अगले सप्ताह तेजी के आसार

Webdunia
रविवार, 29 नवंबर 2009 (12:25 IST)
दुबई के ऋण संकट के कारण वित्तीय प्रणाली पर प्रतिकूल असर की आशंका के कारण बीते सप्ताह शेयर बाजारों में चली आ रही तेजी पर ब्रेक लग गया। सेंसेक्स गिरावट दर्शाते बंद हुआ।

बाजार विश्लेषकों का मानना है कि बाजार ने गजब की जिजीविषा का प्रदर्शन किया है। इस सप्ताह के मुकाबले आगे इसमें अधिक तेजी देखने को मिल सकती है।

FILE
ऐसा लगता है कि सरकार संसद के शीतकालीन सत्र में बीमा क्षेत्र में सुधार को प्राथमिकता दे रही है। सरकार ने एक साल के लिए आर्थिक प्रोत्साहन पैकेज को वापस लेने तथा पूँजी अंत:प्रवाह को रोकने के लिए कर लगाने की संभावना से भी इनकार किया है। इन घटनाक्रमों के कारण भी बाजार में तेजड़ियों का बोलबाला है।

वैसे मुद्रास्फीति की बढ़ती दरें बाजार की तेजी के मामले में एक बड़ा अवरोध बनता दिख रहा है, क्योंकि मुद्रास्फीति दर के अधिक होने के कारण मौद्रिक उपाय करना पड़ सकते हैं।

बंबई शेयर बाजार, समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान दुबई ऋण संकट के कारण वित्तीय प्रणाली के प्रभावित होने की आशंका की छाया से अभिशप्त रहा और विगत तीन सप्ताह की तेजी थम गई। बाजार में दो प्रतिशत से भी अधिक की गिरावट आने के कारण सेंसेक्स और निफ्टी हाल के निचले स्तर को छू गए।

दुबई ऋण संकट के कारण पूँजी के बर्हिप्रवाह की आशंका बढ़ने से बंबई सेंसेक्स शुक्रवार को 16,210.44 अंक के तीन सप्ताह के निचले स्तर को छू गया। हालाँकि बाद में यह घरेलू संस्थागत निवेशकों के भारी समर्थन के कारण 16,600 अंक से थोड़ा ऊपर बंद हुआ।

बंबई शेयर बाजार, समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान दुबई ऋण संकट के कारण वित्तीय प्रणाली के प्रभावित होने की आशंका की छाया से अभिशप्त रहा। बाजार में दो प्रतिशत से भी अधिक की गिरावट आने के कारण सेंसेक्स और निफ्टी हाल के निचले स्तर को छू गए।
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स पिछले सप्ताहांत के मुकाबले 389.84 अंक अथवा 2.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16,632.01 अंक पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 5,000 अंक के स्तर से नीचे 110.70 अंक की गिरावट के साथ 4,941.75 अंक पर बंद हुआ।

हाईटेक सिक्योरिटीज के निदेशक संजय भामरी ने कहा कि बाजार की जिजीविषा को देखते हुए इस सप्ताह के मुकाबले अगले सप्ताह इसमें तेजी रहने की उम्मीद की जा सकती है। बाजार को 16,600 अंक के स्तर पर मजबूत समर्थन मिल रहा है, लेकिन 17,000 अंक के स्तर पर इसे प्रतिरोध का सामना करना पड़ सकता है।

निजी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में इस सप्ताह अपने एक्स.बोनस कीमत के कारण करीब एक प्रतिशत की गिरावट आई, जबकि प्रमुख रियलिटी कंपनी डीएलएफ के शेयर में 6.44 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई।

निजी क्षेत्र के बैंक आईसीआईसीआई के शेयर में 5.13 प्रतिशत और सार्वजनिक क्षेत्र के विशालतम वाणिज्यिक बैंक एसबीआई में 3.99 प्रतिशत की गिरावट आई।

हाल की तेजी के बाद आईटी कंपनियों के शेयर भी लुढ़कते दिखे। इंफोसिस टेक्नोलॉजी में जहाँ 4.09 प्रतिशत की गिरावट आई, वहीं विप्रो 3.86 प्रतिशत और टीसीएस 3.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए। ( भाषा)

Show comments

लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन जीता तो कौन होगा PM, अरविंद केजरीवाल ने दिया जवाब

Jammu-Kashmir : जम्मू में प्रचंड गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 5 से 15 घंटों की बिजली कटौती निकाल रही है जान

अनचाही कॉल्स रोकने के लिए सरकार ने बनाया बड़ा प्लान

Swati Maliwal case : स्वाति मालीवाल मामले पर पहली बार अरविंद केजरीवाल का बयान, जानिए क्या बोले

मांएं क्‍यों कर रहीं हत्‍याएं, अब नागपुर में मां ने की 3 साल की बेटी की हत्‍या, शव सड़क पर लेकर घूमती रही

Weather Update: राजस्थान में पारा पहुंचा 50 डिग्री तक, कई राज्यों के लिए IMD ने जारी किया रेड अलर्ट

8 राज्यों की 58 सीटों पर आज थमेगा प्रचार का शोर, 25 मई को वोटिंग

निर्वाचन आयोग ने सुप्रीम कोर्ट को बताया, क्यों देरी से जारी हो रहा है वोटिंग डेटा?

क्या होता है एयर टर्बुलेंस और क्यों हो जाता है खतरनाक?

पुणे दुर्घटना केस को लेकर प्रकाश आंबेडकर ने उठाए सवाल, किया यह दावा...