सीएसटी से आठ किलो आरडीएक्स मिला

Webdunia
बुधवार, 3 दिसंबर 2008 (22:44 IST)
मुंबई पर आतंकवादी हमलों के एक सप्ताह बाद छत्रपति शिवाजी रेल टर्मिनस (सीएसटी) से बुधवार को दो बैग बरामद हुए, जिनमें करीब आठ किलो विस्फोटक सामग्री थी।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख जिस समय सीएसटी पहुँचने वाले थे, उससे करीब एक घंटे पहले यह विस्फोटक बरामद हुए। आरपीएफ के पुलिस महानिरीक्षक बीएस सिद्धू ने बताया कि बैग में एक लोहे का बक्सा था, जिसमें विस्फोटक सामग्री बाल बियरिंग और एक बैटरी थी। इस सामग्री को बम की शिनाख्त और उसे निष्क्रिय करने वाला दस्ता ले गया।

उन्होंने बताया कि बम निरोधक दस्ते ने वहाँ से बैग को हटाया और उसमें रखी सामग्री को जाँच के लिए फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी ले जाया गया। ये विस्फोटक उसी प्रकार के थे, जैसे दक्षिण मुंबई में 26 नवंबर की रात ताज होटल के निकट से बरामद हुए थे।

सीएसटी पर हुए हमले के बाद बहुत से दहशतजदा लोग अपने अपने बैग और सामान वहीं छोड़कर भाग गए थे। इसके अलावा कुछ सामान उन लोगों का भी वहीं था, जो इस हमले में घायल हुए थे। यह सारा सामान एकत्र कर सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) के पास रख दिया गया था। इसी सामान में विस्फोटकों से भरे यह बैग बरामद हुए।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वहाँ पड़े काफी बैग एकत्र कर लिए गए थे, लेकिन वहाँ कुछ बैग बाद में भी पड़े थे। उनकी जाँच के दौरान ही विस्फोटकों से भरे यह बैग बरामद हुए। पुलिस ने स्टेशन परिसर में काफी जोरदार तलाशी ली, लेकिन कोई और संदिग्ध बैग बरामद नहीं हुआ।

पिछले रविवार को ताज होटल जाने के बाद देशमुख आज शाम साढे पाँच बजे सीएसटी गए और वहाँ उन्होंने रेलवे कर्मचारियों तथा यात्रियों से मुलाकात की। उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि राज्य सरकार स्टेशन की सुरक्षा के लिए पर्याप्त कदम उठाएगी।

Show comments

Reels पर तकरार, क्यों लोगों में बढ़ रहा है हर जगह वीडियो बनाने का बुखार?

क्या है 3F का संकट, ऐसा कहकर किस पर निशाना साधा विदेश मंत्री जयशंकर ने

कौन हैं स्‍वाति मालीवाल, कैसे आप पार्टी के लिए बनी मुसीबत, पिता पर लगाए थे यौन शौषण के आरोप?

रायबरेली में सोनिया गांधी की भावुक अपील, आपको अपना बेटा सौंप रही हूं

कांग्रेस, सपा सत्ता में आई तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएंगी

प्रधानमंत्री मोदी लोकतंत्र खत्म करना चाहते हैं : अरविंद केजरीवाल

कांग्रेस का माओवादी घोषणा पत्र लागू हुआ तो भारत दिवालिया हो जाएगा : प्रधानमंत्री मोदी

बिभव ने स्वाति मालीवाल के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, लगाया यह आरोप...

वैवाहिक बलात्कार : नए कानून को लेकर याचिका पर SC ने केंद्र से मांगा जवाब

चेन्नई नगर निगम ने होर्डिंग हटाने का दिया आदेश, मुंबई की घटना के बाद उठाया कदम