भ्रष्टाचार से भरा संप्रग का प्याला : मोदी

Webdunia
शनिवार, 25 मई 2013 (09:18 IST)
FILE
अहमदाबाद। केंद्र की मनमोहनसिंह सरकार पर निशाना साधते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि संप्रग का प्याला भ्रष्टाचार से भरा हुआ है।

बिजनेस लाइन के गुजरात संस्करण का शुभारंभ करते हुए उन्होंने यहां कहा कि गत नौ वर्षों में संप्रग-1 के और चार साल संप्रग-2 का प्याला भ्रष्टाचार से भरा हुआ है। विश्वास या भरोसा की कोई गुंजाइश नहीं है।

उन्होंने कहा कि संप्रग के कुशासन की वजह से देश पूरी तरह नीतिगत निष्क्रियता से गुजर रहा है। मोदी ने कहा कि हम स्वीकार करते हैं कि देश गंभीर नीतिगत निष्क्रियता से गुजर रहा है।

उन्होंने पुराने मामलों में बदला लेने के मकसद से सरकारी संस्थाओं का दुरुपयोग करने के लिए केंद्र सरकार की आलोचना की। मोदी ने कहा कि दुर्भाग्य से इंफोसिस के कार्यकारी सह अध्यक्ष क्रिस गोपालकृष्णन जो कहा उसे मैं सुन नहीं सका। आपने गुजरात की प्रशंसा की या नहीं लेकिन मुझे दो दिन में जानकारी मिल जाएगी।

पिछले हफ्ते जब इंफोसिस ने गुजरात की तारीफ की तो उसे 500 करोड़ रुपए का आयकर नोटिस मिला। गोपालकृष्णन ने मोदी की प्रशंसा करते हुए उन्हें ‘वैश्विक नेता’ बताया। गोपालकृष्ण भारतीय उद्योग परिसंघ के अध्यक्ष भी हैं।उन्होंने इससे पहले कार्यक्रम में कहा था कि मोदी वैश्विक नेता हैं, जिनकी अनेक लोग बराबरी करना चाहते हैं।

मोदी के साथ मंच को साझा करना सौभाग्य है। उनके नेतृत्व में राज्य ने सभी पहलुओं में प्रगति की है। मोदी ने कहा कि सोशल मीडिया ने आम आदमी को पहले की तुलना में अधिक आवाज दी है। मोदी ने कहा कि प्रौद्योगिकी ने प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया को काफी प्रभावित किया है। (भाषा)

Show comments

Reels पर तकरार, क्यों लोगों में बढ़ रहा है हर जगह वीडियो बनाने का बुखार?

क्या है 3F का संकट, ऐसा कहकर किस पर निशाना साधा विदेश मंत्री जयशंकर ने

कौन हैं स्‍वाति मालीवाल, कैसे आप पार्टी के लिए बनी मुसीबत, पिता पर लगाए थे यौन शौषण के आरोप?

रायबरेली में सोनिया गांधी की भावुक अपील, आपको अपना बेटा सौंप रही हूं

कांग्रेस, सपा सत्ता में आई तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएंगी

Chhattisgarh: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में छत्तीसगढ़ में एक नक्सली ढेर

Chardham Yatra: चारधाम यात्रा पर CM पुष्कर सिंह धामी ने संभाला मोर्चा, सुधरने लगे हालात

लोकसभा चुनावों के संपन्न होते ही, एक्शन मोड में सीएम डॉ. मोहन यादव

स्वाति मालीवाल के एक्स अकाउंट से हटी केजरीवाल की फोटो, क्या AAP से हुआ मोहभंग?

अमरनाथ यात्रा के लिए 65 हजार से ज्यादा रजिस्ट्रेशन, 29 जून को रवाना होगा पहला जत्था