नक्सलियों के शहरी नेटवर्क का खुलासा

Webdunia
रविवार, 3 फ़रवरी 2008 (19:02 IST)
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर और अन्य शहरों में हथियारों का जखीरा बरामद होने तथा मददगारों की गिरफ्तारी ने नक्सलियों के शहरी नेटवर्क का खुलासा किया है। इस घटना के बाद से यहाँ के लोग सहमे हुए हैं।

पिछले महीने रायपुर और दुर्ग जिले से लगभग सौ हथियार, वायरलेस सेट और नक्सली वर्दियों के बरामद होने तथा नक्सलियों को मदद करने के आरोप में एक के बाद एक नौ लोगों की गिरफ्तारी ने बस्तर के घने जंगलों से लेकर राजधानी की गलियों तक नक्सलियों के फैले जाल का खुलासा किया है।

छत्तीसगढ़ समेत अन्य नक्सल प्रभावित राज्यों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का मानना है कि बगैर शहरी मददगारों के नक्सली अपना अभियान नहीं चला सकते हैं, लेकिन इस राज्य में मददगारों में आम आदमियों से लेकर व्यवसायियों के जुड़े होने से लोगों को सकते में डाल दिया है, जबकि पुलिस को उम्मीद है कि आने वाले समय में कुछ और लोग गिरफ्तार किए जा सकते हैं।

राज्य के पुलिस महानिदेशक विश्वरंजन का कहना है कि बगैर शहर की मदद के नक्सली अपना अभियान नहीं चला सकते हैं। उन्हें अपने अभियान में समाज के अन्य पेशों से जुड़े लोगों की मदद की जरूरत होती है और यह मदद उन्हें केवल शहर से ही मिल सकती है।

विश्वरंजन का कहना है कि हाल के दिनों में हुई गिरफ्तारियों ने कुछ हद तक नक्सलियों के शहरी नेटवर्क को तोड़ने काकाम किया है। पुलिस महानिदेशक कहते हैं कि आने वाले समय में नक्सलियों के बड़े नेताओं तक पहुँचने की संभावना है। हालाँकि उन्होंने इसमें कितना समय लग सकता है यह बताने में असमर्थता जता दी। उन्होंने इसे पूरी तरह से सूचना तंत्र की मजबूती का नतीजा बताया है।

उधर राज्य के गृहमंत्री रामविचार नेताम ने नकसलियों को मदद करने वाले संस्था या लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है। नेताम का कहना है कि राज्य सरकार ने इस समस्या को गंभीरता से लिया है तथा इसके लिए राज्य में जन सुरक्षा अधिनियम जैसे कानून बनाए गए है।

गृहमंत्री कहते हैं कि राज्य में नक्सलियों को मदद करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी चाहे वह कोई भी हो। उन्होंने यह भी कहा कि यह मुहिम तब तक जारी रहेगी जब तक नक्सली अपनी राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को बंद नहीं करते हैं।

राज्य के शहरी क्षेत्रों में पहले भी नक्सलियों की आवाजाही रही है तथा बड़े नेताओं समेत कई सदस्य यहाँ गिरफ्तार किए जा चुके हैं, लेकिन राजधानी रायपुर और बिलासपुर जैसे शहरों में नक्सलियों का साथ देने के आरोप में पत्रकार, साहित्यकार और व्यवसायी जैसे लोगों की गिरफ्तारी ने यहाँ के लोगों को डरा दिया है।

इस डर का असर यह भी हुआ है कि शहर में रह-रहकर बम की अफवाह भी उड़ती रहती है। राज्य के मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने राज्य सरकार पर नक्सली समस्या के समाधान में असफल रहने का आरोप लगाया है।

राज्य विधानसभा में विपक्ष के उप नेता भूपेश बघेल का कहना है कि नक्सली समस्या अब सरकार के बस से बाहर है तथा सूचना तंत्र की नाकामी के कारण नक्सली राजधानी में घुस आए हैं जिसकी वजह से शहर पूरी तरह असुरक्षित हो गए है।

Show comments

PM मोदी को पसंद आया खुद का डांस, एक्स पर किया कमेंट

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा खुला पत्र, पढ़िए क्या सलाह दी

PM मोदी ने संविधान को बदलने और खत्म करने का मन बना लिया : राहुल गांधी

LG ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की NIA जांच की सिफारिश, खालिस्तानी संगठन से पैसा लेने का आरोप

Lok Sabha Elections 2024: क्या वाकई 2 चरणों में कम हुई वोटिंग, SBI की Research रिपोर्ट में सामने आया सच

तीसरे चरण में रात 8 बजे तक 60% से ज्यादा वोटिंग, महाराष्ट्र में सबसे कम

बंगाल में 25000 शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द करने पर SC ने लगाई रोक, CBI को कहा- जल्दबाजी में न करे कार्रवाई

हरियाणा में 3 निर्दलीय MLA ने छोड़ा नायब सैनी सरकार का साथ

बंगाल में भारी बारिश के चलते 12 लोगों की मौत, सीएम ममता ने की संवेदना व्यक्त

सुरक्षा बलों को मिली अहम सफलता, 10 लाख के इनामी आतंकी बासित डार को 3 साथियों के साथ मार गिराया