दलाल स्ट्रीट पर रौनक

सेंसेक्स 180 अंक और निफ्टी 55 अंक ऊपर

Webdunia
गुरुवार, 8 जुलाई 2010 (19:23 IST)
FILE
वैश्विक स्तर पर शेयर बाजारों में चौतरफा तेजी के बीच संस्थागत निवेशकों की लिवाली से दलाल स्ट्रीट गुरुवार को बढ़त में रहा। इंफ्सोसिस और वित्तीय क्षेत्र की कंपनियों ने शेयर बाजारों को कल की गिरावट से उबरने में मदद की।

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 180.70 अंक बढ़कर 17651.73 अंक पर और नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 55.75 अंक चढ़कर 5296.85 अंक पर रहा। सीडी, रियल्टी, आईटी टेक, धातु और बैकिंग समूह की कंपनियों में लिवाली से बीएसई बढ़त बनाने में कामयाब रहा।

विश्लेषकों का कहना है कि वैश्विक स्तर पर अमरीकी अर्थव्यवस्था को लेकर चिंताओं के दूर होने से तेजी आई है। इस तेजी के साथ ही चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में देश की कंपनियों के बेहतर प्रदर्शन की संभावनाओं ने भी निवेशकों को बाजार में आकर्षित किया है।

बीएसई के सेंसेक्स ने 65.43 अंकों की बढ़त के साथ 17536.48 अंक पर कारोबार की शुरुआत की और यही इसका न्यनूतम स्तर भी रहा1 बाजार पर लिवाली का जोर बना रहा ओर उसने 17728.37 अंक के उच्चतम स्तर तक को छुआ। अंत में यह कल के 17471.05 अंक की तुलना में 180.70 अंक अर्थात 1.03 प्रतिशत चढ़कर 17651.73 अंक पर रहा।

एनएसई के निफ्टी ने मामूली बढत के साथ 5242 पर कारोबार की शुरुआत की और यही इसका भी न्यूनतम स्तर रहा। लिवाली के जोर उसने 5320.50 अंक के उच्चतम स्तर को छुआ। आखिर में यह कल के 5241.10 अंक की तुलना में 1.06 प्रतिशत अर्थात 55.75 अंक बढ़कर 5296.85 अंक पर रहा।

बीएसई का मिडकैप 0.88 फीसदी अर्थात 63.08 अंक बढ़कर 7252.21 अंक पर और स्मालकैप 0.64 प्रतिशत अर्थात 59.02 अंक उठकर 9235.68 अंक पर रहा। बीएसई में आज कुल 3024 कंपनियों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1757 बढ़त में जबकि 1163 गिरावट में रही और 104 में कोई बदलाव नहीं हुआ। (वार्ता)

Show comments

8 बार डाला वोट, वायरल वीडियो पर अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग से पूछा सवाल

कब तक पड़ेगी भीषण गर्मी, कितने दिन झेलनी होगी लू की तपिश, IMD ने दी जानकारी

अब CISF करेगी संसद की सुरक्षा, कल से संभालेगी कमान

PM मोदी बोले- सामाजिक और धार्मिक संगठनों को धमका रहीं ममता बनर्जी, TMC लांघ रही शालीनता की हदें

टूरिस्टों पर हमले से चिंता में कश्मीरी, पाकिस्तान को रास नहीं आ रही पर्यटकों की बाढ़

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलिकॉप्टर क्रैश, किसी के बचने की उम्मीद नहीं

इस शख्स ने 8 बार डाल दिया वोट, FIR दर्ज, पूरी पोलिंग टीम सस्पेंड

Weather Updates: गर्मी के तेवर हुए और भी तीखे, यूपी-बिहार से लेकर दिल्ली-NCR तक हाहाकार

Lok Sabha Election 2024 : 8 राज्यों की 49 सीटों पर वोटिंग आज, राहुल गांधी, राजनाथ सिंह और स्मृति ईरानी की किस्मत का होगा फैसला

10 लाख रिश्वत लेते पकड़ाया CBI निरीक्षक, नर्सिंग कॉलेज घोटाले की कर रहा था जांच