अनुपम खेर : देश में बहुत भ्रष्टाचार बढ़ गया है

Webdunia
रविवार, 25 नवंबर 2012 (18:52 IST)
FILE
प्रसिद्ध रंगकर्मी एवं अभिनेता अनुपम खेर ने रविवार को यहां कहा कि देश में भ्रष्टाचार बहुत बढ़ गया है और ऐसे दौर में हिन्दू की बात करें तो आप राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के हैं। यदि भ्रष्टाचार के आंदोलन से जुड़ते हैं तो आप भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के हैं तथा ईमानदारी की बात करें तो लोग खोखला कहते हैं।

खेर ने यहां प्रेस क्लब में मीडियाकर्मियो से चर्चा में भ्रष्टाचार पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि 'भ्रष्टाचार हटाओ' जैसे आंदोलन से नहीं जुड़ने व उसका जिक्र नहीं करने पर जिंदगी उन्हें कचोटने लगती है।

उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार जैसे आंदोलन को रोकना एक कायरता है। अनुपम ने कहा कि हम अच्छे हैं, बुरे को ठीक करना भी जरूरी है।

खेर ने कहा कि इसलिए वे सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे, अरविंद केजरीवाल व योग गुरु बाबा रामदेव द्वारा देश में भ्रष्टाचार के विरोध में चलाए गए आंदोलन में शामिल हुए हैं लेकिन उनकी हर बात पर सफाई देना जरूरी नहीं है। यदि सरकार अच्छा काम करती है तो उसकी सराहना भी करना चाहिए।

बाबा के कथन कि 'विदेशी आतंकवादी कसाब को जिस तरह फांसी दी गई और उसे सरकार ने हीरो बना दिया' के सवाल के जवाब खेर ने कहा कि कानून अपना काम करता है। हां, देश में भ्रष्टाचार इतना बढ़ा है कि उसके बारे में सोचना पड़ेगा।

क्रिकेट मैचों के दौरान चीयर गर्ल्स के प्रदर्शन को लेकर पूछे गए प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि सभी चीजों का व्यवसायीकरण हो चुका है, यह फैशन हो गया है।

केजरीवाल द्वारा बनाई गई नई पार्टी के संबंध में पूछे जाने पर खेर ने कहा कि अब उनको वो काम करना चाहिए, जो अब तक वे कहते रहे हैं। यह नहीं कि हम साफ-सुथरे हैं और दूसरों की त्रुटि निकालना चाहिए। अब यह दौर आ चुका है कि साफ-सुथरे रहते हुए उनको काम करके बताना होगा।

उन्होंने लोकपाल बिल में सीबीआई को शामिल करने की मांग को जायज बताया। उन्होंने कहा कि हर चीज में बदलाव होना जरूरी है, लेकिन लोकपाल बिल पास होना चाहिए। (वार्ता)

Show comments

Reels पर तकरार, क्यों लोगों में बढ़ रहा है हर जगह वीडियो बनाने का बुखार?

क्या है 3F का संकट, ऐसा कहकर किस पर निशाना साधा विदेश मंत्री जयशंकर ने

कौन हैं स्‍वाति मालीवाल, कैसे आप पार्टी के लिए बनी मुसीबत, पिता पर लगाए थे यौन शौषण के आरोप?

रायबरेली में सोनिया गांधी की भावुक अपील, आपको अपना बेटा सौंप रही हूं

कांग्रेस, सपा सत्ता में आई तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएंगी

Chhattisgarh: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में छत्तीसगढ़ में एक नक्सली ढेर

Chardham Yatra: चारधाम यात्रा पर CM पुष्कर सिंह धामी ने संभाला मोर्चा, सुधरने लगे हालात

लोकसभा चुनावों के संपन्न होते ही, एक्शन मोड में सीएम डॉ. मोहन यादव

स्वाति मालीवाल के एक्स अकाउंट से हटी केजरीवाल की फोटो, क्या AAP से हुआ मोहभंग?

अमरनाथ यात्रा के लिए 65 हजार से ज्यादा रजिस्ट्रेशन, 29 जून को रवाना होगा पहला जत्था