शेयर बाजार ने पकड़ी रफ्तार

सेंसेक्स 133 और निफ्टी 50 अंक ऊपर

Webdunia
गुरुवार, 12 अप्रैल 2012 (17:44 IST)
WD
औद्योगिक उत्पादन की धीमी पड़ती रफ्तार से आगे रिजर्व बैंक की ओर से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद लगाए शेयर बाजार ने गुरुवार को रफ्तार पकड़ी। फरवरी में औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर घटकर 4.1 प्रतिशत रह गई जबकि पिछले साल की इसी अवधि में यह 6.7 प्रतिशत रही थी।

वित्त मंत्री प्रणब मुखजी ने कहा कि औद्योगिक उत्पादन सूचकांक में आई इस गिरावट का असर रिजर्व बैंक की 17 अप्रैल को जारी होने वाली ऋण एवं मौद्रिक नीति पर देखने को मिलेगा। बाजार ने इससे ब्याज दरों में कटौती होने की उम्मीद लगाई।

धातु, बैकिंग, एफएमसीजी, ऑटो और सीजी वर्ग के शेयरों में हुई लिवाली के बीच बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) सेंसेक्स 133.22 अंक चढकर 117332.62 अंक पर पहुंचा। बीच कारोबार में यह 17395.15 अंक के ऊंचे और 17276.87 अंक के नीचे में भी रहा। पिछले दिवस यह 17199.40 अंक पर रहा था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी करीब 20 अंकों की तेजी के साथ शुरू होकर बीच सत्र में 5290.60 अंक के साथ ऊपर और 5246.75 अंक से नीचे में रहकर आखिर में पिछले कारोबारी दिवस के 5226.85 अंक की तुलना में 50 अंक ऊपर 5276.85 अंक पर रहा।

बीएसई का मिडकैप 53.56 अंक की तेजी लेकर 6383.95 अंक पर और स्मालकैप 68.19 अंक ऊपर 6842.25 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में बुधवार को कुल 2947 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इसमें से 1712 लाभ में और 1100 नुकसान में रहीं। शेष 135 में कोई बदलाव नहीं हुआ।

सेंसेक्स में धातु वर्ग की कंपनियों ने अच्छी कमाई की। जिंदल स्टील के शेयर 4.86 प्रतिशत ऊपर 510.20 रुपए प्रति शेयर रहे। स्टरलाइट ने 3.91 प्रतिशत की बढ़त के साथ 106.25 रुपए प्रति शेयर पर कारोबार किया। ऑटो वर्ग की मारूति के शेयर 39.80 रुपए ऊपर 1312.60 रुपए प्रति शेयर बिके।

इसके साथ ही हिंडाल्को 3.02, एसबीआई 2.95, हीरो मोटोकार्प 2.79, भेल 2.35, आईटीसी 2.16 आईसीआईसीआई बैंक 1.53, आरआईएल 1.36, टाटा स्टील 1.24, हिन्दुस्तान यूनि 1.13, टाटा मोटर्स 1.04, गेल इंडिया 1.03, टाटा पावर 0.88, एचडीएफ बैंक 0.79, एलएंडटी 0.72, एचडीएफ्सी 0.64, सिप्ला 0.48, बजाज आटो 0.39, कोल इंडिया 0.38, एयरटेल 0.28 और महिन्द्रा 0.02 प्रतिशत लाभ के साथ शामिल रहीं।

नुकसान में रहने वालों में इन्फोसिस 1.87, ओएनजीसी और विप्रो 1.27, डीएलएफ 1.09, टीसीएस 0.88, सन फार्मा 0.61 और एनटीपीसी 0.09 प्रतिशत घाटे में रहीं। (वार्ता)

Show comments

कन्याकुमारी में PM मोदी के ध्यान कार्यक्रम पर कांग्रेस को आपत्ति, चुनाव आयोग में लगाई गुहार

PM मोदी की टिप्पणी पर कांग्रेस ने किया कटाक्ष, महात्मा गांधी को किसी प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं

क्या दिल्ली में वाकई 52 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ तापमान? IMD ने बताई सचाई

लोकसभा चुनाव लड़ रहे राजनीतिक दलों में 104% की भारी वृद्धि, ADR रिपोर्ट से हुआ खुलासा

कितने तापमान पर होती है गर्मी से मौत? ज्यादा गर्मी में क्यों खराब होते हैं अंग?

Maharashtra: जल संकट का प्रभाव एलोरा की गुफाओं व अन्य स्मारकों पर, टैंकरों से कर रहे आपूर्ति

भारत-पाकिस्तान T20 वर्ल्ड कप मैच पर आतंकी हमले का साया, लोन वुल्फ अटैक की धमकी

Weather Updates: उत्तर भारत बना आग की भट्टी, दिल्ली में गर्मी ने तोड़ा 79 सालों का रिकॉर्ड

live : 8 राज्यों की 57 सीटों पर आज थमेगा चुनाव प्रचार का शोर, 1 जून को वोटिंग

भारत-पाकिस्तान रिश्तों के लिए ऐतिहासिक मौका था लाहौर समझौता