'फुल टाइम' मुख्यमंत्री होंगे उमर अब्दुल्ला

पीडीपी की सताई कांग्रेस ने बदला अपना फैसला

Webdunia
शुक्रवार, 2 जनवरी 2009 (23:04 IST)
पिछली सरकार के कटु अनुभवों तथा जम्मू-कश्मीर विधानसभा के जनादेश को देखते हुए कांग्रेस ने राज्य में नेशनल कांफ्रेंस के साथ बनने जा रही साझा सरकार में बारी-बारी से मुख्यमंत्री बनाने के सिद्धांत को नहीं अपनाने का फैसला किया है।

जम्मू-कश्मीर की साझा सरकार की रूपरेखा तय करने के लिए दोनों दलों की शुक्रवार को यहाँ हुई बैठक में कांग्रेस ने साफ कर दिया कि वह बारी-बारी से मुख्यमंत्री बनाने के पक्ष में नहीं है और इस तरह अब उमर अब्दुल्ला पूरे कार्यकाल के लिए मुख्यमंत्री होंगे। कांग्रेस का उपमुख्यमंत्री होगा, जो जम्मू क्षेत्र का होगा।

अब्दुल्ला ने बताया राज्य में बारी-बारी से मुख्यमंत्री नहीं बनाया जाएगा। कांग्रेस ने साफ कर दिया कि तीन वर्ष बाद उसकी ओर से मुख्यमंत्री पद पर दावा नहीं किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि 2002 में कांग्रेस और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की साझा सरकार बनाने के लिए हुए समझौते में तीन-तीन वर्ष के लिए दोनों दलों का मुख्यमंत्री बनाने पर सहमति हुई थी, लेकिन तीन वर्ष पूरे होने पर मुख्यमंत्री को बदलने को लेकर दोनों दलों में कड़वाहट पैदा हो गई थी।

उमर अब्दुल्ला पाँच जनवरी को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। उनके साथ नेशनल कांफ्रेंस के दो तथा कांग्रेस के तीन मंत्रियों के शपथ लेने की संभावना है। कांग्रेस सूत्रों के अनुसार सोनिया गाँधी के शपथ ग्रहण समारोह में शरीक होने की पूरी संभावना है।

Show comments

Lok Sabha Elections 2024 : मेरी इच्छा है नरेंद्र मोदी फिर से मुख्यमंत्री बनें, नीतीश कुमार की फिर फिसली जुबान

Rajasthan weather : राजस्थान में गर्मी का कहर, फलोदी में तापमान 50 डिग्री के पार

Lok Sabha Elections : राहुल गांधी का दावा, प्रधानमंत्री मोदी गिराना चाहते हैं हिमाचल की सरकार

मोदी, शाह और फडणवीस ने गडकरी की हार के लिए काम किया, संजय राउत का दावा

बेबी केयर सेंटर का मालिक नवीन गिरफ्तार, अस्पताल में आग लगने से हुई थी 7 नवजात की मौत

नहीं थम रहा गर्मी का कहर, देश के 37 शहरों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से अधिक

Cyclone Remal का खौफ, ट्रेनों को जंजीरों और तालों से बांधा

Lok Sabha Elections 2024 : मेरी इच्छा है नरेंद्र मोदी फिर से मुख्यमंत्री बनें, नीतीश कुमार की फिर फिसली जुबान

Rajasthan weather : राजस्थान में गर्मी का कहर, फलोदी में तापमान 50 डिग्री के पार

बंगाल के तट से टकराया Cyclone Remal, NDRF की 14 टीमों ने संभाला मोर्चा