सेंसेक्स में 395 अंक की उछाल

Webdunia
सोमवार, 26 नवंबर 2007 (19:11 IST)
अंतरराष्ट्रीय बाजारों के मजबूत रुझान ने बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स को सोमवार को 395 अंक की छलांग मारने में मदद की।

तीस शेयर आधारित बीएसई सेंसेक्स 394.67 अंक या 2.09 प्रतिशत की तेजी के साथ 19247.54 पर बंद हुआ। शुक्रवार को यह 18852.87 था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 123.10 अंक या 2.19 प्रतिशत की तेजी के साथ 5731.70 पर बंद हुआ। शुक्रवार को यह 5608.60 था।

सेंसेक्स पर अंतरराष्ट्रीय बाजार धारणा का असर देखने को मिला। शांगहाए कंपोजिट को छोड़कर हांगसेंग, निक्की, स्ट्रेट टाइम्स, कोप्सी और ताइवान सेंसेक्स में 1.66 से 4.65 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली। शांगहाए कंपोजिट में 1.46 प्रतिशत का नुकसान दर्ज हुआ। आज दोपहर यूरोपीय बाजार भी मजबूत नजर आ रहा था।

समझा जाता है कि आज विदेशी संस्थागत निवेशक लिवाल रहे। नवंबर में अब तक विदेशी संस्थागत निवेशक 4455 करोड़ रुपए बाजार से निकाल चुके हैं। धातु खंड के शेयरों में काफी गतिविधियाँ देखने को मिलीं। इसके परिणामस्वरूप धातु इंडेक्स 930.46 अंक या 5.61 प्रतिशत चढ़कर 17524.54 पर बंद हुआ।

भूषण स्टील के शेयर 46 प्रतिशत, जिंदल स्टील के 17 प्रतिशत, नाल्को के 14 प्रतिशत, महाराष्ट्र सीमलेस के सात प्रतिशत, जिंदल स्टेनलेस के छह प्रतिशत और सेल के शेयरों में पाँच प्रतिशत की तेजी देखने को मिली।

बाजार में 1820 शेयरों ने लाभ दर्ज किया, जबकि 986 शेयर नुकसान दर्शाते बंद हुए। कारोबार का आकार अपेक्षाकृत कम यानी 6035.19 करोड़ रुपए रहा। शुक्रवार को यह 6348.22 करोड़ रुपए था। आरपीएल के शेयर सबसे अधिक सक्रिय नजर आए। इसमें सर्वाधिक 516.80 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ। जिन्दल स्टील में 312.80 करोड़ रुपए, रिलायंस एनर्जी में 202.22 करोड़ रुपए, एमपी डिस्टिलरी में 176.85 करोड़ रुपए तथा जेपी हाइड्रो में 168.94 करोड़ रुपए का कारोबार दर्ज हुआ।

रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील, भारती एयरटेल, ग्रासिम, एचडीएफसी बैंक, हिन्द यूनीलीवर, एलएंडटी इन्फोसिस टेक, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, ओएनजीसी, रिलायंस कम्युनिकेशन्स, विप्रो, भेल, डीएलएफ लिमिटेड, एचडीएफसी, हिंडाल्को, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस एनर्जी, सत्यम कंप्यूटर, टीसीएल लिमिटेड, आईटीसी, एसीसी और बजाज ऑटो के शेयरों में लाभ देखा गया।

Show comments

Reels पर तकरार, क्यों लोगों में बढ़ रहा है हर जगह वीडियो बनाने का बुखार?

क्या है 3F का संकट, ऐसा कहकर किस पर निशाना साधा विदेश मंत्री जयशंकर ने

कौन हैं स्‍वाति मालीवाल, कैसे आप पार्टी के लिए बनी मुसीबत, पिता पर लगाए थे यौन शौषण के आरोप?

रायबरेली में सोनिया गांधी की भावुक अपील, आपको अपना बेटा सौंप रही हूं

कांग्रेस, सपा सत्ता में आई तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएंगी

पोते के यौन शोषण मामले को लेकर क्या बोले पूर्व PM देवेगौड़ा?

live : केजरीवाल के घर से बिभव कुमार गिरफ्तार, वकीलों के साथ पुलिस ने की धक्का मुक्की

आतिशी का दावा, स्वाति मालीवाल को कहीं चोट नहीं लगी, बिभव कुमार गिरफ्तार

लोकसभा चुनाव के बाद मोहन कैबिनेट का विस्तार!, खराब परफॉर्मेंस वाले मंत्रियों की छुट्टी तय, कांग्रेस से आए नेता बनेंगे मंत्री

थप्पड़ कांड के बाद वायरल हुआ कन्हैया कुमार का वीडियो, भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप