दुर्गा पूजा को लेकर बिहार में अलर्ट

Webdunia
मंगलवार, 1 अक्टूबर 2013 (22:12 IST)
FILE
पटना। आगामी दुर्गा पूजा के मद्देनजर बिहार में सभी जिलों को अलर्ट किए जाने के साथ राज्य सरकार ने बिना लाईसेंस के धार्मिक जुलुस निकालने वालों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने का निर्णय लिया है।

वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा प्रदेश के सभी जिलों के जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, पुलिस महानिरीक्षक और उपमहानिरीक्षकों के साथ कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा किए जाने के बाद गृह विभाग के प्रधानसचिव आमिर सुबहानी ने बताया कि आने वाले पर्व को ध्यान में रखते हुए सभी जिलों को अलर्ट कर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि आवश्यक्ता अनुसार अतिरिक्त बलों की तैनाती की जाएगी तथा राज्य पुलिस, रैपिड एक्शन फोर्स, राज्य सरकार की दंगा रोधी बल और केंद्रीय बलों एसएसबी एवं सीआरपीएफ को भी इस्तेमाल में लाया जाएगा तथा हर कीमत पर विधि व्यवस्था को बहाल रखा जाएगा।

सुबहानी ने बताया कि सभी को ताकीद की गई है कि आने वाले पर्व के दौरान पूरी मुस्तैदी के साथ चौकसी बरतें और सभी स्थानों पर सशस्त्र बल और दंडाधिकारी की तैनाती की जाए।

उन्होंने बताया कि बडे पैमाने पर सीआरपीसी की धारा 107 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई जारी है और अब तक 40 हजार लोगों से बांड भरवाया गया है। उनके द्वारा शांति भंग किए जाने पर 50 हजार रुपए से लेकर एक लाख रुपए तक जुर्माना वसूला जाएगा। सभी अनुमंडल अधिकारियों को कैम्प लगाकर शरारती तत्वों से बांड भरवाने का निर्देश दिया गया है।

सुबहानी ने बताया कि सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया गया है कि पूर्व में जहां-जहां संप्रदायिक घटनाएं हुई थी उन मामलों में प्राथमिकता के आधार पर अनुसंधान पूरा कर आरोप पत्र दायर करें तथा स्पीडी ट्रायल के लिए प्रयास किए जाएं। (भाषा)

Show comments

लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन जीता तो कौन होगा PM, अरविंद केजरीवाल ने दिया जवाब

Jammu-Kashmir : जम्मू में प्रचंड गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 5 से 15 घंटों की बिजली कटौती निकाल रही है जान

अनचाही कॉल्स रोकने के लिए सरकार ने बनाया बड़ा प्लान

Swati Maliwal case : स्वाति मालीवाल मामले पर पहली बार अरविंद केजरीवाल का बयान, जानिए क्या बोले

मांएं क्‍यों कर रहीं हत्‍याएं, अब नागपुर में मां ने की 3 साल की बेटी की हत्‍या, शव सड़क पर लेकर घूमती रही

Lok Sabha Election 2024 : छठे चरण का चुनाव प्रचार थमा, 8 राज्यों की 58 सीटों के लिए 25 मई को होगा मतदान

तमिलनाडु में परिवार के 5 लोगों ने की आत्महत्या, पुलिस ने बताया यह कारण...

Weather Update : राजस्थान में गर्मी का कहर, हीट स्ट्रोक से 5 की मौत, बाड़मेर में पारा 48 के पार, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट

Lok Sabha Elections : दिल्‍ली में कई निर्दलीय आजमा रहे किस्मत, सबकी अलग-अलग है कहानी...

Lok Sabha Election : 5 वें चरण में 62.20 प्रतिशत वोटिंग, मतदान में महिलाएं नंबर 1