सेंसेक्स की तेजी पर ब्रेक, 395 अंक गिरा

Webdunia
शनिवार, 13 अक्टूबर 2007 (10:28 IST)
वित्तमंत्री पी. चिदम्बरम द्वारा स्टॉक मार्केट में अत्यधिक तेजी को लेकर चिंता व्यक्त किए जाने के बाद देश के शेयर बाजारों की पिछले तीन दिनों से जारी रिकॉर्ड तोड़ उड़ान पर शुक्रवार को ब्रेक लग गया।

भारी बिकवाली के दबाव से बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का संवेदी सूचकांक (सेंसेक्स) 395 अंक और नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी सूचकांक 97 अंक लुढ़क गया।

रिलायंस जैसी कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट का शेयर बाजारों को लुढकाने में बड़ा हाथ रहा। पूँजीगत सामान बनाने वाली और बैंकिंग कंपनियों के शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली रही। धातु को छोड़ अन्य सभी कंपनी वर्गों के शेयर सूचकांक नीचे आ गए।

बीएसई में कुल 2801 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1693 नुकसान में रहीं और 1052 ही मुनाफा कमा सकीं जबकि 56 के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ। सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में मात्र चार ही लाभ में रहीं।

एशिया के बाजारों में मंदी के समाचार मिलने से बिकवाली के दबाव में आकर सेंसेक्स कल के रिकॅर्ड 18814.07 अंक से नीचे 18794.63 अंक पर खुला और 18336 अंक के निम्नतम स्तर तक गिर गया।

ऊँचे में यह 18844.62 की रिकॉर्ड ऊँचाई तक गया। सत्र की समाप्ति पर यह 395.03 अंक यानी 2.10 प्रतिशत गिरकर 18419.04 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 95.60 अंक यानी 1.75 प्रतिशत नीचे आकर 5428.25 अंक पर टिका।

सेंसेक्स में 500 से अधिक अंकों का उतार-चढ़ाव रहा। मिडकैप और स्मालकैप दोनों में एक प्रतिशत से कम की गिरावट रही। रीयल एस्टेट कंपनियों का शेयर सूचकांक 3.29 प्रतिशत गिर गया। कैपिटल गुड्स कंपनियों के सूचकांक में 2.77 प्रतिशत की गिरावट आई और बैंकेक्स 2.72 प्रतिशत नीचे चला गया।

स्टेट बैंक के 1862.30 रुपए के शेयर में सबसे ज्यादा 4.23 प्रतिशत यानी 82.25 रुपए का नुकसान हुआ। एल एंड टी का शेयर 3.61 प्रतिशत यानी 125.90 रुपए टूटकर 3360.75 रुपए पर बंद हुआ।

टाटा मोटर्स के 3360.75 रुपए के शेयर में 3.41 प्रतिशत यानी 28.30 रुपए का घाटा हुआ। आईसीआईसीआई बैंक, भेल, सिप्ला और रिलायंस काम के शेयर में तीन तीन प्रतिशत से ज्यादा का नुकसान हुआ। बजाज ऑटो, भारती एयरटेल और रिलायंस का शेयर दो-दो प्रतिशत से अधिक नीचे गिरा।

रिलायंस का शेयर 2724 रुपए के उच्चतम स्तर तक जाने के बावजूद 2542 रुपए तक गिर गया। समाप्ति पर यह 2.39 प्रतिशत यानी 62.80 रुपए नीचे 2566.85 रुपए पर बंद हुआ।

सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में केवल रिलायंस एनर्जी, ओएनजीसी, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा और हिंडाल्को ही लाभ में रहीं। रिलायंस एनर्जी का शेयर 2.41 प्रतिशत यानी 38.45 रुपए ऊपर 1636.30 रुपए पर बंद हुआ। ओएनजीसी का शेयर 2.36 प्रतिशत 25.15 रुपए के फायदे के साथ 1091.60 रुपए का रहा। महिन्द्रा और हिंडाल्को के शेयर डेढ़-डेढ़ प्रतिशत से ऊपर चढ़े।

Show comments

Rajkot Gaming Zone Fire: HC की फटकार के बाद सरकार का एक्शन, राजकोट के कमिश्नर सहित 6 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर

क्यों INDIA गठबंधन बैठक में शामिल नहीं होंगी ममता बनर्जी, बताया कारण

Maruti Alto EV सस्ता और धमाकेदार मॉडल होने जा रहा है लॉन्च, जानिए क्या हो सकती है कीमत

Prajwal Revanna : सेक्स स्कैंडल में फंसे प्रज्वल रेवन्ना का पहला बयान, 31 मई को SIT के सामने आऊंगा

चक्रवाती तूफान रेमल का कहर, बंगाल में 15000 घर तबाह, 2 लोगों की मौत

Gaza: रफ़ाह में इसराइली हमले में बड़ी संख्या में लोग हताहत

रणजीत हत्याकांड में गुरमीत राम रहीम दोषमुक्त, 22 साल पुराने मामले में हाई कोर्ट ने दी बड़ी राहत

राहुल गांधी की मुश्किल बढ़ी, भाषण में किया था वीर सावरकर का अपमान

मिजोरम में दर्दनाक हादसा, पत्थर की खदान ढहने से 10 लोगों की मौत

पापुआ न्यू गिनी में भूस्खलन से 2000 की मौत, 8000 से ज्यादा फंसे, पीएम मोदी ने किया वादा