कैसा रहेगा सोमवार को बाजार

राजेश पालवीया
शुक्रवार, 8 फ़रवरी 2008 (19:29 IST)
संभावना है कि रिलायंस पावर और ग्लोबल बाजार सोमवार के शेयर बाजार की दिशा तय करने में मुख्य भूमिका निभाएँगे। संभावना है कि रिलायंस पावर की वजह से सोमवार को बाजार में सुधार हो सकता है। कुछ लोगों को रिलायंस पावर से काफी उम्मीदे हैं, जबकि कुछ लोग यह भी कह रहे हैं सोमवार को बाजार में कुछ भी हो सकता है।

निफ्टी चार्ट की बात करें तो जैसा कि पिछले दो-तीन दिनों से इसी कालम में कहा जा रहा है कि 5070 अंकों के स्तर निफ्टी के लिए मुश्किल है। सोमवार को हम देख सकते हैं कि निफ्टी अपने सामान्य स्तर पर खुले।

यदि निफ्टी 5240 अंकों के स्तर तक कायम रह पाया तो फिर हम इसमें 5280/5320 तक का स्तर देख सकते हैं। दूसरी तरफ यदि निफ्टी 4900 अंकों के स्तर से नीचे आया तो फिर इसमें 4730/4650 के स्तर तक क‍ी गिरावट देख सकते हैं। सोमवार का दिन शेयर बाजार के लिए महत्वपूर्ण है। इस दिन रिलायंस पावर का आईपीओ बाजार में फर्क पैदा कर सकता है।

शुक्रवार का बाजा र : शुक्रवार को मुंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स कल की अपेक्षा 62 अंक नीचे गिरकर बंद हुआ। पूरे दिन बाजार अपना रूप बदलता रहा और एक पेंडुलम की तरह नेगेटिव और पॉजिटिव एरिया में झूलता रहा।

मुद्रास्फीति की दर बढ़ने, वोकहार्ट हास्पिटल और एम्मार एमजीएफ के प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को समर्थन नहीं मिलने से इनके वापस लेने के समाचारों के बीच बैंकिंग, इंजीनियरिंग, धातु और रियलटी कंपनियों के शेयरों में बिकवाली का जोर रहने से देश के शेयर बाजार आज लगातार तीसरे दिन मंदी के दबाव में रहे। बम्बई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स 62 अंक और नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 12 अंक और नीचे आए।

कारोबारियों के अनुसार बाजार में निवेशकों में निराशा का माहौल है। वोकहार्ट हास्पिटल और एम्मार एमजीएफ के आईपीओ को समर्थन नहीं मिलने से, इन्हें वापस ले लिया गया है। उधर मुद्रास्फीति की दर बढ़ती हुई 26 जनवरी को समाप्त हुए सप्ताह में 0.20 प्रतिशत और बढ़कर पाँच माह के उच्च स्तर 4.11 प्रतिशत पर पहुँच गई।

मिडकैप और स्मॉलकैप में बिकवाली का जोर अधिक दिखा। इस वर्ग के सूचकांकों में क्रमश: 147.85 तथा 282.28 अंक की गिरावट रही। एनएसई का निफ्टी 12.90 अंक गिरकर 5120.35 अंक रह गया।

*यह लेखक की निजी राय है। किसी भी प्रकार की जोखिम की जवाबदारी वेबदुनिया की नहीं होगी।

Show comments

Reels पर तकरार, क्यों लोगों में बढ़ रहा है हर जगह वीडियो बनाने का बुखार?

क्या है 3F का संकट, ऐसा कहकर किस पर निशाना साधा विदेश मंत्री जयशंकर ने

कौन हैं स्‍वाति मालीवाल, कैसे आप पार्टी के लिए बनी मुसीबत, पिता पर लगाए थे यौन शौषण के आरोप?

रायबरेली में सोनिया गांधी की भावुक अपील, आपको अपना बेटा सौंप रही हूं

कांग्रेस, सपा सत्ता में आई तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएंगी

सचिन पायलट का बड़ा आरोप, बोले- भारत को विपक्ष मुक्त बनाना चाहती है BJP

Weather Update : राजस्थान-दिल्ली समेत कई राज्यों में प्रचंड गर्मी का अलर्ट, नजफगढ़ में पारा 47 के पार

ममता बनर्जी का दावा, 200 भी पार नहीं कर पाएगी BJP, सत्ता में आएगा विपक्षी गठबंधन

Prajwal Revanna Case : प्रज्वल रेवन्ना का VIDEO, डीके शिवकुमार का नाम और 100 करोड़ की डील, आखिर क्या है सच

शिवपुरी कलेक्टर कार्यालय में भीषण आग, कई विभागों के दस्तावेज जलकर खाक