अहमदाबाद में भारी बारिश, छह मरे

Webdunia
रविवार, 8 अगस्त 2010 (23:27 IST)
गुजरात के अहमदाबाद में भारी बारिश के चलते तीन बच्चों समेत छह लोगों की मौत हो गई, जबकि रेल तथा हवाई यातायात गंभीर रूप से प्रभावित रहा।

रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि रेल पटरियों के डूब जाने के कारण 10 ट्रेनें रद्द कर दी गईं और नौ अन्य में विलंब हो गया क्योंकि पटरियों पर पानी भर गया है। शहर में शनिवार रात भर में 130 मिमी बारिश हुई। चंदखेड़ा, रानिप, साबरमती और शहर के अन्य क्षेत्रों में पानी भर गया है।

पुलिस के मुताबिक शहर के दूधेश्वर क्षेत्र में तड़के एक मंदिर का गुंबद ढहने से एक परिवार के चार सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के अनुसार अकबरनगर और निरनयानगर इलाकों में भूमिगत पैदल पारपथ में पानी भर जाने से दो युवक डूबकर मर गए।

सरदार पटेल हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल पर भी पानी भर जाने के कारण हवाई यातायात प्रभावित हो गया। पानी भरने के बाद एहतियातन टर्मिनल में बिजली की आपूर्ति बंद कर दी गई, वहीं एक अंतरराष्ट्रीय उड़ान निरस्त कर दी गई।

अंतरराष्ट्रीय उड़ान संचालन घरेलू टर्मिनल पर स्थानांतरित कर दिया गया। शहर से चलने वाली ब्रॉड गेज की छह ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया। इनमें अहमदाबाद-ओखा, अहमदाबाद-वीरमगाम, अहमदाबाद-वीरावल, अहमदाबाद-वलसाड़, जामनगर-सूरत, अहमदाबाद-मेहसाणा और अहमदाबाद-गाँधीनगर ट्रेन शामिल है।

वहीं कच्छ एक्सप्रेस, सौराष्ट्र मेल, भावनगर एक्सप्रेस, सौराष्ट्र जनता एक्सप्रेस, आश्रम एक्सप्रेस, सोमनाथ एक्सप्रेस और राजधानी एक्सप्रेस निर्धारित समय से दो से चार घंटे की देरी से चल रही हैं। मीटर गेज की चार ट्रेनों को भी पटरियाँ डूब जाने के चलते निरस्त कर दिया गया। (भाषा)

Show comments

Reels पर तकरार, क्यों लोगों में बढ़ रहा है हर जगह वीडियो बनाने का बुखार?

क्या है 3F का संकट, ऐसा कहकर किस पर निशाना साधा विदेश मंत्री जयशंकर ने

कौन हैं स्‍वाति मालीवाल, कैसे आप पार्टी के लिए बनी मुसीबत, पिता पर लगाए थे यौन शौषण के आरोप?

रायबरेली में सोनिया गांधी की भावुक अपील, आपको अपना बेटा सौंप रही हूं

कांग्रेस, सपा सत्ता में आई तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएंगी

वैवाहिक बलात्कार : नए कानून को लेकर याचिका पर SC ने केंद्र से मांगा जवाब

चेन्नई नगर निगम ने होर्डिंग हटाने का दिया आदेश, मुंबई की घटना के बाद उठाया कदम

पश्चिम बंगाल : चुनाव बाद हिंसा केस में TMC नेताओं के यहां छापेमारी, CBI को 6 आरोपियों की तलाश

एक गुंडे के दबाव में झुकी आप, अब मेरे चरित्र पर उठाए जा रहे हैं सवाल

अरविंद केजरीवाल का दावा, अगर BJP चुनाव जीती तो शरद पवार और उद्धव ठाकरे को जेल भेज देगी