छह दिसंबर को अयोध्या में कारवाँ-ए-अमन यात्रा

Webdunia
शुक्रवार, 4 दिसंबर 2009 (18:48 IST)
अयोध्या में बाबरी ढाँचा विध्वंस की तिथि छह दिसम्बर को कुछ मुस्लिम और हिन्दू संगठन मिलकर आतंकवाद और साम्प्रदायिकता के विरुद्ध अयोध्या से अजमेर शरीफ तक ‘कारवाँ-ए-अमन’ यात्रा शुरू करके सद्भाव और भाईचारे का संदेश देंगे।

कारवाँ-ए-अमन यात्रा छह दिसम्बर को अयोध्या से शुरू होकर 12 दिसम्बर को प्रदेश के विभिन्न जिलों से गुजरती हुई शांत ि, अमन और भाईचारे का संदेश देने वाली अजमेर शरीफ दरगाह पर समाप्त होगी।

ऑल इंडिया यूनाइटेड मुस्लिम मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. एमए सिद्दीकी ने बताया कि अयोध्या में बाबरी मस्जिद टूटने के 17 वषरे बाद भी कुछ मुस्लिम तो कुछ हिन्दूवादी संगठन सामाजिक ताने बाने से खिलवाड़ करते हुए छह दिसम्बर के दिन शोलों को हवा देने की कोशिश करते आए है।

उन्होंने बताया कि भाईचारा, अमन चैन और एकता का संदेश देने वाली इस यात्रा में मैग्गेसे पुरस्कार विजेता संदीप पाण्डेय का आशा परिवार, अयोध्या की आवाज, विश्व युवा सद्भावना परिषद, असगर अली इंजीनियर द्वारा मुंबई में संचालित सेंन्टर फॉर स्टडीज ऑफ सोसाइटी एण्ड सेकुलरिजम शामिल होंगे।

सिद्दीकी ने बताया कि इस यात्रा का मकसद सभी धर्मो के बीच भाईचारा बढ़ाना, देश की गंगा जमुनी तहजीब और वसुदेव कुटुम्बकम का संदेश देना है। उन्होंने इस यात्रा के मकसद के बारे में शायराना अंदाज में कहा, ‘‘यूँ करो कि सारा मुल्क एक खानदान हो, युगों-युगों की दोस्ती का न अब इम्तहान हो।’’

कारवाँ-ए-अमन यात्रा लखनउ से चलकर सात दिसम्बर को कन्नौज, आठ दिसम्बर को मैनपुरी, नौ दिसम्बर को आगरा, दस दिसम्बर को भरतपुर, 11 दिसम्बर को जयपुर होती हुई 12 दिसम्बर को अजमेर शरीफ में समाप्त होगी।

सिद्दीकी ने बताया कि इस यात्रा के बीच पड़ने वाले पड़ावों में पाँचों संगठन सभी जिलों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में भाग लेकर जनता को सद्भाव और एकता का संदेश देने के साथ ही आतंकवाद के विरुद्ध जनजागरण अभियान भी चलाएँगे। (भाषा)

Show comments

Reels पर तकरार, क्यों लोगों में बढ़ रहा है हर जगह वीडियो बनाने का बुखार?

क्या है 3F का संकट, ऐसा कहकर किस पर निशाना साधा विदेश मंत्री जयशंकर ने

कौन हैं स्‍वाति मालीवाल, कैसे आप पार्टी के लिए बनी मुसीबत, पिता पर लगाए थे यौन शौषण के आरोप?

रायबरेली में सोनिया गांधी की भावुक अपील, आपको अपना बेटा सौंप रही हूं

कांग्रेस, सपा सत्ता में आई तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएंगी

पोते के यौन शोषण मामले को लेकर क्या बोले पूर्व PM देवेगौड़ा?

live : केजरीवाल के घर से बिभव कुमार गिरफ्तार, वकीलों के साथ पुलिस ने की धक्का मुक्की

आतिशी का दावा, स्वाति मालीवाल को कहीं चोट नहीं लगी, बिभव कुमार गिरफ्तार

लोकसभा चुनाव के बाद मोहन कैबिनेट का विस्तार!, खराब परफॉर्मेंस वाले मंत्रियों की छुट्टी तय, कांग्रेस से आए नेता बनेंगे मंत्री

थप्पड़ कांड के बाद वायरल हुआ कन्हैया कुमार का वीडियो, भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप