महँगी पड़ी अजमल की पैरवी की इच्छा

शिवसैनिकों ने की वकील के कार्यालय में तोड़फोड़

Webdunia
सोमवार, 15 दिसंबर 2008 (23:04 IST)
मुंबई हमलों के सिलसिले में गिरफ्तार आतंकवादी अजमल अमीर ईमान के पक्ष में मुकदमा लड़ने में दिलचस्पी दिखाने वाले एक वकील के घर पर सोमवार को शिवसेना के करीब 100 कार्यकर्ताओं ने धावा बोलकर तोड़फोड़ की।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि हाथों में बाँस लिए हुए शिवसैनिकों ने विजय कालोनी में रहने वाले वकील महेश देशमुख के घर पर हमला कर दिया। देशमुख ने अजमल की अदालत में पैरवी करने की इच्छा जाहिर की थी।

सूत्रों ने बताया कि हिंसा पर आमादा शिवसैनिकों ने देशमुख के घर में स्थित कार्यालय में जमकर तोड़फोड की। उन्होंने टेलीफोन तथा फर्नीचर क्षतिग्रस्त करने के साथ-साथ वहाँ रखी किताबें तथा अन्य दस्तावेज घर से बाहर फेंक दिए। शिवसैनिकों ने देशमुख के किराएदारों के वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।

शिवसैनिक इस बात से नाराज थे कि जब समूचे देश में बार एसोसिएशनों ने अजमल का मुकदमा नहीं लड़ने का फैसला लिया है, तब देशमुख ने अजमल की अदालत में पैरवी करने की इच्छा क्यों जाहिर की।

देशमुख ने अजमल से मुलाकात की अनुमति देने के लिए आज अपने सहयोगी को मुम्बई की जिला एवं सत्र अदालत में अर्जी के सिलसिले में भेजा था। उसने अजमल का वकीलपत्र (वकालतनामा) लेने की इच्छा जाहिर की थी।

आक्रोशित शिवसैनिकों ने देशमुख के साथ कथित रूप से हाथापाई भी की। उसके बाद वे जिला एवं सत्र न्यायालय पहुँचे और नारेबाजी की।

शिवसेना कार्यकर्ताओं ने अमरावती बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों से भी मुलाकात करके एसोसिएशन के निर्णय के खिलाफ काम करने वाले देशमुख के खिलाफ कार्रवाई का आग्रह किया।

इस बीच देशमुख ने कहा है कि अजमल को कानूनी लड़ाई लड़ने के लिए वकील का सहारा लेने का संवैधानिक अधिकार है और वह अजमल की विधिक सहायता करने के लिए तैयार हैं। देशमुख ने अपने घर पर हमला करने वाले शिवसैनिकों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया है।

Show comments

एमवीए को लोकसभा चुनाव में मिली जीत अंत नहीं, शुरुआत है : उद्धव ठाकरे

Melodi : मेलोनी के वायरल वीडियो पर आया PM मोदी का रिएक्शन, अब बनी मेलोडी टीम

Multiple Sim होने पर लगेगा चार्ज, ऐसे दावों पर क्या बोला TRAI

अभिषेक बनर्जी ने साधा BJP पर निशाना, कहा- चुनाव ने अहंकार मिट्टी में मिला दिया

3 साल में 47% भारतीयों से हो चुकी है वित्तीय धोखाधड़ी, सर्वे रिपोर्ट में हुआ खुलासा

रायसेन में शराब फैक्टरी में बालश्रम का खुलासा होने पर नाराज CM मोहन यादव, जिला आबकारी अधिकारी सहित 3 आबकारी उपनिरीक्षक सस्पेंड

चलती कार पर बाइक सवारों ने की गोलीबारी, घटना से मची अफरातफरी

उज्जैन में CM ने कान्ह डायवर्शन क्लोज डॉट परियोजना की रखी आधारशिला

MP : मंडला में फ्रिज में मिला गोमांस, 11 आरोपियों के घर किए ध्वस्त, 1 गिरफ्तार, 10 की तलाश

दिल्ली हाईकोर्ट से रजत शर्मा को बड़ी राहत, कांग्रेस को सभी झूठे वीडियो हटाने का दिया आदेश