उत्तराखंड में कांग्रेस का संकट खत्म

Webdunia
सोमवार, 19 मार्च 2012 (00:40 IST)
FILE
हफ्ते भर तक चली सियासी जंग के बाद कांग्रेस में समझौता करीब-करीब हो गया है। बताया यह जा रहा है कि भले ही कांग्रेस हाईकमान ने हरीश रावत को भरोसे में लिए बिना विजय बहुगुणा को सीएम घोषित कर दिया लेकिन इस समझौते में पूरी तरह से हरीश रावत की ही चली है।

हरीश रावत की ओर से पहले अपनी पत्नी रेणुका रावत को राज्यसभा भेजने का प्रस्ताव किया गया था, लेकिन अब वह अपने खेमे के पूर्व मंत्री व इस चुनाव में लोहाघाट सीट से हारे महेंद्रसिंह मेहरा को राज्यसभा भेजने पर राजी हो गए हैं। इतना ही नहीं सूत्रों के मुताबिक हरीश रावत खेमे ने कांग्रेस को इस बात के लिए भी झुकाया है कि विधानसभा अध्यक्ष भी उनके खेमे में से ही किसी नेता को बनाया जाएगा।

सूत्र इस पद के लिए रावत खेमे में से गोविंदसिंह कुंजवाल का नाम ले रहे हैं। इतना ही नहीं समझौता इस बात के लिए भी हुआ है कि हरीश रावत गुट के कम से कम चार नेताओं को कैबिनेट में जगह दी जाएगी। यह भी चर्चा है कि कांग्रेस ने हरीश रावत को भविष्य में मुख्यमंत्री बनाने का भी भरोसा दिलाया है।

दिल्ली में हुए इस कथित गुप्त समझौते के बाद देहरादून में भी कांग्रेसी खुश नजर आए। बीते कई दिनों से उत्तराखंड में कांग्रेस के दोनों गुटों के नेता एक दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन और कैंडल मार्च तक निकाल रहे थे।

राजनीति के पंडितों का मानना है कि हरीश रावत न सिर्फ आलाकमान को झुकाने में कामयाब रहे बल्कि उन्होंने अपनी ताकत का अहसास भी करा दिया है। दोनों पक्षों के बीच हुई इस सुलह के बाद अब माना जा रहा है कि विधायकों के शपथ लेने का सिलसिला भी 19 मार्च से शुरू हो जाएगा।

उधर रावत ने यह बयान भी दिया है कि उनका इरादा राज्य सरकार को अस्थिर करने का कतई नहीं है। इस बयान से ऐसा लग रहा है कि अब रावत, बहुगुणा सरकार के प्रति आक्रामक रुख फिलहाल छोड़ देंगे। (वेबदुनिया)

Show comments

जरूर पढ़ें

आधे हिन्दू एक झटके में खत्म हो जाएंगे, राजा भैया के बयान पर क्या बोले अयोध्या के संत-महंत

राजौरी में रहस्यमयी बीमारी के 3 और मरीज मिले, कंटेनमेंट जोन घोषित

नाक के नीचे से अपराधी भाग रहे, पुलिस नशेड़ियों से पिट रही, ये क्‍या हो रहा इंदौर पुलिस कमिश्‍नरी में?

अमेरिकी नागरिकता पर बवाल, 22 प्रांतों में ट्रंप पर मुकदमा

पीएम मोदी बोले, चुनाव से डरे आप-दा वाले, हर दिन कर रहे हैं नई घोषणा

सभी देखें

नवीनतम

सीएम डॉ. मोहन यादव आज करेंगे भोपाल के सबसे बड़े फ्लाईओवर का उद्घाटन, जानिए क्या है खास?

LIVE: जलगांव ट्रेन हादसे में मृतकों की संख्‍या बढ़कर 13 हुई

कपिल शर्मा को मिली जान से मारने की धमकी, रेमो, राजपाल यादव और सुगंधा मिश्रा भी निशाने पर

Petrol Diesel Prices: Crude Oil के दाम 80 डॉलर के आसपास, पेट्रोल डीजल के ताजा भाव अपडेट, जानें कीमतें

Weather Update: बदला मौसम का मिजाज, 10 राज्यों में बारिश का अलर्ट, अभी और हाड़ कंपाएगी ठंड