साइबर स्पेस में प्रेमालाप

Webdunia
उमेश चौहान

' यूरेका!
आखिर खोज ही लिया तुम्हें मैंने
कैसी हो तुम?'
इतना पूछकर,
बहकने लगा था मैं पुरानी रौ में,
' वर्षों बाद मिली हो आज
वैसी की ही वैसी दिखती हो
फ्रिज के ठंडे दूध पर जमी मलाई जैसी आकर्षक
कोकोनट क्रंचीज जैसी क्रिस्प
जाड़े के लिहाफ़ जैसी गरमागरम,
मैंने तो सोचा भी न था
कभी कहीं अब मिल भी सकूँगा तुमसे
आज अचानक मिल ही गई तुम ढूँढे़
फेसबुक के साइबर स्पेस के इस कोने में।'

स्मृतियाँ जैसे गुजरे वक्त को
पीछे की ओर फलाँगती जा रही थीं तेजी से,
अमीनाबाद के कुल्फी-फालूदों का स्वाद,
गड़बड़झाले की चूड़ियों की खनक,
चौक की मशहूर हरी ठंडाई की मस्ती
मंगलवार को हमारे युग्म करों से हिलाए गए
हनुमान मंदिर के घनघनाते घंटे,
गर्मियों की धूप और जाड़े की सुरसुरी में
सजीली छतरी वाले रिक्शों में सिमट कर
शहर की गलियों में खाए गए हिचकोले,
हजरतगंज की लव लेन में महसूसे गए
खुशबुओं के झोंके,
लखनऊ का हर खास अहसास
अचानक जैसे छलक उठा हो
कंप्यूटर की स्क्रीन पर।
सहसा सप्राण-सी होती लगी
मेरे फेसबुक के पन्नों की निर्जीव सतह
मुझे लगा,
जैसे सदेह उतर आई हो तुम सामने
मेरे वेब-पृष्ठों की भित्ति पर अंकित
अपने इन शब्दों के साथ,
हाँ! तुम्हारी दोस्ती के ऑफर को कुबूल करती,
यह मैं ही हूँ,
तुम्हारे लिए वैसी की वैसी
जैसे थी वर्षों पहले
तुम्हारे इस शहर से चले जाने के समय,
औरों के लिए भले ही बदल गया है सब कुछ,
यह मन भी, यह तन भी,
मेरी पहचान भी और यह शहर भी।'

वर्षों पहले लखनऊ की भूलभुलैया में
बिछुड़कर भटक गऋ
बाहर निकलने का रास्ता तलाशते हमारे प्यार को
अब साइबर स्पेस के इस पुनर्जन्म में
अभिव्यक्ति के नए आयाम मिलने जा रहे थे
हमारे सपनों को जैसे अब नए पंख लगने वाले थे
उम्रदराज चीटियों की भाँति
काफी इंतजार के बाद निकलने वाले पंख,
आग में कूद पड़ने को आतुर मन को
दाह-स्थल तक उड़ाकर ले जाने को बेताब पंख,
अदृश्य, अलौकिक होंगे
साइबर स्पेस में उगते हमारे सपनों के ये पंख,
फेसबुक के पन्नों के बीच
अब उड़कर समा जाया करेंगे हम दोनों
एक-दूसरे के शब्दों के आगोश में
नित्य, अशरीर
इस दुनिया की नजरों से दूर
अवशेष जीवन के नए अर्थ तलाशते,
एक-दूसरे की सुरक्षित भित्तियों पर
निरंतर लिखते हुए कुछ गुदगुदाने वाली बातें
और कंप्यूटर के सामने जाग्रत बैठकर
साइबर-प्रेमालाप में बिताते हुए
अपनी सारी कसमसाने वाली रातें

Show comments

गर्भवती महिलाओं को क्यों नहीं खाना चाहिए बैंगन? जानिए क्या कहता है आयुर्वेद

हल्दी वाला दूध या इसका पानी, क्या पीना है ज्यादा फायदेमंद?

ज़रा में फूल जाती है सांस? डाइट में शामिल ये 5 हेल्दी फूड

गर्मियों में तरबूज या खरबूजा क्या खाना है ज्यादा फायदेमंद?

पीरियड्स से 1 हफ्ते पहले डाइट में शामिल करें ये हेल्दी फूड, मुश्किल दिनों से मिलेगी राहत

जर्मन मीडिया को भारतीय मुसलमान प्रिय हैं, जर्मन मुसलमान अप्रिय

Metamorphosis: फ्रांत्स काफ़्का पूरा नाम है, लेकिन मुझे काफ़्का ही पूरा लगता है.

21 मई : राजीव गांधी की पुण्यतिथि, जानें रोचक तथ्य

अपनी मैरिड लाइफ को बेहतर बनाने के लिए रोज करें ये 5 योगासन

क्या है Male Pattern Baldness? कहीं आप तो नहीं हो रहे इसके शिकार