आईआईटी छात्र ने डाली यौनांग में पेंसिल

Webdunia
मंगलवार, 14 सितम्बर 2010 (16:10 IST)
आईआईटी के एमटेक द्वितीय वर्ष के छात्र ने मंगलवार तड़के एक अजीब हरकत की उसने अपने यौनांग में करीब छह इंच लंबी पेंसिल डाल ली। इसके बाद उसे अस्पताल ले गया जहाँ उसे सघन चिकित्सा कक्ष में रखा है और उसकी हालत खतरे में बताई गई है।

आईआईटी कानपुर के रजिस्ट्रार संजीव कशालकर ने बताया कि संस्थान के इंडस्ट्रियल मैनेजमेंट इंजीनियरिंग के एमटेक द्वितीय वर्ष के छात्र राकेश कुमार छात्रावास में रहता है।

उन्होंने बताया कि आज तड़के उसने अपने यौनांग में करीब छह इंच लंबी पेंसिल डाल ली, जिसके बाद उसकी चीख सुनकर उसके अन्य साथी एकत्र हुए और उन्होंने वार्डन को सूचित किया कि उसे शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। यहाँ उसे आईसीयू में रखा गया है। इस घटना के बाबत संस्थान प्रशासन ने छात्र के अभिभावकों को आगरा सूचित कर दिया गया है।

अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजेश अग्रवाल ने बताया कि उनकी राकेश से बात हुई तो उसने बताया कि वह पिछले छह महीने से रोज रात को अपने यौनांग में थोड़ी-थोड़ी पेंसिल डालता था और उसे ऐसा करते हुए अच्छा लगता था।

डॉ. अग्रवाल ने बताया कि राकेश का कहना है कि आज तड़के जब वह पेंसिल अपने यौनांग में डाल रहा था तो अचानक पूरी पेंसिल झटके से उसके यौनांग में घुस गई और उसे तेज दर्द होने लगा, जिसके बाद उसने मदद के लिए अपने साथियों को बुलाया।

उन्होंने कहा कि राकेश के कई परीक्षण और टेस्ट किए गए तो पाया गया कि पेंसिल उसके ब्लाडर के अंदर तक पहुँच गई है, लेकिन उसने ब्लाडर को कोई नुकसान नहीं पहुँचाया है।

उधर, आईआईटी के रजिस्ट्रार कशालकर से पूछा गया कि क्या छात्र कोई मानसिक रोगी था या उसकी कोई शिकायत थी तो उन्होंने कहा कि नहीं ऐसी कोई बात नहीं थी। वह मानसिक रोगी नहीं था और न ही उसका कोई इलाज चल रहा था।

उनसे पूछा गया कि क्या इस मामले की जाँच होगी तो उन्होंने कहा कि पहले छात्र राकेश ठीक हो जाए, तब उससे इस बारे में पूछताछ की जाएँगी कि आखिर उसने ऐसी हरकत क्यों की। (भाषा)

Show comments

लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन जीता तो कौन होगा PM, अरविंद केजरीवाल ने दिया जवाब

Jammu-Kashmir : जम्मू में प्रचंड गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 5 से 15 घंटों की बिजली कटौती निकाल रही है जान

अनचाही कॉल्स रोकने के लिए सरकार ने बनाया बड़ा प्लान

Swati Maliwal case : स्वाति मालीवाल मामले पर पहली बार अरविंद केजरीवाल का बयान, जानिए क्या बोले

मांएं क्‍यों कर रहीं हत्‍याएं, अब नागपुर में मां ने की 3 साल की बेटी की हत्‍या, शव सड़क पर लेकर घूमती रही

हेलीकॉप्टर में तेजस्वी यादव की केक पार्टी, 200 जनसभाएं करने पर मुकेश सहनी ने दिया सरप्राइज

नंदीग्राम में महिला भाजपा कार्यकर्ता की हत्या, 7 कार्यकर्ता घायल

ग़ाज़ा: रफ़ाह में राहत कार्य बुरी तरह प्रभावित, खुले स्थानों पर सो रहे बच्‍चे

गोवा हवाई अड्डे पर गिरी आकाशीय बिजली, 6 उड़ानों का मार्ग परिवर्तित

यौन संचारित संक्रमण मामलों में इजाफा, WHO ने जताई चिंता