माओवादी हमले में चार जवान शहीद

हथियार लूटकर सभी उग्रवादी फरार

Webdunia
रविवार, 8 नवंबर 2009 (22:25 IST)
पश्चिम बंगाल के पश्चिमी मिदनापुर जिले में माओवादियों ने रविवार को सुरक्षा बल के चार जवानों की हत्या कर दी और उनके हथियार लूट लिए। यह घटना ठीक उस वक्त हुई, जब राज्य के मुख्यमंत्री अपने दो दिनों के दौरे के बाद वापस लौट गए।

पश्चिमी रेंज के पुलिस महानिदेशक कुलदीपसिंह ने कहा कि ईस्टर्न फ्रंटियर राइफल्स के जवानों पर उस वक्त हमला किया गया, जब वह पुलिस शिविर के पास गश्त कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि चारों जवानों के शवों को बाजार इलाके में पाया गया। माओवादियों ने इन जवानों की हत्या करने के बाद उनके हथियार लूट लिए और वहाँ से फरार हो गए।

आईजी पुलिस (कानून व्यवस्था) सुरजीत पुरकायस्थ ने कहा कि घटना के वक्त वहाँ सात जवान मौजूद थे। उसमें से तीन जवानों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य जवान वहाँ से बच निकलने में सफल हो गए।

पुरकायस्थ ने बताया कि मुठभेड़ के तुरंत बाद वहाँ वरिष्ठ अधिकारी पहुँच गए। पुलिस ने कहा कि यह घटना शाम को करीब साढ़े पाँच बजे की है, जब दो दिन के दौरे के बाद राज्य के मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य और अन्य वरिष्ठ अधिकारी वहाँ से गुजर चुके थे।

उल्लेखनीय है कि शनिवार को मुख्यमंत्री से आने से ठीक पहले माओवादियों ने तीन युवकों की हत्या कर दी थी। (भाषा)

Show comments

5वें चरण में 57.40 फीसदी मतदान, बारामूला में टूटा वोटिंग का रिकॉर्ड, जानें कहां कितने प्रतिशत पड़े वोट

वाइस प्रेसिडेंट मुखबेर ईरान के अंतरिम राष्ट्रपति बने, भारत में 1 दिन का शोक

भीषण गर्मी में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सुस्त रही मतदान की रफ्तार, आदित्य ठाकरे ने निर्वाचन आयोग पर उठाए सवाल

AAP की मुश्किलें बढ़ीं, ED की चार्जशीट में खुलासा अमेरिका, ईरान, यूएई जैसे देशों से मिली करोड़ों की फंडिंग

दिग्विजय सिंह का दावा, I.N.D.I.A. गठबंधन को वैसा ही समर्थन मिल रहा, जैसा 1977 में...

2 करोड़ की कार से रईसजाने ने ली 2 होनहार इंजीनियरों की जान, निबंध लिख मिली जमानत, लोग बोले ये कैसा न्याय?

संजय राउत का बड़ा आरोप, निर्वाचन आयोग भाजपा की विस्तारित शाखा

संस्कृत से कैसे विकास के पथ पर आगे बढ़ सकता है भारत, चुनाव में क्यों नहीं होती इस पर बात?

सोशल मीडिया बना जान का दुश्‍मन, ट्रोलिंग ने ले ली मां की जान, वजह थी ये घटना?

पीएम मोदी का दावा, 5वें चरण में इंडी गठबंधन पूरी तरह परास्त