शाहरुख को मिला मराठी फनकारों का समर्थन

Webdunia
शुक्रवार, 5 फ़रवरी 2010 (19:55 IST)
आईपीएल में पाकिस्तानी क्रिकेटरों की भागीदारी के पक्ष में बोलकर शिवसेना के कोपभाजन बने शाहरुख खान का समर्थन करते हुए मराठीभाषी फनकारों ने कहा है कि दहशत का माहौल बनाकर मसले का अनावश्यक राजनीतिकरण किया जा रहा है।

शाहरुख के खिलाफ प्रदर्शन पर आमादा शिवसेना ने उनकी आगामी फिल्म ‘माई नेम इज खान’ के प्रदर्शन में अवरोध पैदा करने की धमकी दी है। यही नहीं सिनेमाघरों में फिल्म के पोस्टर भी फाड़े जा रहे हैं।

इसका विरोध करते हुए ऑस्कर के लिए भारत की प्रविष्टि रही मराठी फिल्म ‘श्वास’ के निर्देशक संदीप सावंत ने कहा कि फिल्म पर इस तरह की भड़ास निकालना सरासर गलत है। फिल्म अकेले शाहरुख की नहीं बल्कि इससे निर्देशक से लेकर स्पाट बॉयज तक हजारों लोग जुड़े हैं।

ऐसे में शाहरुख के एक बयान को लेकर उन सभी की मेहनत पर यूँ पानी फेरना ज्यादती है। वहीं राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त गीतकार स्वानंद किरकिरे ने कहा कि मुझे लगता है कि इस मसले का पूरी तरह से राजनीतिकरण किया जा रहा है जबकि कला को राजनीति से दूर रखना जरूरी है।

‘लगे रहो मुन्नाभाई’ और ‘थ्री इडियट्स’ फेम इस गीतकार ने कहा कि ऑल इज नॉट वेल। संविधान ने हरेक को अपनी राय जाहिर करने का मौलिक अधिकार दिया है जिसका हनन हो रहा है। दहशत का माहौल बना दिया गया है जो सरासर गलत है।

उन्होंने कहा कि मराठियों के नाम पर इस तरह की राजनीति हो रही है जबकि उन्हें इन मसलों से कोई सरोकार नहीं है। ये राजनीतिक दल जहर घोलने का काम कर रहे हैं।

किरकिरे ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि शाहरुख ने कोई बहुत गलत बात बोली थी। राई का पहाड़ बनाया जा रहा है। वैसे भी मेरा मानना है कि इससे बड़े मसले देश के सामने हैं जिन पर गौर करना ज्यादा जरूरी है। ये सब बेमानी है।

सावंत ने कहा कि मुझे लगता है कि ‘माई नेम इज खान’ की रिलीज में बाधा खड़ी करना बेकार की जिद है। राजनीतिक दलों को एक फिल्म बनाने के पीछे लगी मेहनत का इल्म होना चाहिए। करण जौहर निर्देशित यह महत्वाकांक्षी फिल्म 12 फरवरी को रिलीज हो रही है, जिसमें शाहरुख नौ बरस बाद काजोल के साथ नजर आएँगे। (भाषा)

Show comments

एलन मस्क के EVM हैक बयान पर पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने दिया यह जवाब

EVM को अनलॉक करने के लिए OTP की जरूरत नहीं, ECI ने अखबार को जारी किया नोटिस, पढ़िए क्या है पूरा मामला

NCERT किताबों से हटा Babri Masjid का जिक्र, अयोध्या विवाद भी 2 पेज में सिमटा, गुजरात दंगों के संदर्भों को भी हटाया

क्‍या अडाणी समूह को मिलने जा रही करोड़ों की धारावी वाली जमीन? क्या है सच

मेलोनी के 'मेलोडी' वीडियो पर कंगना रनौट ने किया रिएक्ट, बोलीं- मोदी जी महिलाओं को महसूस कराते हैं की...

बंगाल में 4 विधानसभा सीटों पर होंगे उपचुनाव, BJP ने की उम्मीदवारों की घोषणा

IIT के AI ने Google और OpenAI को पछाड़ा, 7 मिनट में हल किए UPSC Prelims 2024 के 100 सवाल

प्रेमी युगल का दु:खद अंत, प्रेमिका को गोली मारकर प्रेमी ने किया सुसाइड!

शिवराज सिंह को झारखंड का जिम्मा, BJP ने 4 राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए प्रभारी किए नियुक्त

लोक कला संस्कृति के प्रसार में मालवा उत्सव का विशेष महत्व : डॉ. मोहन यादव