बंगाल में बंद से जनजीवन प्रभावित

ईंधन की मूल्यवृद्धि का विरोध

Webdunia
गुरुवार, 5 जून 2008 (12:51 IST)
संप्रग सरकार को बाहर से समर्थन दे रहे वामदलों ने ईंधन की मूल्यवृद्धि के विरोध में 12 घंटे का राज्यव्यापी बंद आयोजित किया है, जिससे पश्चिम बंगाल में आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया।

प्रात: छह बजे से शुरू हुए इस बंद के कारण यातायात भी पूरी तरह प्रभावित रहा और सड़कों से वाहन नदारद नजर आए। दुकानें, बाजार और शैक्षणिक संस्थान भी पूरी तरह बंद हैं।

बंद के कारण शहर की गलियाँ पूरी तरह सुनसान हैं। पुलिस महानिरीक्षक (कानून व्यवस्था) राज कनोजिया ने बताया कि बंद शांतिपूर्ण है।

बंद से ट्रेन और हवाई यातायात पर भी असर पड़ा। कनोजिया के अनुसार बंद समर्थकों ने राज्य के अनेक हिस्सों में रेल पटरियों पर धरना दे दिया।

बारह घंटे के बंद के दौरान अनेक एयरलाइंस ने कोलकाता से अपनी उड़ानों को निलंबित कर दिया। हवाई अड्डे के सूत्रों के अनुसार सुबह सात बजे तक विभिन्न एयरलाइंस की करीब 23 घरेलू उड़ानों ने कोलकाता से उड़ान भरी।

एयर इंडिया की काठमांडू के लिए उड़ान रद्द कर दी गई। उधर वाम मोर्चा के अध्यक्ष बिमान बोस ने कहा कि वामदलों को बंद का फैसला करने के लिए केंद्र ने ही मजबूर किया है।

तृणमूल कांग्रेस ने भी इसी मुद्दे पर 12 घंटे के बंद का आह्वान किया है और माकपा को कांग्रेस नीत संप्रग सरकार से समर्थन वापस लेने की चुनौती दी है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार बंद के कारण बर्दवान जिले में दुर्गापुर और आसनसोल तथा पूर्व मिदनापुर जिले के हल्दिया में औद्योगिक क्षेत्रों में कामकाज प्रभावित रहा।

तृणमूल कांग्रेस और भाजपा ने भी पेट्रोल की कीमतें बढ़ने के विरोध में कल 12 घंटे के बंद का आह्वान किया है। इसी बीच बारिश होने से मध्य और उत्तरी कोलकाता के अनेक हिस्सों में पानी एकत्र हो गया।

Show comments

UP : आगरा में जूता कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, 30 करोड़ बरामद

Swati Maliwal Case : स्वाति मालीवाल बोली- एक गुंडे के दबाव में झुकी AAP, अब मेरे चरित्र पर सवाल उठा रही है

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्‍या, फांसी पर लटका मिला एक अन्‍य शव

कोर्ट ने क्यों खारिज की विभव कुमार की जमानत याचिका, बताया कारण

अमेठी में इस बार आसान नहीं है केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की राह

Kuno Park से भटका चीता ग्वालियर पहुंचा, बकरी को बनाया शिकार, किसानों को किया अलर्ट

ईरान के राष्ट्रपति रईसी के हेलीकॉप्टर की हार्ड लैंडिंग, जा रहे थे अजरबैजान

PM मोदी बोले- सामाजिक और धार्मिक संगठनों को धमका रहीं ममता बनर्जी, TMC लांघ रही शालीनता की हदें

प्रधानमंत्री मोदी बोले- माओवादियों की भाषा बोल रहे हैं राहुल गांधी

टूरिस्टों पर हमले से चिंता में कश्मीरी, पाकिस्तान को रास नहीं आ रही पर्यटकों की बाढ़