जम्मू में सेना पर हमला, एक की मौत

प्रदर्शनकारियों ने तहसीलदार कार्यालय को फूँका

Webdunia
गुरुवार, 7 अगस्त 2008 (00:18 IST)
अमरनाथ भूमि स्थानांतरण मुद्दे पर जम्मू में बुधवार को अशांति और बढ़ गई। प्रदर्शनकारियों द्वारा सेना के काफिले को निशाना बनाने के कारण सुरक्षा बलों ने गोलीबारी कर दी। इसमें व्यक्ति मारा गया, जबकि तहसीलदार के कार्यालय को फूँक दिया गया।

प्रदर्शनकारियों ने जम्मू क्षेत्र की विभिन्न जगहों पर कर्फ्यू का उल्लंघन किया, जबकि कई प्रदर्शनकारी तवी नदी को पार कर जम्मू के उन संवेदनशील इलाकों में पहुँच गए, जहाँ सेना को तैनात किया गया है। जम्मू व कठुआ जिलों में हिंसा में 18 लोग घायल हो गए।

मौजूदा आंदोलन का नेतृत्व कर रही अमरनाथ संघर्ष समिति ने अपने रुख से हटने से इनकार करते हुए कहा कि श्राइन बोर्ड को करीब 100 एकड़ जमीन का स्थानांतरण रोकने के सरकार के आदेश वापस लिए जाने तक वे किसी भी बात को सुनने को तैयार नहीं है।

सरकारी प्रवक्ता ने बताया जम्मू-पठानकोट राजमार्ग पर कठुआ कस्बे से करीब दस किलोमीटर दूर पाली मोड़ पर प्रदर्शनकारियों ने घाटी के लिए जा रहे सामान की आपूर्ति की सुरक्षा कर रहे सेना के काफिले को रोका।

प्रदर्शनकारियों ने वाहनों पर पथराव शुरू कर दिया, जिसके बाद सेना ने गोलीबारी शुरू कर दी। सेना की गोलियों से एक व्यक्ति मारा गया और कई अन्य घायल हो गए। नाराज प्रदर्शनकारियों ने पूर्व मंत्री एवं पीडीपी नेता मंजीतसिंह के जम्मू नगर स्थित आवास पर हमला किया, लेकिन पुलिस के तुरंत हरकत में आने के कारण भीड़ तितर-बितर हो गई।

प्रवक्ता ने बताया जम्मू की एक अन्य घटना में प्रदर्शनकारी नगरोट के तहसीलदार कार्यालय में प्रवेश कर गए और उसे आग के हवाले कर दिया। इस घटना में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया।

कश्मीर घाटी में हुर्रियत कांफेस के सैयद अलीशाह गिलानी के नेतृत्व वाले कट्टरपंथी धड़े के आह्वान पर तीन दिन हड़ताल जारी रहने के कारण आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित रहा।

गिलानी ने यह आह्वान केन्द्र सरकार पर दबाव बनाने के लिए किया, ताकि वह अमरनाथ श्राइन बोर्ड को स्थानांतरित की गई करीब 40 एकड़ वन भूमि को रद्द करने के आदेश में कोई संशोधन नहीं करे।

आधिकारिक सूत्रों ने श्रीनगर में बताया घाटी में दुकानें, व्यावसायिक प्रतिष्ठान स्कूल सरकारी एवं निजी कार्यालय बंद रहे। सड़कों पर वाहन भी नहीं चले। सूत्रों ने बताया कि जम्मू क्षेत्र में मंगलवार रात सांबा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर खाली बक्सों को ले जा रहे ट्रक पर प्रदर्शनकारियों द्वारा पथराव करने से चार नागरिक घायल हो गए। ट्रक का चालक वाहन को गंज्ञाल पुलिस थाने तक लाने में सफल हो गया।

उन्होंने बताया चारों घायलों को यहाँ सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कल रात कठुआ नगर में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प में 12 लोग घायल हो गए। नगर में सात लोगों को हिरासत में लिया गया है।

उधमपुर नगर में 400 आंदोलनकारियों ने कर्फ्यू में दी गई तीन घंटे की ढील के दौरान रैली निकाली। प्रदर्शनकारियों ने कल रात नगर में मशाल जुलूस निकाला था।
अमरनाथ बोर्ड के सदस्यों का इस्तीफा
कश्मीरी पंडितों ने किया प्रदर्शन
गिलानी तीसरे दिन भी नजरबंद

Show comments

Reels पर तकरार, क्यों लोगों में बढ़ रहा है हर जगह वीडियो बनाने का बुखार?

क्या है 3F का संकट, ऐसा कहकर किस पर निशाना साधा विदेश मंत्री जयशंकर ने

कौन हैं स्‍वाति मालीवाल, कैसे आप पार्टी के लिए बनी मुसीबत, पिता पर लगाए थे यौन शौषण के आरोप?

रायबरेली में सोनिया गांधी की भावुक अपील, आपको अपना बेटा सौंप रही हूं

कांग्रेस, सपा सत्ता में आई तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएंगी

Prajwal Revanna Case : प्रज्वल रेवन्ना का VIDEO, डीके शिवकुमार का नाम और 100 करोड़ की डील, आखिर क्या है सच

शिवपुरी कलेक्टर कार्यालय में भीषण आग, कई विभागों के दस्तावेज जलकर खाक

UP Lok Sabha Election : बृजभूषण के बेटे को लेकर कांग्रेस ने PM मोदी पर साधा निशाना, लगाया यह आरोप...

50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ भारत में लॉन्च हुआ Motorola Edge 50 Fusion, जानिए क्या है कीमत

कितनी मालदार हैं स्वाति मालीवाल, जिनकी वजह से ‘आप’ में आया भूचाल?