सोहा अली का शस्त्र लाइसेंस रद्द

Webdunia
गुरुवार, 8 मई 2008 (21:02 IST)
हरियाणा के गुडगाँव जिला प्रशासन ने गुरुवार को अंततः अभिनेत्री सोहा अली का शस्त्र लाईसेंस रद्द कर दिया।

सोहा पर वर्ष 1996 में निर्धारित आयु से कम आयु में शस्त्र लाइसेंस बनवाने, उसके लाईसेंस में दर्ज रायफल का उसके पिता द्वारा काले हिरण शिकार मामले में दुरुपयोग करने और लाईसेंस नवीनीकरण के समय तथ्य छिपाने के आरोप थे।

अभिनेत्री सोहा अली का शस्त्र लाईसेंस रद्द करने के बारे में फैसला उपायुक्त राकेश गुप्ता ने दिया। उन्होंने बताया कि यह लाईसेंस शस्त्र अधिनियम की धारा 17 के तहत रद्द किया गया है। इस फैसले के खिलाफ 30 दिनों की अवधि में सोहा गुड़गाँव मंडल के आयुक्त के न्यायालय में अपील दायर कर सकती है।

उन्होंने बताया कि अब गुडगाँव जिला प्रशासन द्वारा झज्जर पुलिस को सोहा के शस्त्र लाईसेंस को रद्द करने बारे लिए गए निर्णय की सूचना भेजी जाएगी और अनुरोध किया जाएगा कि उस लाईसेंस में दर्ज रायफल, जो झज्जर पुलिस के कब्जे में है, उसे सोहा को न दें।

गुप्ता ने बताया कि नवीनीकरण के समय सोहा अली के लाईसेंस में दर्ज रायफल काले हिरण शिकार मामले में झज्जर पुलिस के कब्जे में है, इस तथ्य को सोहा ने गुड़गाँव प्रशासन से छिपाया अन्यथा उसके लाइसेंस का नवीनीकरण नहीं होता।

झज्जर पुलिस ने भी इस बारे में गुडगाँव प्रशासन को सूचित नहीं किया, जिसके लिए हरियाणा सरकार के गृह विभाग को आवश्यक कार्यवाही के लिए अनुरोध किया जाएगा। उन्होंने बताया कि एसडीएम गुड़गाँव ने पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर सोहा के लाइसेंस का नवीनीकरण कर दिया।

यदि काले हिरण शिकार का मामला गुड़गाँव जिला की सीमा में होता तो पुलिस सोहा अली के शस्त्र लाईसेंस के नवीनीकरण की सिफारिश नहीं करती।

उपायुक्त ने बताया कि अभिनेत्री सोहा अली के शस्त्र लाईसेंस की मूल फाइल गुम होने के मामले की जाँच अतिरिक्त उपायुक्त अभयसिंह यादव को दी गई थी। जाँच रिपोर्ट के आधार पर उपायुक्त ने बताया कि काफी कोशिशों के बावजूद भी उक्त फाइल तलाशी नहीं जा सकी।

Show comments

UP : आगरा में जूता कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, 30 करोड़ बरामद

Swati Maliwal Case : स्वाति मालीवाल बोली- एक गुंडे के दबाव में झुकी AAP, अब मेरे चरित्र पर सवाल उठा रही है

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्‍या, फांसी पर लटका मिला एक अन्‍य शव

कोर्ट ने क्यों खारिज की विभव कुमार की जमानत याचिका, बताया कारण

अमेठी में इस बार आसान नहीं है केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की राह

गर्मी का कहर, 20 स्थानों पर पारा 45 के पार, 4 राज्यों में रेड अलर्ट

Live : 12 बजे भाजपा मुख्‍यालय जाएंगे केजरीवाल, भाजपा को दी चुनौती

जम्मू-कश्मीर में 2 जगह आतंकी हमला, शोपियां में पूर्व सरपंच की हत्या

स्वाति मालीवाल का आरोप, सिर्फ 50 सेकंड का वीडियो रिलीज किया, CCTV फुटेज भी गायब

Lok Sabha Elections 2024 : रायबरेली में भाजपा ही करेगी राहुल गांधी की जीत आसान