महिला आयोग में पब मामले पर घमासान

Webdunia
शुक्रवार, 6 फ़रवरी 2009 (21:59 IST)
मंगलूर पब हमले की जाँच को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग के भीतर मतभेद तब और गहरा गए जब आयोग ने अपने एक सदस्य की रिपोर्ट अस्वीकार कर दी, लेकिन सदस्य ने कहा कि वे अपने पर्यवेक्षण पर कायम हैं और पीछे नहीं हटेंगी।

राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष गिरिजा व्यास ने शुक्रवार को एक बैठक के बाद कहा कि आयोग ने निर्मला वेंकटेश की रिपोर्ट का पूरा जायजा लिया और उसे स्वीकार नहीं करने का फैसला किया है।

गत 24 जनवरी को मंगलूर के एक पब में युवतियों पर हिंदू संगठन श्रीराम सेना के कार्यकर्ताओं के हमले की जाँच के लिए गए आयोग के तीन सदस्यीय दल में निर्मला भी शामिल थीं। निर्मला ने घटना के लिए पब मालिक को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि उन्होंने वहाँ पर्याप्त सुरक्षा मुहैया नहीं कराई थी।

उनकी इस टिप्पणी से परोक्ष रूप से नाखुश केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री रेणुका चौधरी ने एक और जाँच दल भेज दिया, जबकि मंत्रालय ने आयोग की सदस्य को समय पर रिपोर्ट नहीं सौंपने को लेकर कल शाम कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया।

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने निर्मला से यह स्पष्ट करने को कहा है कि उन्होंने मुद्दे पर अपने विचार सार्वजनिक क्यों किए। निर्मला ने गत मंगलवार रेणुका पर पलटवार करते हुए कहा था कि आयोग की जाँच अंतिम है। संविधान कहता है कि आयोग की जाँच अंतिम होती है।

वे आज भी अपने रुख पर कायम रहीं और इस्तीफे की संभावना को खारिज कर दिया। निर्मला ने कहा कि इस्तीफा क्यों और किसलिए? मैं अपनी किसी भी सिफारिश या पर्यवेक्षण पर कायम रहूँगी।

व्यास ने कहा कि आयोग मंगलूर में तथ्यों का पता लगाने के लिए कोई नया दल नहीं भेजेगा, क्योंकि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय का एक स्वतंत्र आयोग पहले ही घटना का आकलन करने के लिए वहाँ का दौरा कर चुका है।

Show comments

5वें चरण में 57.40 फीसदी मतदान, बारामूला में टूटा वोटिंग का रिकॉर्ड, जानें कहां कितने प्रतिशत पड़े वोट

वाइस प्रेसिडेंट मुखबेर ईरान के अंतरिम राष्ट्रपति बने, भारत में 1 दिन का शोक

भीषण गर्मी में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सुस्त रही मतदान की रफ्तार, आदित्य ठाकरे ने निर्वाचन आयोग पर उठाए सवाल

AAP की मुश्किलें बढ़ीं, ED की चार्जशीट में खुलासा अमेरिका, ईरान, यूएई जैसे देशों से मिली करोड़ों की फंडिंग

दिग्विजय सिंह का दावा, I.N.D.I.A. गठबंधन को वैसा ही समर्थन मिल रहा, जैसा 1977 में...

Weather Updates: अगले 5 दिनों तक नहीं मिलेगी गर्मी से राहत, Kerala में भारी बारिश का अलर्ट

Pune accident : बिना रजिस्ट्रेशन सड़कों पर दौड़ रही थी लक्जरी पोर्शे कार, नहीं किया था 1,758 रुपए के शुल्क का भुगतान

कंगना ने विक्रमादित्य को कहा बिगड़ैल शहजादा, मां पर भी किया तंज

छात्रा से दुष्कर्म और वीडियो सार्वजनिक करने के दोषी शिक्षक को 25 साल की जेल

क्या है भरतपुर रियासत के पूर्व राजपरिवार की लड़ाई, जो कोर्ट की दहलीज तक आई?