मेरठ में महापंचायत में हिंसा, 20 घायल

Webdunia
रविवार, 29 सितम्बर 2013 (23:13 IST)
FILE
मेरठ। महापंचायत पर पाबंदी के आदेशों को धता बताते हुए मेरठ के खेड़ा गांव में एक महापंचायत करने के मुद्दे पर रविवार को ग्रामीणों और पुलिस के बीच हुई झड़प में त्वरित कार्रवाई बल (आरएएफ) और पुलिस के जवानों सहित कम से कम 20 लोग जख्मी हो गए और कई सरकारी वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया।

लखनउ में पुलिस महानिरीक्षक (कानून-व्यवस्था) राजकुमार विश्वकर्मा ने संवाददाताओं को बताया कि पुलिस द्वारा हिंसक भीड़ को रोकने की कोशिश के वक्त हुई झड़प में 19 पुलिसकर्मियों सहित 20 लोग जख्मी हो गए। जख्मी हुए लोगों में आरएएफ के भी छह जवान थे। विश्वकर्मा ने कहा कि गुस्साई भीड़ को जब रोका गया तो उन्होंने पत्थरबाजी शुरू कर दी और पुलिस-प्रशासन के नौ वाहनों को नुकसान पहुंचाया।

गृह सचिव कमल सक्सेना ने कहा कि पुलिस ने उस वक्त बल प्रयोग किया जब जिलाधिकारी और डीआईजी को भीड़ ने घेर लिया था। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे, रबर की गोलियां चलाईं और हवाई फायरिंग की।

मुजफ्फरनगर हिंसा के सिलसिले में गिरफ्तार भाजपा विधायक संगीत सोम के भाई सागर सोम और उसकी पत्नी निधि ने विधायक के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत मामला दर्ज किए जाने के विरोध में महापंचायत बुलाई थी।

विश्वकर्मा ने कहा कि जिला प्रशासन ने 27 सितंबर को पंचायत पर पाबंदी लगा दी थी और इसमें शामिल होने के लिए आने वाले लोगों को रोकने के लिए खतौली, बुढ़ाना, शामली और बागपत में बैरीकेड लगाए गए थे । फिर भी, खेतों से हो कर 6,000 से ज्यादा लोग वहां पहुंचने में कामयाब हो गए। झड़प के सिलसिले में 24 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। (भाषा)

Show comments

UP : आगरा में जूता कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, 30 करोड़ बरामद

Swati Maliwal Case : स्वाति मालीवाल बोली- एक गुंडे के दबाव में झुकी AAP, अब मेरे चरित्र पर सवाल उठा रही है

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्‍या, फांसी पर लटका मिला एक अन्‍य शव

कोर्ट ने क्यों खारिज की विभव कुमार की जमानत याचिका, बताया कारण

अमेठी में इस बार आसान नहीं है केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की राह

PM मोदी बोले- सामाजिक और धार्मिक संगठनों को धमका रहीं ममता बनर्जी, TMC लांघ रही शालीनता की हदें

प्रधानमंत्री मोदी बोले- माओवादियों की भाषा बोल रहे हैं राहुल गांधी

टूरिस्टों पर हमले से चिंता में कश्मीरी, पाकिस्तान को रास नहीं आ रही पर्यटकों की बाढ़

प्रयागराज में राहुल और अखिलेश की जनसभा में बेकाबू हुई भीड़, बैरिकेडिंग तोड़ मंच पर चढ़ने लगे लोग

आराध्‍य चतुर्वेदी ने 12वीं CBSE परीक्षा में हासिल किए 94.8% अंक