अध्यात्म व विज्ञान का संगम है संगीत

Webdunia
अनुराग तागड़ े
संगीत उनके रोम-रोम में बसा है...सहज, सरल और मृदुभाषी इस कलाकार का सामीप्य पाकर संगीत को न जानने वाला भी मुग्ध हो सकता है। पंडि त जसराज शास्त्रीय संगीत की उस ऊँचाई पर है ं, जो बिरलों को ही नसीब होती है। पंडितजी का मानना है कि भले ही देश की जनसंख्या 110 करोड़ हो, पर शास्त्रीय संगीत के उच्च कोटि के कलाकार केवल 25 ही हैं।

ND
शहर में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने आए पं. जसराज के अनुसार सरकार के कानों में संगीत की गूँज नहीं पहुँचती, जबकि विदेशी भारतीय शास्त्रीय संगीत पर प्रयोग कर रहे हैं।

पंडितजी के अनुसार भारतीय शास्त्रीय संगीत अध्यात्म और विज्ञान का अनूठा संगम है। संगीत के आध्यात्मिक पहलू में इतनी गहराई है कि इसके अंशमात्र के प्राप्त हो जाने पर आप स्वयं को धन्य मान सकते हो। मीराबाई और तुकाराम ने संगीत के सहारे ही मोक्ष प्राप्त किया था, इसे आप विज्ञान में रखेंगे कि अध्यात्म में?

गुरु-शिष्य परंपरा के संबंध में उनका कहना है कि पेंचवर्क वाला संगीत ज्यादा दिनों तक नहीं चल सकता, आपको एक गुरु के पास ही संगीत की शिक्षा लेना होगी। आपने कहा कि संगीत की विद्या दान करने की है, बेचने की नहीं। इस कारण वे ही गुरु अपने शिष्यों को अच्छा सिखा पाएँगे जो इसे ज्यादा से ज्यादा दान करेंगे।

एसएमएस से श्रेष्ठता नहीं : पंडितजी के अनुसार रियलिटी शो में एसएमएस से प्रतिभा का निर्णय किया जाता है, जो कि गलत परंपरा है। आज के युवा संगीत सोचकर जरूर सीखते हैं, पर समझदारी से गाते नहीं हैं।

गिल्ली-डंडा खेला था : इंदौर को यादों में खोजते हुए पंडितजी का कहना था कि वे सन्‌ 1962 में रेडियो के कार्यक्रम के सिलसिले में इंदौर आए थे। सन्‌ 64 में वे पं. आशकरण शर्मा के साथ जुगलबंदी गाने के लिए आए थे, तब लोग इतने पहचानते नहीं थे।

आयोजकों को भी लग रहा था कि पता नहीं किसे बुला लिया है। एक बार देखकर आते हैं कि कलाकार में दम है कि नहीं। आयोजक जब जावरा कंपाउंड स्थित हमारे रिश्तेदार के घर आए तो मैं परिवार के अन्य बच्चों के साथ गिल्ली-डंडा खेल रहा था।

पेंट-शर्ट में मुझे देखकर वे बोले कि ये गाना गाएगा। दूसरे दिन गाना सुनने के बाद आयोजक काफी शर्मिंदा हुए। इसके बाद इंदौर काफी आना हुआ।

रवींद्र नाट्यगृह जब नया बना था तो एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। तब एक ही दिन मेरा गाना, पं.सामता प्रसादजी का तबला और कुमारजी और उ. अमीर खाँ साहब का गाना था।

Show comments

एमवीए को लोकसभा चुनाव में मिली जीत अंत नहीं, शुरुआत है : उद्धव ठाकरे

Melodi : मेलोनी के वायरल वीडियो पर आया PM मोदी का रिएक्शन, अब बनी मेलोडी टीम

Multiple Sim होने पर लगेगा चार्ज, ऐसे दावों पर क्या बोला TRAI

अभिषेक बनर्जी ने साधा BJP पर निशाना, कहा- चुनाव ने अहंकार मिट्टी में मिला दिया

3 साल में 47% भारतीयों से हो चुकी है वित्तीय धोखाधड़ी, सर्वे रिपोर्ट में हुआ खुलासा

प्यासी दिल्ली पर गरमाई सियासत, AAP-BJP आमने-सामने

EVM को अनलॉक करने के लिए OTP की जरूरत नहीं, ECI ने अखबार को जारी किया नोटिस, पढ़िए क्या है पूरा मामला

NCERT किताबों से हटा Babri Masjid का जिक्र, अयोध्या विवाद भी 2 पेज में सिमटा, गुजरात दंगों के संदर्भों को भी हटाया

क्या EVM हैक हो सकती है, ECI ने राहुल गांधी के आरोपों का दिया जवाब

क्‍या अडाणी समूह को मिलने जा रही करोड़ों की धारावी वाली जमीन? क्या है सच