महँगी पड़ी अजमल की पैरवी की इच्छा

शिवसैनिकों ने की वकील के कार्यालय में तोड़फोड़

Webdunia
सोमवार, 15 दिसंबर 2008 (23:04 IST)
मुंबई हमलों के सिलसिले में गिरफ्तार आतंकवादी अजमल अमीर ईमान के पक्ष में मुकदमा लड़ने में दिलचस्पी दिखाने वाले एक वकील के घर पर सोमवार को शिवसेना के करीब 100 कार्यकर्ताओं ने धावा बोलकर तोड़फोड़ की।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि हाथों में बाँस लिए हुए शिवसैनिकों ने विजय कालोनी में रहने वाले वकील महेश देशमुख के घर पर हमला कर दिया। देशमुख ने अजमल की अदालत में पैरवी करने की इच्छा जाहिर की थी।

सूत्रों ने बताया कि हिंसा पर आमादा शिवसैनिकों ने देशमुख के घर में स्थित कार्यालय में जमकर तोड़फोड की। उन्होंने टेलीफोन तथा फर्नीचर क्षतिग्रस्त करने के साथ-साथ वहाँ रखी किताबें तथा अन्य दस्तावेज घर से बाहर फेंक दिए। शिवसैनिकों ने देशमुख के किराएदारों के वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।

शिवसैनिक इस बात से नाराज थे कि जब समूचे देश में बार एसोसिएशनों ने अजमल का मुकदमा नहीं लड़ने का फैसला लिया है, तब देशमुख ने अजमल की अदालत में पैरवी करने की इच्छा क्यों जाहिर की।

देशमुख ने अजमल से मुलाकात की अनुमति देने के लिए आज अपने सहयोगी को मुम्बई की जिला एवं सत्र अदालत में अर्जी के सिलसिले में भेजा था। उसने अजमल का वकीलपत्र (वकालतनामा) लेने की इच्छा जाहिर की थी।

आक्रोशित शिवसैनिकों ने देशमुख के साथ कथित रूप से हाथापाई भी की। उसके बाद वे जिला एवं सत्र न्यायालय पहुँचे और नारेबाजी की।

शिवसेना कार्यकर्ताओं ने अमरावती बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों से भी मुलाकात करके एसोसिएशन के निर्णय के खिलाफ काम करने वाले देशमुख के खिलाफ कार्रवाई का आग्रह किया।

इस बीच देशमुख ने कहा है कि अजमल को कानूनी लड़ाई लड़ने के लिए वकील का सहारा लेने का संवैधानिक अधिकार है और वह अजमल की विधिक सहायता करने के लिए तैयार हैं। देशमुख ने अपने घर पर हमला करने वाले शिवसैनिकों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया है।

Show comments

जरूर पढ़ें

Bhojshala Survey : भोजशाला सर्वेक्षण का 93वां दिन, हिंदू नेता ने किया मूर्तियां मिलने का दावा

Paper Leak मामले में सरकार का बड़ा एक्शन, NTA के DG को हटाया गया

यह लोकसभा अलग दिखने वाली है, मोदीजी! सब कुछ बदलना पड़ेगा!

EOU की टीम ने केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय को NEET पेपर लीक से जुड़ी पूरी रिपोर्ट सौंपी, बड़ी साजिश का खुलासा

लाइसेंस मांगने पर पुलिसवाले को कार से घसीट डाला, वीडियो वायरल

सभी देखें

नवीनतम

राजकोट गेम जोन हादसा : राजकोट के मुख्य अग्निशमन अधिकारी समेत 3 गिरफ्तार

जोधपुर सांप्रदायिक हिंसा : पुलिस पर पथराव के बाद 51 लोग गिरफ्तार, धारा 144 लागू

दिग्विजय सिंह का दावा- MP की BJP कार्यकर्ता की UP में हत्या, शव के लिए भटक रहा परिवार

Bhojshala Survey : भोजशाला सर्वेक्षण का 93वां दिन, हिंदू नेता ने किया मूर्तियां मिलने का दावा

Paper Leak : बिहार पुलिस को NTA से संदर्भ प्रश्न पत्र मिले, आरोपियों का हो सकता है ‘नार्को टेस्ट’