इंदौर में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त

दोपहिया वाहन पर पुलिस ने लगाया प्रतिबंध

Webdunia
गुरुवार, 30 सितम्बर 2010 (22:02 IST)
अयोध्या विवाद पर इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच के फैसला आने के बाद मध्यप्रदेश की औद्योगिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर शहर में देर शाम तक किसी तरह की कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है।

शहर में अमन-चैन कायम रहे इसके लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। शहर में 5 हजार सुरक्षाकर्मी पूरी मुस्तैदी के साथ तैनात है। ताजा खबर के अनुसार पुलिस ने शहर में दोपहिया वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया है ताकि लोग हुड़दंग न मचा सके। पुलिस ने लोगों को अपने घरों में ही रहने की अपील की है।

इंदौर जिले के एसएसपी डी.श्रीनिवासन राव के अनुसार कोर्ट का फैसला आने के बाद सुरक्षाकर्मियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे शरारती तत्वों से सख्ती के साथ निपटे। शहर की शांति भंग नहीं हो इसके लिए जिले के 3500 और जिले से बाहर के 1500 सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है।

उन्होंने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से रैपिड एक्शन फोर्स, क्यूआरएफ, एसएएफ समेत अश्वारोही दल और अन्य बटालियनों की 9 कम्पनियाँ अपने कार्य में तैनात हैं। यही नहीं संवेदनशील इलाकों में वॉच टावर के जरिये निगरानी रखी जा रही है।

जिला प्रशासन ने फैसले के बाद घरों के बाहर जमा लोगों को भी भीतर जाने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर राघवेंद्र सिंह भी लगातार गश्त कर रहे हैं। सड़कों पर महिलाओं और केवल यात्रियों को आने जाने की इजाजत दी जा रही है। प्रशासन शहर में लागू धारा 144 का कड़ाई के साथ पालन करवाया जा रहा है।

पुलिस बल ने सिलावटपुरा में मुस्लिम फर्नीचर व्यवसायी शौकत भाई के इंतकाल होने के कारण उनके जनाजे को खामोशी के साथ रवाना किया। कुल मिलाकर अयोध्या विवाद पर अदालत के फैसले के आने के बाद शहर में शांति बनी हुई है।

वैसे भी बुधवार से ही अमन पसंद शहर इंदौर में साम्प्रदायिक सद्‍भावना के लिए जगह-जगह प्रयास शुरू हो गए थे। दोपहर बीतते-बीतते शहर के सभी प्रमुख बाजार बंद हो गए थे। (वेबदुनिया न्यूज)

Show comments

UP : आगरा में जूता कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, 30 करोड़ बरामद

Swati Maliwal Case : स्वाति मालीवाल बोली- एक गुंडे के दबाव में झुकी AAP, अब मेरे चरित्र पर सवाल उठा रही है

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्‍या, फांसी पर लटका मिला एक अन्‍य शव

कोर्ट ने क्यों खारिज की विभव कुमार की जमानत याचिका, बताया कारण

अमेठी में इस बार आसान नहीं है केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की राह

टूरिस्टों पर हमले से चिंता में कश्मीरी, पाकिस्तान को रास नहीं आ रही पर्यटकों की बाढ़

प्रयागराज में राहुल और अखिलेश की जनसभा में बेकाबू हुई भीड़, बैरिकेडिंग तोड़ मंच पर चढ़ने लगे लोग

फूलपुर में भाषण नहीं दे सके राहुल और अखिलेश, जानिए क्या है वजह

निरहुआ के समर्थन में सभा, CM योगी ने आजमगढ़ से किया वादा

Live : दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता, केजरीवाल के घर से CCTV DVR जब्त