नक्सलियों की आंध्रप्रदेश पुलिस को चुनौती

Webdunia
शनिवार, 20 अप्रैल 2013 (15:31 IST)
FILE
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ और आंध्रप्रदेश के सीमावर्ती इलाके में पिछली 16 अप्रैल को हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़ के बाद आंध्रप्रदेश के ग्रे हाउंड दस्ते के लापता 4 जवानों में 3 वापस सकुशल लौट आए हैं और एक जांबाज जवान शिवप्रसाद अंतिम सांस तक लड़ते हुए शहीद हो गया।

आंध्रप्रदेश की सीमा से लगे ग्राम कंवरगट्टा में शहीद शिवप्रसाद का शव पिछले 4 दिनों से पड़ा हुआ है और इसे ले जाने के लिए नक्सलियों ने आंध्रप्रदेश पुलिस को फोन पर चुनौती दे रखी है कि हिम्मत है तो शव उठाकर ले जाए।

पुलिस को चुनौती देने के पीछे नक्सलियों की यह चाल है कि पुलिस शव लेने पहुंचे और उनकी चाल में फंस जाए। अधिकांश समय नक्सली यह रणनाति अपनाते हैं।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मुठभेड़ स्थल के आसपास तथा समूचे गांव में नक्सलियों ने भारी मात्रा में लेड माइंस, क्लेमोर माइंस और प्रेशर बम लगा रखे हैं। इसके अलावा गांव के आसपास सभी रास्तों पर हजारों की संख्या में मौजूद हथियारबंद नक्सलियों ने मोर्चा संभाल रखा है ताकि पुलिस के पहुंचते ही वे हमला कर सकें।

उल्लेखनीय है कि पिछली 16 अप्रैल को छत्तीसगढ़ और आंध्रप्रदेश की सीमा पर स्थित पामेंड थाना क्षेत्र में नक्सलियों से हुई मुठभेड़ में पुलिस ने 3 कमांडर स्तर के लीडर सहित 9 वर्दीधारी नक्सलियों को ढेर कर दिया था और बड़ी मात्रा में हथियार एवं गोला-बारूद बरामद किया गया था।

मुठभेड़ के बाद अगले दिन कंवरगट्टा गांव में मौजूद आंध्रप्रदेश ग्रे हाउंड के जवानों को बारी-बारी से हेलीकॉप्टर से खम्मम पहुंचाया जा रहा था।

अंतिम बार जब 4 जवान शेष रह गए थे तब शाम के समय जैसे ही हेलीकॉप्टर लैंड होने लगा तो जंगल में छिपे नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी थी जिससे हेलीकॉप्टर लैंड हुए बगैर बैरंग वापस लौट गया था।

उस समय वहां मौजूद 4 जवानों ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए नक्सलियों का डटकर मुकाबला किया। इस दौरान 3 जवान जो एक तरफ थे, कवरिंग फायर करते हुए सुरक्षित निकल गए लेकिन जवान शिवप्रसाद नक्सली जद में फंस गया और नक्सलियों की गोली का शिकार होकर शहीद हो गया। (वार्ता)

Show comments

एलन मस्क के EVM हैक बयान पर पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने दिया यह जवाब

EVM को अनलॉक करने के लिए OTP की जरूरत नहीं, ECI ने अखबार को जारी किया नोटिस, पढ़िए क्या है पूरा मामला

NCERT किताबों से हटा Babri Masjid का जिक्र, अयोध्या विवाद भी 2 पेज में सिमटा, गुजरात दंगों के संदर्भों को भी हटाया

क्‍या अडाणी समूह को मिलने जा रही करोड़ों की धारावी वाली जमीन? क्या है सच

मेलोनी के 'मेलोडी' वीडियो पर कंगना रनौट ने किया रिएक्ट, बोलीं- मोदी जी महिलाओं को महसूस कराते हैं की...

48 घंटे में मौत, Corona Virus के बाद जानलेवा बै‍क्टीरिया से हड़कंप, जानिए कैसे बचें

लोकसभा चुनाव को लेकर DMK का दावा, PM मोदी ने नम आंखों से कहा था- NDA एक भी सीट नहीं जीत सका

IIT खड़गपुर की छात्रा का शव छात्रावास में फंदे से लटका मिला

भोपाल की बच गई हरियाली, 29 हजार पेड़ काटकर मंत्री-विधायकों के बंगले बनाने की योजना रद्द

बंगाल में 4 विधानसभा सीटों पर होंगे उपचुनाव, BJP ने की उम्मीदवारों की घोषणा