पिता को बच्ची गोद देने का अधिकार : अदालत

Webdunia
शुक्रवार, 28 फ़रवरी 2014 (18:53 IST)
FILE
मदुरै। मद्रास उच्च न्यायालय की मदुरै पीठ ने कहा है कि एक पिता को अपनी बच्ची को किसी को गोद देने (एडॉप्शन) का अधिकार है।

न्यायमूर्ति एस. तमिलवानन और न्यायमूर्ति वीएस रवि की पीठ ने बच्ची की नानी की याचिका खारिज करते हुए कहा कि मां के निधन के बाद पिता ही बच्ची का कानूनी अभिभावक है। बच्ची के पिता ने उसे एक दंपति को गोद दे दिया था और वे लोग उसकी देखभाल कर रहे हैं।

बच्ची के पिता के फैसले के खिलाफ उसकी नानी की ओर से दायर याचिका खारिज करते हुए न्यायाधीशों ने कहा कि बच्ची के नाना-नानी वृद्ध हो गए हैं और वे उसका खयाल रखने में सक्षम नहीं होंगे। बच्ची को गोद लेने वाले माता-पिता उसकी अच्छी तरह देखभाल कर रहे हैं।
बच्ची की नानी ने कहा कि उनकी बेटी शांति का कुछ साल पहले रामलिंगम से विवाह हुआ। दंपति को एक पुत्र और एक पुत्री थी। बेटी के जन्म के बाद शांति की मृत्यु हो गई। नानी ने कहा कि रामलिंगम ने अपनी 7 माह की बच्ची को उन्हें देने से इंकार कर दिया।

रामलिंगम ने अदालत से कहा कि उन्होंने अपनी बेटी को एक दंपति को गोद दे दिया है। उस दंपति की अपनी संतान नहीं थी। गोद दिए जाने को औपचारिक तौर पर पंजीकृत कराया गया है और वे बच्ची का खयाल रख रहे हैं। रामलिंगम ने कहा कि बच्ची भी गोद लेने वाले माता-पिता के साथ रहना चाहती है। (भाषा)

Show comments

UP : आगरा में जूता कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, 30 करोड़ बरामद

Swati Maliwal Case : स्वाति मालीवाल बोली- एक गुंडे के दबाव में झुकी AAP, अब मेरे चरित्र पर सवाल उठा रही है

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्‍या, फांसी पर लटका मिला एक अन्‍य शव

कोर्ट ने क्यों खारिज की विभव कुमार की जमानत याचिका, बताया कारण

अमेठी में इस बार आसान नहीं है केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की राह

JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना की मुश्किल बढ़ी, जारी हुआ गिरफ्तारी वारंट

बेंगलुरु से कोच्चि जा रहे विमान के इंजन में आग, इमरजेंसी लैंडिंग

गर्मी का कहर, 20 स्थानों पर पारा 45 के पार, 4 राज्यों में रेड अलर्ट

Live : 12 बजे भाजपा मुख्‍यालय जाएंगे केजरीवाल, भाजपा को दी चुनौती

जम्मू-कश्मीर में 2 जगह आतंकी हमला, शोपियां में पूर्व सरपंच की हत्या