ओलिम्पिक स्टेडियम में बिखरेगी पूरे ब्रिटेन की प्राकृतिक छटा

Webdunia
मंगलवार, 12 जून 2012 (23:35 IST)
FC
हरियाली भरे खेत, जर्सी गाएं, तालाबों में तैरती बत्तख, घोड़ों के सहारे जोते गए खेत और एक क्रिकेट ग्राम, इन सबकी झलक दिखेगी 27 जुलाई को लंदन के ओलिम्पिक स्टेडियम में जहां खेलों के महाकुंभ के उद्घाटन समारोह में पूरे ब्रिटेन की प्राकृतिक छटा बिखेरने की तैयारी कर ली गई है।

स्लमडाग मिलिनेयर के ऑस्कर विजेता निर्देशक और 2012 लंदन ओलिम्पिक खेलों के कला निदेशक डैनी बायल ने बताया कि तीन घंटे के उद्घाटन समारोह की शुरुआत में वह शास्त्रीय ग्रामीण परिदृश्य का प्रतिबिंब खींचना चाहते हैं।

स्टेडियम के दोनों छोर पर 'माश पिट' बनाए जाएंगे, जहां खड़े होकर लोग इन दृश्यों का आनंद ले सकेंगे। एक छोर पर ग्लास्टोनबरी संगीत समारोह होगा, जो दक्षिण पश्चिमी इंग्लैंड के फार्म हाउस में आयोजित पॉप संगीत के कार्यक्रम की शक्ल में होगा, जबकि दूसरे छोर पर सालाना संगीत समारोह 'द लास्ट नाइट ऑफ द प्रोम्स' की झलक दिखेगी।

बायल ने संवाददाताओं से कहा यह एक वास्तविक झांकी होगी, जिसमें वास्तविक घास और जानवर होंगे। इस कलात्मक कृति पर हमें हमेशा गर्व होगा। आप एक निश्चित दर्शन के साथ किसी भी चीज की शुरुआत करते हैं। इससे आप सोचने पर मजबूर होते हैं कि आप मूल रूप से क्या थे और कहां से आपकी शुरुआत हुई है।

ऑस्कर विजेता ने बा र- बार कहा कि वह पूरे देश की आत्मा को अपनी कलाकृति में पिरोने में तो पूरी तरह कामयाब नहीं हो सके हैं लेकिन उन्हें उम्मीद है कि हर किसी को इससे कुछ न कुछ जरूर मिलेगा। उन्होंने कहा कि आज के शहरी जीवन की समस्याएं और बढ़ती शहरी जनसंख्या जैसे मुद्दों को भी उद्घाटन समारोह में प्रतिबिंबित किया जाएगा।

उन्होंने कहा ग्रामीण ब्रिटेन ही वास्तविक ब्रिटेन है। यह हमारे चारों राष्ट्रों को एकजुट करता है। यह दंतकथाओं जैसा भी है। मुझे लगता है कि यह ब्रिटेन के लिए वैसा ही है, जैसे मानवों के लिए मस्तिष्क। मेरा आदर्श वह है जो मेरे बचपन की यादों के रूप में मेरे दिमाग में जिंदा है। मुझे लगता है कि हममें से हर कोई किसी न किसी तरह इन चीजों से जुड़ा है।

इस प्राकृतिक झांकी में ब्रिटेन के चारों देशों के राष्ट्रीय प्रतीक फूल अंकित किए जाएंगे और ओलिम्पिक मार्चपास्ट कर रहे खिलाड़ी इसके चारों तरफ चक्कर लगाएंगे। बीच-बीच में नदियों और अन्य दृश्यों के जरिए झांकी में अंतराल पैदा किए जाएंगे और ध्वनि इनपुट के लिए मैदान के नीचे ध्वनिकर्मियों का दल सक्रिय रहेगा।

' आइजल्स ऑफ वंडर' नाम के इस उद्घाटन समारोह के सांस्कृतिक कार्यक्रम पर 270 लाख पाउंड खर्च आने का अनुमान है। इसकी कल्पना विलियम शेक्सपीयर के नाटक 'द टेम्पेस्ट' से ली गई है। कार्यक्रम के शुरुआती दृश्य को 'ग्रीन एंड प्लीजेंट' नाम दिया गया है।

माना जा रहा है कि दुनिया भर में एक अरब से ज्यादा लोग टीवी सेटों के माध्यम से इस समारोह का प्रसारण देखेंगे। समारोह स्थानीय समयानुसार रात्रि नौ बजे शुरु होकर मध्यरात्रि तक चलेगा। (वार्ता)

Show comments

हार्दिक पंड्या के लिए नहीं हो रही मुश्किलें खत्म, वर्ल्ड कप से पहले लगा एक मैच का Ban

Impact Player Rule ने आल राउंडर से ज्यादा किया गेंदबाजों को प्रभावित: शाहबाज अहमद

Paris Olympics से ठीक पहले ट्रॉयल्स से गुजरना पड़ सकता है इन पहलवानों को

ICC Tournament में भारत से खेलने के मामले में पाकिस्तान मानसिक रूप से पिछड़ जाता है: मिसबाह

Sunil Chhetri Retirement : भारतीय कप्तान ने किया संन्यास का ऐलान, गोल के मामले में Ronaldo और Messi के साथ टॉप पर

IPL Playoff में बैंगलुरू ने बनाई जगह, चेन्नई को नहीं छूने दिया 200 रनों का आंकड़ा

IPL Playoff के लिए बैंगलूरू को चेन्नई को 201 रनों तक रोकने की जरूरत

शीर्ष पर काबिज कोलकाता को हराकर दूसरा स्थान पक्का करना चाहेंगे राजस्थान

CSK vs RCB चेन्नई ने बैंगलूरू के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी (Video)

सुनील गावस्कर ने की रोहित शर्मा की तारीफ, कहा वर्ल्ड कप के लिए अच्छे संकेत