...जहां मकानों में नहीं हैं दरवाजे-खिड़कियां

Webdunia
बुधवार, 12 दिसंबर 2012 (22:43 IST)
ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले में एक ऐसा गांव है, जहां के घरों में न दरवाजे हैं, न खिड़कियां। जिले में सियालिया नाम के इस गांव के बाशिंदों का मानना है कि देवी खरखई ठकुरानी उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचने देती।

स्थानीय पुलिस के मुताबिक इस गांव में लंबे समय से चोरी की कोई घटना दर्ज नहीं की गई है। पट्टामुंडई के सब डिवीजनल पुलिस अधिकारी रामचंद्र गौड़ ने कहा कि कई साल से इस गांव में चोरी या सेंधमारी की कोई घटना नहीं हुई है।

उन्होंने बताया, हालांकि अन्य आपराधिक घटनाएं हुई हैं। वहीं आस-पड़ोस के गांव के कई लोगों ने देवी के भरोसे लोगों के इस तरह से रहने को अंधविश्वास बताया। इस गांव के निवासी अभिराम राउत ने बताया, हमारी देवी में आस्था है। वह हमें सभी तरह की बुराइयों से बचाती हैं। उनके आदेश का सम्मान करने के लिए हमने अपने मकान बगैर दरवाजे और खिड़कियों के बनवाए हैं।

प्रखंड विकास पदाधिकारी राजकनिका बासुदेव महारी ने बताया कि कुछ साल पहले एक सरकारी एजेंसी ने ग्रामीणों की इच्छा को ध्यान में रखते हुए एक सामुदायिक भवन बनवाया और उसमें दरवाजे-खिड़कियां नहीं लगाए गए।

महारी ने बताया, बढ़ई ने जब दरवाजा और खिड़की लगाने की कोशिश की, तब स्थानीय लोगों ने आपत्ति जताई। ग्रामीण रामकांत नायक ने कहा कि चूंकि दरवाजे और खिड़कियां नहीं हैं, इसलिए गांव के लोग दरवाजे पर परदे लगाकर रखते हैं, ताकि उनकी निजता बनी रही। (भाषा)

Show comments

Reels पर तकरार, क्यों लोगों में बढ़ रहा है हर जगह वीडियो बनाने का बुखार?

क्या है 3F का संकट, ऐसा कहकर किस पर निशाना साधा विदेश मंत्री जयशंकर ने

कौन हैं स्‍वाति मालीवाल, कैसे आप पार्टी के लिए बनी मुसीबत, पिता पर लगाए थे यौन शौषण के आरोप?

रायबरेली में सोनिया गांधी की भावुक अपील, आपको अपना बेटा सौंप रही हूं

कांग्रेस, सपा सत्ता में आई तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएंगी

विरासत कर पर CM योगी बोले, कांग्रेस के अंदर औरंगजेब की आत्मा

किर्गिस्तान में दंगे, भारतीय दूतावास की छात्रों को चेतावनी

लखनऊ से चोरी हुआ DRDO का हेलीकॉप्टर, मचा बवाल

ये 10 किचन हैक्स रसोई में आएंगे बहुत काम

Electricity Saving Tips: बिजली का बिल हो जाएगा आधे से भी कम