सेंसेक्स में 257 अंक का उछाल

Webdunia
शुक्रवार, 29 नवंबर 2013 (17:05 IST)
FILE
मुंबई। दूसरी तिमाही के जीडीपी आंकड़े बेहतर होने की उम्मीद पर विदेशी कोषों और खुदरा निवेशकों की लिवाली के बीच घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को एक प्रतिशत से ज्यादा की तेजी लेकर बंद हुए।

बाम्बे स्टाक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 257.02 अंक ऊपर 20791.93 अंक के स्तर पर और नेशनल स्टाक एक्सचेज (एनएसई) 84.25 अंक चढ़कर 6176.10 अंक के स्तर पर रहा। बीएसई के मिडकैप और स्मालकैप में क्रमश 0.83 और 0.84 प्रतिशत की तेजी रही।

बीएसई में बैंकिंग, पीएसयू, कैपिटल गुड्स, धातु, रियलटी और पावर वर्ग समेत बीएसई के सभी वर्ग मुनाफे में रहे। सरकार की ओर से आज जुलाई-सितंबर तिमाही के जीडीपी आंकड़े जारी किए जाएंगे। उम्मीद है कि इन आंकड़ों से अर्थव्यवस्था में कुछ सुधार के संकेत मिल सकते हैं। लिहाजा बाजार में निवेश धारणा मजबूत बनी रही।

बीएसई में कुल 2672 कंपनियों के शेयरों में कारेाबार हुआ जिसमें 1461 लाभ में और 1032 नुकसान में रहे बाकी 179 में कोई बदलाव नहीं हुआ। विदेशों में एशियाई बाजारों में गिरावट रही जबकि यूरोपीय बाजार सुधरे। घरेलू स्तर पर जीडीपी आंकड़ों की प्रतीक्षा कर रहे बाजार में माहौल खुशनुमा रहा।

बाजार ने स्थिर शुरुआत की। बीच सत्र में इनमें उतार-चढ़ाव देखा गया। मामूली बढ़त पर खुला सेंसेक्स बीच सत्र में 20819.77 अंक के ऊंचे और 20558.93 अंक के नीचे में रहकर आखिर में 1.25 प्रतिशत की बढ़त लेकर बंद हुआ।

निफ्टी की शुरुआत भी मजबूती पर हुई। बीच कारोबार में इसने 6182.50 अंक के उच्चतम और 6103.80 अंक के न्यूनतम स्तर को भी छुआ। आखिर में यह 1.38 प्रतिशत की तेजी पर बंद हुआ।

सेंसेक्स में सेसा स्टरलाइट, भेल, एसबीआई, आईसीआईसीआई, सिप्ला, ओएनजीसी, एल एंड टी, आईटीसी, गेल इंडिया, टाटा पावर, एचडीएफसी बैंक, रेड्डीज लैब, बजाज ऑटो, एचडीएफसी, इन्फोसिस, हिंडाल्को, टीसीएस, जिंदल स्टील, भारती एयरटेल, कोल इंडिया, मारुति सुजुकी, हिंडाल्को, आरआईएल, सन फार्मा और टाटा मोटर्स के शेयर 0.01 से 4.25 प्रतिशत तक चढ़े।

दूसरी तरफ महिन्द्रा, हीरो मोटोकार्प, विप्रो, एनटीपीसी और टाटा स्टील के शेयरों में 0.15 से 1.17 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज हुई। (वार्ता)

Show comments

Rajkot Gaming Zone Fire: HC की फटकार के बाद सरकार का एक्शन, राजकोट के कमिश्नर सहित 6 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर

क्यों INDIA गठबंधन बैठक में शामिल नहीं होंगी ममता बनर्जी, बताया कारण

Maruti Alto EV सस्ता और धमाकेदार मॉडल होने जा रहा है लॉन्च, जानिए क्या हो सकती है कीमत

Prajwal Revanna : सेक्स स्कैंडल में फंसे प्रज्वल रेवन्ना का पहला बयान, 31 मई को SIT के सामने आऊंगा

चक्रवाती तूफान रेमल का कहर, बंगाल में 15000 घर तबाह, 2 लोगों की मौत

इंडिगो के विमान में बम की खबर से हड़कंप, टेक ऑफ से पहले विमान खाली कराया

Rajkot Gaming Zone Fire : 3 आरोपियों को 14 दिन की हिरासत, जांच में नहीं कर रहे सहयोग

Weather Updates : देश में 17 स्थानों पर पारा 48 के पार, 3 दिन बाद इन इलाकों में मिल सकती है राहत

AAP सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी विभव कुमार को कोर्ट से झटका, जमानत याचिका खारिज

अखिलेश यादव के करीबी मेरठ के एसपी MLA रफीक अंसारी गिरफ्तार