शाह की जमानत अर्जी पर सुनवाई टली

Webdunia
बुधवार, 11 अगस्त 2010 (23:04 IST)
सीबीआई की एक विशेष अदालत ने सोहराबुद्दीन शेख कथित फर्जी मुठभेड़ कांड मामले में गिरफ्तार किए गए गुजरात के पूर्व गृह राज्यमंत्री अमित शाह की जमानत याचिका पर सुनवाई बुधवार को 17 अगस्त तक के लिए स्थगित कर दी।

सीबीआई न्यायाधीश जीके उपाध्याय की अदालत में सुनवाई के लिए लाए जाने पर शाह के वकील मितेश अमीन ने यह कहते हुए सुनवाई स्थगित करने की गुजारिश की कि बचाव पक्ष के वरिष्ठ अधिवक्ता राम जेठमलानी अदालत में हाजिर होने में असमर्थ हैं।

अमीन ने कहा कि उन्होंने सीबीआई को इस बारे में पहले ही सूचना दे दी थी और उसे इस पर कोई एतराज भी नहीं था। इसके बाद मामले की सुनवाई 17 अगस्त तक के लिए स्थगित कर दी गई।

बहरहाल, सोहराबुद्दीन के भाई रुबाबुद्दीन के वकील और मुकदमे में पक्षकार बनने के इच्छुक मुकुल सिन्हा ने इस पर आपत्ति की। उन्होंने अदालत से कहा कि शाह के वकीलों ने नोटिस का जवाब दाखिल नहीं किया है।

गौरतलब है कि सिन्हा के इस मामले में पक्षकार बनने संबंधी आवेदन दिए जाने के बाद शाह के वकीलों को इस सिलसिले में नोटिस जारी किया गया है।

सिन्हा ने कहा अभियुक्त के वरिष्ठ वकीलों के अदालत में हाजिर नहीं हो पाने से एक प्रभावित पक्ष के रूप में उनकी अर्जी की सुनवाई के अधिकार पर आखिर क्यों असर पड़ रहा है। इस दलील पर अदालत ने शाह के वकीलों को रुबाबुद्दीन के वकील की अर्जी पर 13 अगस्त तक जवाब देने को कहा। (भाषा)

Show comments

5वें चरण में 57.40 फीसदी मतदान, बारामूला में टूटा वोटिंग का रिकॉर्ड, जानें कहां कितने प्रतिशत पड़े वोट

वाइस प्रेसिडेंट मुखबेर ईरान के अंतरिम राष्ट्रपति बने, भारत में 1 दिन का शोक

भीषण गर्मी में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सुस्त रही मतदान की रफ्तार, आदित्य ठाकरे ने निर्वाचन आयोग पर उठाए सवाल

AAP की मुश्किलें बढ़ीं, ED की चार्जशीट में खुलासा अमेरिका, ईरान, यूएई जैसे देशों से मिली करोड़ों की फंडिंग

दिग्विजय सिंह का दावा, I.N.D.I.A. गठबंधन को वैसा ही समर्थन मिल रहा, जैसा 1977 में...

भाजपा का आरोप, स्वाति मालीवाल का चरित्र हनन कर रही है AAP

अभिजीत गंगोपाध्याय को महंगी पड़ी ममता पर टिप्पणी, 24 घंटे नहीं कर सकेंगे चुनाव प्रचार

2 करोड़ की कार से रईसजाने ने ली 2 होनहार इंजीनियरों की जान, निबंध लिख मिली जमानत, लोग बोले ये कैसा न्याय?

संजय राउत का बड़ा आरोप, निर्वाचन आयोग भाजपा की विस्तारित शाखा

संस्कृत से कैसे विकास के पथ पर आगे बढ़ सकता है भारत, चुनाव में क्यों नहीं होती इस पर बात?