पूर्व मंत्री अमित शाह से पूछताछ पूरी

शाह को न्यायिक हिरासत में भेजा

Webdunia
रविवार, 8 अगस्त 2010 (21:38 IST)
सीबीआई ने बहुचर्चित सोहराबुद्दीन फर्जी मुठभेड़ प्रकरण में गुजरात के पूर्व गृह राज्यमंत्री अमित शाह से हिरासत में दो दिवसीय पूछताछ रविवार को पूरी कर ली और बाद में उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

शाह से रविवार को आठ घंटे पूछताछ करने के बाद सीबीआई ने उन्हें मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एवाई दवे के आवास पर उनके समक्ष पेश किया। मजिस्ट्रेट ने उन्हें 21 अगस्त तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

न्यायिक हिरासत में भेजने से पहले मजिस्ट्रेट ने उनसे पूछा कि क्या आपको कुछ कुछ कहना है। इस पर शाह ने कहा कि उन्हें कुछ नहीं कहना। शाह अब 21 अगस्त तक साबरमती जेल में रहेंगे।

शाह को आज पुराने सचिवालय परिसर में जाँच एजेंसी के कैंप कार्यालय में पूछताछ के लिए लाया गया। वे शनिवार रात गाँधीनगर में सीबीआई के हिरासत में थे।

सूत्रों के अनुसार सीबीआई ने कल भी शाह से नौ घंटे पूछताछ की थी, लेकिन वे कई सवालों को टाल गए। सूत्रों के मुताबिक सीबीआई द्वारा पूछताछ से पहले और उसके बाद उनका मेडिकल परीक्षण किया गया। पूछताछ के दौरान कुछ दूरी पर उनके वकील भी मौजूद थे।

उल्लेखनीय है कि गुजरात उच्च न्यायालय ने छह अगस्त को निचली अदालत के आदेश को दरकिनार करते हुए शाह को दो दिनों की सीबीआई हिरासत में भेजा था।

सीबीआई ने इस आधार पर शाह की हिरासत माँगी थी कि वे सोहराबुद्दीन मुठभेड़, उसकी बीबी कौसर बी तथा मुठभेड़ के मुख्य गवाह तुलसी प्रजापति की हत्या की साजिश रचने के केंद्र में थे। (भाषा)

Show comments

8 बार डाला वोट, वायरल वीडियो पर अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग से पूछा सवाल

कब तक पड़ेगी भीषण गर्मी, कितने दिन झेलनी होगी लू की तपिश, IMD ने दी जानकारी

अब CISF करेगी संसद की सुरक्षा, कल से संभालेगी कमान

PM मोदी बोले- सामाजिक और धार्मिक संगठनों को धमका रहीं ममता बनर्जी, TMC लांघ रही शालीनता की हदें

टूरिस्टों पर हमले से चिंता में कश्मीरी, पाकिस्तान को रास नहीं आ रही पर्यटकों की बाढ़

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत, हादसा या साजिश?

PM मोदी का दावा, 4 जून के बाद झूमेगा सेंसेक्स, शेयर मार्केट के प्रोग्रामर भी थक जाएंगे

Pune Road Accident: पुणे में बेलगाम हुई पोर्शे कार, मारी टक्कर, 2 की मौत

Petrol-Diesel Prices: पेट्रोल डीजल के ताजा भाव अपडेट, जानिए क्या हैं कीमतें

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलिकॉप्टर क्रैश, किसी के बचने की उम्मीद नहीं