सेना ने पुंछ में छेड़ा बड़ा अभियान

Webdunia
गुरुवार, 8 जनवरी 2009 (21:33 IST)
सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों के साथ जारी अपनी मुठभेड़ के आठवें दिन गुरुवार को पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास भाटी धार जंगलों में एक बड़ा लड़ाई अभियान छेड़ दिया। इसके तहत आतंकवादियों के छिपे होने के ठिकानों पर रॉकेट और मोर्टार से हमले किए जा रहे हैं, ताकि उनका सफाया किया जा सके।

16 वीं कोर के ब्रिगेडियर जनरल गुरदीपसिंह ने यहाँ कहा सेना ने भाटी धार जंगल को सभी तरफ से घेर कर बड़ा अभियान शुरू कर दिया।

उन्होंने कहा हम उनके स्थान को घेर लेना और फिर हमला शुरू करना चाहते हैं। वन क्षेत्र में तलाशी के बाद सेना गुफाओं में आतंकवादियों के छिपे होने के स्थान के करीब है।

सिंह ने कहा भारी कोहरे घने जंगल और गुफाओं जैसे छिपने के ठिकाने होने के कारण धीरे-धीरे आगे बढ़ने की रणनीति अपनाई गई है। इन परिस्थितियों ने आतंकवादियों को वहाँ छिपने के लिए बड़ा आश्रय दे दिया है।

सिंह ने कहा सुरक्षा बलों को कोई नुकसान नहीं हो, इसलिए अभियान को काफी सावधानी और ऐहतियात के साथ अंजाम दिया जा रहा है।

रक्षा सूत्रों ने कहा सुरक्षा बलों ने नियंत्रण रेखा के पास सटे वन क्षेत्र में गुफाओं को निशाना बनाते हुए रॉकेट और मोर्टार दागे। गत एक जनवरी से जारी इस भीषण मुठभेड़ में अब तक चार आतंकवादी मारे गए हैं और तीन सुरक्षाकर्मी शहीद हुए हैं।

सूत्रों ने कहा हम उन्हें किसी भी स्थान से बाहर निकलने नहीं देंगे। उनके शव बरामद होने के बाद अभियान खत्म हो जाएगा।

उन्होंने कहा सुरक्षा बलों के पास मौजूद जानकारी बताती है कि जंगल में करीब 10 आतंकवादी छिपे हैं। इनमें से कुछ जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के शीर्ष कमांडर हैं। चार आतंकवादी मारे गए हैं।

Show comments

UP : आगरा में जूता कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, 30 करोड़ बरामद

Swati Maliwal Case : स्वाति मालीवाल बोली- एक गुंडे के दबाव में झुकी AAP, अब मेरे चरित्र पर सवाल उठा रही है

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्‍या, फांसी पर लटका मिला एक अन्‍य शव

कोर्ट ने क्यों खारिज की विभव कुमार की जमानत याचिका, बताया कारण

अमेठी में इस बार आसान नहीं है केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की राह

कब तक पड़ेगी भीषण गर्मी, कितने दिन झेलनी होगी लू की तपिश, IMD ने दी जानकारी

अब CISF करेगी संसद की सुरक्षा, कल से संभालेगी कमान

कानपुर में आवारा सांड का आतंक, जिला जज के डिप्टी नाजिर की ली जान

आगरा की मस्जिद में मिला युवती का अर्द्धनग्न शव, बलात्कार की आशंका

Kuno Park से भटका चीता ग्वालियर पहुंचा, बकरी को बनाया शिकार, किसानों को किया अलर्ट