तुम बिन सावन सूना लगता है

विरह गीत

Webdunia
शशीन्द्र जलधारी

ND
ND
कहाँ गए ओ बादल तुम बिन, सावन सूना लगता है
साजन-सजनी दोनों का ही, तन-मन सारा जलता है।।

कोयल है खामोश और,
पपीहा भी है चुप।
पंछी सारे गुमसुम बैठे,
सावन का ये कैसा रूप।
सूने बाग-बगीचों में अब,
वो मेला नहीं भरता है।
कहाँ गए ओ बादल तुम बिन,
सावन सूना लगता है।

प्यासा है तन और मन,
मुरझाया वन-उपवन।
बिजुरी और बदरवा को,
तरसे सबके नयन।

नाचता नहीं मयूर,
और नहीं इठलाता है।
कहाँ गए ओ बादल तुम बिन,
सावन सूना लगता है।।

गोरियों को इंतजार,
सावन के सेरों का।
फूल जोहते बाट, तितलियों,
और भँवरों का।
पेड़ों के कंधों पर
अब यौवन नहीं झूलता है,
कहाँ गए ओ बादल तुम बिन,
सावन सूना लगता है।।

विरह की अग्नि ने छीना,
प्रियतम का सुख-चैन।
कोटे नहीं कटते हैं,
सावन के दिन-रैन।
उल्लास नहीं है जीवन में,
सब रीता-रीता सा लगता है।
कहाँ गए ओ बादल तुम बिन,
सावन सूना लगता है।
Show comments

दादी-नानी की भोजन की ये 8 आदतें सेहत के लिए हैं बहुत लाभकारी

ये है सनबर्न का अचूक आयुर्वेदिक इलाज

गर्मियों में ट्राई करें ये 5 लिपस्टिक शेड्स, हर इंडियन स्किन टोन पर लगेंगे खूबसूरत

गर्मियों में हाथों को खूबसूरत बनाएंगे ये 5 तरह के नेल आर्ट

आखिर भारत कैसे बना धार्मिक अल्पसंख्यकों का सुरक्षित ठिकाना

कैसे बनाएं बीटरूट का स्वादिष्ट चीला, नोट करें रेसिपी

पीरियड्स से 1 हफ्ते पहले डाइट में शामिल करें ये हेल्दी फूड, मुश्किल दिनों से मिलेगी राहत

घर में बनाएं केमिकल फ्री ब्लश

बच्चे के शरीर में है पोषक तत्वों की कमी अपनाएं ये 3 टिप्स

सुकून की नींद लेने के लिए कपल्‍स अपना रहे हैं स्‍लीप डिवोर्स ट्रेंड