघुराज प्रतापसिंह उर्फ राजा भैया पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।

प्रतापगढ के कुंडा में गत दो मार्च को हमलावरों की गोलियों का निशाना बने बलीपुर के ग्राम प्रधान नन्हे यादव के भाई सुधीर ने पिछले दिनों सीबीआई द्वारा पूछताछ के बाद बताया कि राजा भैया और उनके साथी हत्याकांड के सिलसिले में सीबीआई को कुछ बताने पर उनके परिवार के लोगों को जान से मारने की लगातार धमकी दे रहे हैं।

सुधीर का आरोप है तिहरे हत्याकांड के बाद जिस दिन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को बलीपुर आना था उस दिन राजा भैया के कट्टर समर्थक बाबागंज से सपा विधायक विनोद सरोज बलीपुर आए थे और मृत ग्राम प्रधान के परिजन से अपने मोबाइल फोन पर राजा भैया से बात कराई थी।

बकौल सुधीर, राजा भैया ने फोन पर उससे कहा कि तुम लोग अपना मुंह बंद रखो, वरना और भी गंभीर नतीजे भुगतने पड़ेंगे।

गौरतलब है कि गत दो मार्च को प्रतापगढ़ जिले के कुंडा स्थित बलीपुर गांव में कुछ हमलावरों ने ग्राम प्रधान नन्हे यादव की गोली मारकर हत्या कर दी थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस उपाधीक्षक जिया-उल-हक भी भीड़ के हाथों शहीद हो गए थे। इसी दौरान मौके से नन्हे यादव के भाई सुरेश का शव भी बरामद किया गया था।

इस मामले में शहीद पुलिस अफसर की पत्नी परवीन आजाद की तहरीर पर तत्कालीन खाद्य एवं रसद मंत्री राजा भैया के खिलाफ हत्या की साजिश रचने का मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसके बाद उन्हें मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था। राज्य सरकार ने इस तिहरे हत्याकांड की जांच सीबीआई को सौंप दी थी। (भाषा)

Show comments

स्वाति मालीवाल मामले पर क्या बोलीं प्रियंका गांधी

स्वाति मालीवाल बोलीं- मेरे साथ जो हुआ वो बहुत बुरा था, थप्पड़ मारा गया, केजरीवाल के PA के खिलाफ FIR

iQOO Z9x 5G : लॉन्च हुआ सबसे सस्ता गेमिंग स्मार्टफोन, धांसू फीचर्स

Weather Updates : उत्तर पश्चिम भारत में लू की चेतावनी, दिल्ली में 45 डिग्री पहुंचेगा पारा, कई राज्‍यों में ऑरेंज अलर्ट

घने जंगल में बेफिक्र सो रहा था हाथियों का ये परिवार, IAS ने वीडियो शेयर किया और फिर...

स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस से शिकायत में क्या कहा है? बताया किसने मारे थप्पड़ और लात-घूंसे

वायरल हुआ 13 मई का केजरीवाल हाउस का वीडियो, क्या बोलीं स्वाति मालीवाल?

कोवैक्सीन पर उठ रहे सवाल पर BHU के साइंटिस्ट प्रो. ज्ञानेश्वर चौबे के जवाब

स्वाति मालीवाल पिटाई कांड से बढ़ी केजरीवाल की मुश्किल, भाजपा ने मांगा जवाब

live : 30 हजारी कोर्ट पहुंचीं स्वाति मालीवाल, बिभव कुमार NCW का दूसरा नोटिस